शादी एक ऐसा बंधन हैं, जिसमें दो लोग जन्म जन्मान्तर तक साथ रहने और नुश्किल दौर में एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने की कसमें खाते हैं. लेकिन कभी कभी कपल्स अपनी कसमें वादे भूल जाते हैं, और एक साथ रहना पसंद तक नहीं करते. ऐसा तब होता है जब उन दोनों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बैठ पाता. आपकी कुछ आदतें एक दूसरे को चोट पहुंचाती हैं. ऐसे में रिश्ता तभी सम्भला रह सकता है जब आप बुरी आदतों को छोड़ दें. हर शादी में कुछ सिद्धांत होते हैं. अगर हमने उन सिद्धांतों पर चलना शुरू कर दिया तो, हमारी शादी सफलता की ओर बढ़ेगी. आज का खास लेख इसी विषय पर आधारित है. आज हम आपको ऐसे सिद्धांतों के बारे में बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपनी शादी को दूसरों के लिए प्रेरणा बना पाएंगे. तो फिर चलिए शुरू करते हैं.
1. एक दूसरे को करें स्वीकार-
शादी को तभी सफल बनाया जा सकता है, जब आप अपने जीवन साथी को वैसे ही स्वीकार करें, जैसे वो हैं. उन्हें दिखावे के लिए कभी भी ना बदलने को कहें. अगर आप एक दूसरे को बदलेंगे तो आप दुखी ही रहेंगे.
2. विश्वास भी जरूरी-
किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर ही टीकी होती है. अगर रिश्ते में विश्वास नहीं होगा, तो वो रिश्ता टिक ही नहीं सकता. आप एक दूसरे पर विश्वास रखेंगे तो आपका ही आत्मविश्वास बढ़ेगा.
3. कमिटमेंट भी जरूरी-
शादी में पति-पत्नी एक दूसरे को कमिटमेंट देते हैं, और एक दूसरे को ये विश्वास दिलाते हैं कि वो हर परिस्थिति में एक दूजे का साथ देंगे. आप एक दूसरे के दोष को भुलाकर एक दूसरे को अपनाएं और अपनी डी हुई कसमों का सम्मान करते हुए हंसी ख़ुशी आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें- जानें कैसे बदलें पति की दूरी को नजदीकी में
4. अपनी इच्छाओं की करें चर्चा-
हर कपल्स शादी क बाद कई तरह के सपने देखते हैं. हालांकि सपने देखना जरूरी भी है. आप अपने जीवनसाथी के साथ अपनी आशाओं और भविष्य की जरूरतों के बारे में बात करें. अगर बड़ा सपना देख रहे हैं तो उसमें कोई शर्मिंदगी और डरने की जरूरत नहीं है. आप अपने पति या पत्नी के साथ इस बात की प्रार्थना करें की ईश्वर आपके सभी इच्छाओं और सपनों को पूरा करने में मदद करे.
5. एक दूसरे को करें प्रोत्साहित-
आप अपने जीवनसाथी के आगे बढ़ाने की सीढ़ी बनें. अगर वो आगे बढ़ना चाहते हैं, या कुछ करना करना चाहते हैं, तो उनको बांधिए नहीं. हमेशा उनका आत्मबल बढाइये. और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कीजिये. और उनके लक्ष्य तक पहुंचने में उनसे मदद करें.
6. रिश्ते में ना हो नाराजगी-
आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपने दिल में किसी भी तरह की कडवाहट या नाराजगी को ना पनपने दें. अगर किसी से कोई गलती भी होती है तो उन्हें माफ़ कर दीजिये. और ख़ुशी ख़ुशी उन्हें गले लगाइए.
7. एक दूसरे का जताएं आभार-
शादी के बाद आगे आप एक दूसरे के लिए कुछ करते हैं, तो उनका आभार जरुर व्यक्त करें. इससे जितनी ख़ुशी आपको होगी, उतनी ही ख़ुशी आपके पति या पत्नी को भी होगी. आप उनके लिए इमानदारी से हमेशा उनकी प्रशंसा भी करें.
8. विनम्रता भी जरूरी-
किसी भी रिश्ते में अभिमान होना उस रिश्ते को खत्म कर देता है. आगर आप एक दूसरे के प्रति विनम्र रहेंगे तो आप दोनों ही खुश रहेंगे. आप किसी बात को लेकर बार बार नाखुश ना रहें और ना ही सोचें. इससे जीवनसाथी को सम्मान भी मिलेगा.
9. इंटिमेसी पर भी ध्यान-
दो लोगों को एक बनाने के लिए समाज में शादी का नाम दिया गया है. आप अपने जीवन साथ के साथ मानसिक, शारीरिक और भावात्मक रूप से जुड़िये. आप बीजी शेड्यूल में से अपने पति या पत्नी को समय दें. उनको खुद से दूर ना होने दें.
10. ख़ुशी का भी हो ख्याल-
शादी में ख़ुशी और आनंद जरुर होना चाहिए. आप एक दूसरे की तारीफ करें लेकिन कुछ अलग अंदाज में. आप गाने के बोल की मदद ले सकते हैं. इससे आपको अपने रिश्ते को देखने का अलग ही नजरिया मिलेगा.
11. जरूरतों का रखें ख्याल-
शादी दो लोगों को एक बनाती है. ऐसे में एक दूसरों की जरूरत का भी ख्याल रखना जरूरी है. आप उनके प्रति हमेशा विचारशील रहें. आप हमेशा उनकी जरूरतों को खुद से आगे रखें.
12. प्यार के लिए-
रिश्ते में प्यार होना बेहद जरूरी होता है. ये हर चीज से काफी उपर होता है. इसका एहसास ही कुछ अलग होता है. शादी करने के लिए आपको बिना किसी शर्त के प्यार करने की जरूरत होती है. प्यार हर तरह की चीजों को मानता है. और सभी तरह की आशाओं को भी खत्म करता है. अगर रिश्ते में प्यार है तो रिश्ता कभी खराब हो ही नहीं सकता.
ये भी पढ़ें- फिर अकेले हैं कहीं…
13. मेच्योरिटी संभालेगी रिश्ता-
हर रिश्ते में मेच्योरिटी भी जरूरी होती है. अगर आप मानसिक तरीके से पूरी तरह विकसित हैं तो रिश्ते को संभालने में आसानी होती है. इसमें प्यार, ख़ुशी, धैर्य, विश्वास और सेल्फ कंट्रोल बना रहता है. जिससे वो एक दूसरे से जुड़े रहते हैं.
14. रिश्ते में पोषण भी जरूरी-
शादी के रिश्ते को सफल बनाने के लिए छोटी छोटी चीजें भी मायने रखती हैं. हर रोज के छोटे से छोटे फैसले भी रिश्ते में जान डाल देते हैं. अगर रिश्ते में पोषण नहीं रहेगा तो आपकी शादी भी ठंडी रहेगी.
15. बच्चों के लिए-
शादी के बाद बच्चे होना किसी वरदान से कम नहीं होता. साथ यही से अगली पीढ़ी की भी शुरुआत होती है. शादी को सफल बनाने के लिए बच्चे मां बाप के बिच जुड़ाव रखते हैं. जिससे रिश्ता भी हमेशा खिला-खिला रहता है.
16. प्रार्थना ही प्रेम की कुंजी-
जब शादी खत्म होने की कगार पर हो तो सिर्फ प्रार्थना ही एक ऐसा मात्र जरिया है जिसकी मदद से प्यार एक बार फिर खिल सकता है. एक दूसरे से प्रार्थना यानि की रिक्वेस्ट करने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे. इसी वजह से आपकी शादी हर हालात में ढलने के लिए तैयार रहेगी.
17. शांति भी जरूरी-
कभी-कभी लड़ाई झगड़े से घर का माहौल खराब होने के साथ साथ रिश्ता भी खराब होने लगता है. घर में शांति की भी जगह होनी चाहिए. एक दूसरे से बहस करने से बचें. अपने शब्दों में कडवाहट ना भरें. अगर आपका जीवनसाथी आपसे लड़ता भी ही तो आप उन्हें प्यार से जवाब दें. हर मुश्किल आसान हो जाएगी.
18. सम्मान सबसे जरूरी-
शादी में एक दूसरे का सम्मान करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. शोध के मुताबिक आप जितना अपने पार्टनर का ससमान करेंगे आपको भी उतना ही सम्मान मिलेगा. आप कई लोगों के बीच में उनकी तारीफ करेंगे तो वो खुद को सम्मानित भी महसूस करेंगे.
19. सेंस ऑफ ह्यूमर-
रिश्ते में अनोखा अंदाज भी शादी को खूबसूरत बना देता है. हंसी मजाक में कब जिंदगी कटने लगेगी आपको पता ही नहीं चलेगा. इससे रिश्ते में तनाव भी नहीं रहेगा ना ही लड़ाइयां होंगी.
20. खुद को करें साबित-
एक सफल विवाह के लिए विश्वास की जरूरत होती है. आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतिए. उनके भरोसे के लिए खुद को साबित करें.
21. अंडरस्टैंडिंग भी जरूरी-
आप अपने जीवनसाथी को समझें, उनकी जरूरतों को समझें. वो क्या चाहते हैं इसका भी ख्याल रखें. उनसे वैसा व्यवहार करने की कोशिश करें, जिअस वो चाहते हैं , जिसमें वो खुश रहें.
22. रिश्ते में रखें अच्छाई-
पति-पत्नी की रिश्ते में अच्छाई होना जरूरी है. इसका मतलब अगर हम कहें कि रिश्ते में पॉजिटिवनेस रहेगी तो खुशियां भी इर्द-गिर्द रहेंगी.
23. ज्ञान की भी होती है जरूरत-
शादी का रिश्ता कई तरह की परिस्थियों के बीच पनपता है. ऐसे में बुद्धि, ज्ञान की जरूरत होती है. अगर आप दोनों में से किसी में भी समझदारी कम है तो आप किसी की मदद ले सकते हैं.
24. उत्साह और रोमांच भी जरूरी-
शादी में कभी भी उत्साह और रोमांच की जरूरत होती है. आप एक दूसरे के प्रति हमेशा तैयार रहें. आप अपने पति या पत्नी से अपने रिश्ते के बीच के प्यार को साझा करें. इससे शादी हमेशा खुबसूरत बनी रहेगी.
25. ना करें फालतू की मांग-
अगर आप खुशहाल शादीशुदा जिंदगी चाहते हैं तो एक दूसरे से नाजायज मांग कभी ना करें. आप गैर जरूरतमंद चीजों चीजों के साथ समझौता करना सीखें. इससे आपकी शादी खुशहाल रहेगी और लंबी चलेगी.
ये भी पढ़ें- तो समझिये वही आप का सोलमेट है
26. ना खोएं उर्जा की गति-
शादी की गाड़ी की रफ्तार आपकी ऊर्जा पर निर्भर करती है. आप अपनी गति खोये बिना ही अपनी उर्जा अपनी शादी में निवेशा करें. इससे शादीशुदा जिंदगी कभी भी बोरिंग नहीं लगेगी.
पति हो या पत्नी, दोनों का ही शादी में बराबर से योगदान देना बेहद जरूरी है. इससे शादी कभी भी मुश्किल में नहीं आएगी. अगर आप भी शादीशुदा हैं या आपकी शादी होने वाली है तो आप हमारे बताए हुए टिप्स को जरुर ध्यान में रखें. ये सुझाव महिला और पुरुष दोनों के लिए है. खुशहाल शादी के लिए आदतों में परिवर्तन बेहद जरूरी है. जिससे रिश्ता हमेशा महकता रहेगा.