मैं रोज मसकारा लगाती हूं, इसके यूज से मेरी पलकें टूट रही हैं तो मैं क्या करूं?

सवाल

मुझे मसकारा लगाना पसंद है. इसलिए मैं रोज मसकारा लगाती हूं. लेकिन 1 साल पहले मैं ने एक मसकारा खरीदा था जिसे लगाने से मुझे लग रहा है मेरी पलकें काफी टूट रही हैं. सम झ नहीं आ रहा क्या करूं?

जवाब

आमतौर पर एक मसकारा की लाइफ केवल 3 से 6 महीने की होती है. अगर मसकारा बहुत पुराना हो जाए तो उसे तुरंत बदलना चाहिए. इस के कारण न केवल आप की पलकें ड्राई हो सकती हैं बल्कि इस में बैक्टीरिया भी पैदा हो सकते हैं जो आप की पलकों और आंखों दोनों के लिए नुकसानदायक हैं. अगर आप रात को पलकों से मसकारा निकाले बिना सो जाती हैं तो वह भी पलकें टूटने का एक कारण हो सकता है. इसलिए रात को सोने से पहले अपना मेकअप जरूर रिमूव करें. ऐसा भी देखा गया है कि थायराइड ग्लैंड के असंतुलित होने से भी पलकों का  झड़ना देखा गया है. हाइपरथायराइडिज्म और हाइपोथायराइडिज्म दोनों मामलों में पलकें  झड़ने लगती हैं. थायराइड का इलाज कराने के बाद दोबारा पलकें आना शुरू हो जाती हैं. अत: आप इस के लिए अपने डाक्टर से भी कंसल्ट कर सकती हैं.

 -समस्याओं के समाधान

ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभाई-8रानी  झांसी मार्गनई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

 

Summer Special: आंखों के साथ फेस मेकअप में भी काम आता है आइलाइनर

आइलाइनर आपके मेकअप का एक बड़ा ही अहम हिस्सा होता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आइलाइनर का इस्तमाल आप आंखों को सजाने के अलावा अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं. जी हां, आप अपने आइलाइनर को आंखों को शेप देने के लिये तो प्रयोग कर ही सकती हैं, साथ में बिंदी, मस्‍कारा आदि के तौर पर भी प्रयोग कर सकती हैं. आइये जानते हैं इसके बारें में.

1 हल्‍की आइब्रो को डार्क करें

अगर आपकी आइब्रो बहुत ही पलती है, तो आप उसे गहरा बनाने के लिये आइलाइनर का प्रयोग करें. इसके लिये आप पेन्‍सिल आइलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं. लेकिन इसको हद से ज्‍यादा डार्क ना करें वरना आपकी आइब्रो आपके बालों से ज्‍यादा गहरे लगने लगेंगे.

2 सफेद बाल को करें काला

जिस तरह आप अपनी आइब्रो को काला करने के लिये आइलाइनर का प्रयोग करेंगी, ठीक उसी तरह से आप सफेद हो चुके एकआद बाल को काला कर सकती हैं. इस काम को करने के लिये गीली आइलाइनर का ही प्रयोग करें, इससे आपका काम जल्‍दी होगा.

3 झट से बिन्‍दी लगाएं

कई भारतीय महिलाएं रोजाना आइलाइनर को बिन्‍दी या टीका बना कर लगाती हैं. यह बहुत ही सरल कार्य होता है क्‍योंकि आइलाइनर में बहुत ही पतला ब्रश आता है. इस प्रकार की बिन्‍दी, स्‍टीकर वाली बिन्‍दियों से कही बेहतर होती हैं. अगर आपको रंग-बिरंगे आइलाइनर का शौक है तो आप अपने कपड़े के रंग के मुताबिक बिन्‍दियां लगा सकती हैं.

4 लगाएं मस्‍कारा

वो मंजर याद कीजिये जब शीशी में पूरा पस्‍कारा सूख जाता है और आप उसे यूज नहीं कर पाती. अगर ऐसा हुआ है तो आप अपनी गीली आइलाइनर को मस्‍कारे के रूप में प्रयोग कर के अपनी आंखो को नया लुक दे सकती हैं.

5 ब्‍यूटी स्‍पाट बनाएं

चेहरे पर एक छोटा सा तिल कितना खूबसूरत लगता है. अगर आप चाहें तो अपने होठो के नीचे या ठुड्डी पर एक छोटा सा टीका रख सकती हैं. लेकिन यह काम बहुत ही ध्‍यान से करें, ऐसा ना हो कि आइलाइनर फैल जाए.

मसकारा की प्रौब्लम के लिए सुझाव दें?

सवाल-

मैं जब भी मसकारा लगाती हूं मेरी आंखों से पानी आने लगता है. मु झे क्या करना चाहिए?

जवाब-

मु झे लगता है कि इस के 2 कारण हो सकते हैं. एक तो हो सकता है जो मसकारा आप इस्तेमाल कर रही हों उस के अंदर कोई ऐसा कैमिकल हो जो आप को सूट नहीं कर रहा और दूसरा कारण हो सकता है कि आप को मसकारा लगाना सही से नहीं आता.

मसकारा का ब्रश आप को चुभने लगता है, इसलिए आप की आंखों से पानी आने लगता है. जब मसकारा लगाने लगें तो ऊपर देखें और ब्रश को आंखों के एकदम पास न लाएं. नीचे वाली पलकों पर मसकारा लगाते वक्त सामने की तरफ देखें और ब्रश को आंखों के साथ न लगने दें. वैसे आजकल मसकारा का एक बहुत अच्छा अल्टरनेटिव आ गया है आईलैश ऐक्सटैंशन.

आप एक बार आईलैश ऐक्सटैंशन करा लें तो वह 20 दिन तक बना रहता है. इस में 1-1 लेश को आप की लैशेज के साथ जोड़ा जाता है न कि स्किन पर. इसलिए इस से कोई परेशानी नहीं होती. फिर 20 दिन के बाद 1-1 कर के लैशेज गिरने लगती हैं. यह आप की लैशेज नहीं होतीं बल्कि लगाई हुई लैशेज होती हैं क्योंकि लगाते वक्त जो ग्लू इस्तेमाल होता है वह धीरेधीरे कर के ढीला पड़ने लगता है. इसलिए जब भी आईलैश ऐक्सटैंशन लगवाएं तो पैकेज ले लें ताकि इस दौरान जो लैशेज गिरें उन्हें बीचबीच में फिल करवाती रहें.

ये भी पढ़ें- 

आईलाइनर और आईशैडो ही नहीं, मार्केट में यलो से ले कर ब्लू, पिंक से ले कर ग्रीन शेड के मसकारों के कलैक्शन में कोई कमी नहीं है. ऐसे में अगर आप भी नियमित ब्लैक और ट्रांसपैरेंट शेड का मसकारा लगा कर ऊब चुकी हैं, तो एक बार कलरफुल मसकारा जरूर ट्राई करें. मसकारा के कलरफुल शेड्स आंखों को बिग और ब्राइट लुक देते हैं. ब्लैक मसकारे के मुकाबले ये काफी आकर्षक भी नजर आते हैं, बशर्ते इन का चुनाव करते वक्त अपनी स्किनटोन के साथसाथ आंखों के रंग का भी खास खयाल रखा जाए.

टौप 5 कलरफुल मसकारा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

लिपस्टिक के साथ मस्कारा पर जोर

प्रीति सेठ ( कॉस्मेटोलॉजिस्ट)

आजकल की जिंदगी में लुक्‍स का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है फिर चाहे ऑफिस हो, कॉलेज हो या आप एक हाउस वाइफ ही क्यों न हों. सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. चेहरे की चमक बढ़ाने और निखार लाने के लिए मेकअप की सहायता लेना कोई बुरी बात नहीं है. परफेक्ट मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए. मेकअप करते समय लिप मेकअप के साथ ही आई मेकअप पर ज्यादा जोर देना चाहिए. चलिए जानते हैं आई मेकअप करने के तरीके और कुछ बेसिक टिप्स के बारे में;

अपने स्किन टोन के मुताबिक ही शेड्स का चुनाव और मेकअप करें. अगर आप का स्किन टोन साफ है तो थोड़ा डार्क आई मेकअप कर सकती हैं. अगर स्किन टोन मीडियम और डार्क है तो लाइट आई मेकअप करें.

कुछ लोगों की आंखे थोड़ी छोटी और अंदर की ओर आंखे धंसी हुई लगती हैं, उन्हें ज्यादा आई शैडो और लाइनर नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में हल्का आई मेकअप करें.

हैवी ड्रेस के साथ लाइट मेकअप अच्छा लगता है. अगर आप की ड्रेस लाइट कलर की है तो बोल्ड लुक के लिए आप डार्क शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आप जैसे स्किन टोन के हिसाब से लिप शेड्स चुनती हैं उसी तरह आई मेकअप भी चुनें.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: टैटू से ऐसे पाएं छुटकारा

आई शेप के हिसाब से मेकअप –

स्मोकी आइज़ देख कर आप भी इसे आज़माने के बारे में सोचती होंगी. पर जरूरी नहीं है कि यह सभी पर अच्छा लगे. हमारे कहने का मतलब यह है कि कोई भी लुक या आई मेकअप ट्रेंड अपनाने से पहले आप को अपनी आंखों का नैचुरल आईशेप पता होना चाहिए. अगर आप को यह पता होगा तो आप सही तरीके से आईशैडो व आईलाइनर लगा पाएंगी. यह आप की आंखों की खूबसूरती को और निखार देगा.

वाइड सेट आइज़

जब आंखों के इनर कॉर्नर नाक के ब्रिज से काफी दूरी पर होते हैं यानि आंखें एकदूसरे से सामान्य से ज़्यादा दूरी पर होती हैं तब उन्हें वाइड सेट आइज़ कहा जाता है. अधिकतर मॉडल्स की आई शेप यही होती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस सुंदर आईशेप की मालकिन हैं.

कंसीलर से करें शुरुआत

आई मेकअप की शुरुआत कंसीलर से होनी चाहिए. आंखों के नीचे काले घेरे या किसी और तरह का कोई स्पॉट हो तो उसे कवर करने के लिए आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें. कंसीलर को अच्छी तरह से आंखों के नीचे लगाएं और फिर उसके नीचे फेस पाउडर या कॉम्पैक का प्रयोग करें.

आईशैडो और आईलाइनर पहले लगाएं

आम तौर पर हम पहले काजल लगाते हैं लेकिन सही तरीका है कि पहले आईशैडो या आईलाइनर लगाएं. पार्टी या मौके के अनुसार आईलाइनर का बेस तैयार करें. यह डबल डॉट हो सकता है, प्लेन या पॉइंटेड किसी भी स्टाइल का हो सकता है. अगर फॉल्स आईलैशेज लगाना है तो पहले वह लगाएं फिर आई लाइनर लगाएं.

आइब्रो पेंसिल

आई मेकअप की शरुआत आइब्रो को हाइलाइट करने से करें. इस के लिए आप आइब्रो पेंसिल की सहायता से अपनी आइब्रो को शेप दें. आइब्रो को मोटी या पतली अपने चेहरे की शेप को ध्यान में रखते हुए करें. याद रखें आइब्रो पेन्सिल के ज्यादा इस्तेमाल से आइब्रोज बहुत भारी लगने लगेंगी.

दो बार लगाएं मस्कारा

मस्कारा दो बार लगाएं क्योंकि पहली बार में अक्सर शुरुआत की कुछ पलकें छूट जाती हैं. मस्कारे को केवल ऊपर ही नहीं बल्कि नीचे की आईलैशज पर भी लगाएं. मस्कारे का पहला कोट बाहर की तरफ से पलकों पर लगाएं और दूसरा अंदर से बाहर की तरफ.

आई मेकअप में मस्कारा अहम होता है. अगर आई मेकअप करते समय आप सही तरह से मस्कारा नहीं लगाती हैं तो आप का पूरा लुक बिगड़ जायेगा. जैसे आईलाइनर लगाना एक कला है वैसे ही मस्कारा लगाना भी कला है. कई बार देखा जाता है कि मस्कारा फैल जाता है. इस से आप के चेहरे का बाकी मेकअप भी खराब होता है. अब एक बार मस्कारा फैल जाये तो बड़ी कोफ़्त होती है. फिर से पूरा मेकअप ठीक करना पड़ता है. इसलिए मस्कारा लगाते समय विशेष सावधानी रखें. यह बात याद रखें की मस्कारा लगाने से पहले आईलेशेज़ को कर्ल कर लें. यदि आप सीधी आईलेशेज़ पर मस्कारा लगाती हैं तो आप को एक अच्छा लुक नहीं मिलता. इसलिए अपनी आईलेशेज़ को कर्ल कर के उस पर मस्कारा लगाइए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो या तो आई लेशेज़ टूट जाती हैं या चिपक जाती हैं. आई मेकअप में इस का ध्यान ज़रूर रखें.

काजल का कोट लगा कर पूरा करें आई मेकअप

जब सारा मेकअप हो जाए तो काजल के कोट के साथ आई मेकअप पूरा करें. काजल का पहला कोट लगाने के बाद कॉटन से अगर कहीं काजल बह रहा हो तो साफ कर लें और फिर दूसरा कोट लगाएं. काजल के दोनों कोट पूरे हो जाएं तो आंखों के नीचे के हिस्से पर बहुत कम मात्रा में हल्का सा शिमर ले कर ब्रश से एक कोट लगाएं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं 2021 के हेयरस्टाइल ट्रैंड

आई मेकअप के टिप्स

आईशेप को ऐसे मेकअप की ज़रूरत है जो आंखों की दूरी को कम दिखाए. इस के लिए आंखों के इनर कॉर्नर पर गहरे यानी डार्क रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करें और आउटर कॉर्नर पर हल्के रंग का इस्तेमाल करें. इनर कॉर्नर में डार्क रंग से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर तक आतेआते हल्के रंग के शेड में ब्लेन्ड कर सकती हैं.

ब्लैक या गहरे रंग के लाइनर को टियर डक्ट के जितना नजदीक लगाएंगी उतना बेहतर है. यही तरीका मस्कारा लगाते समय भी अपनाएं. आंखों के बीच से ले कर इनर कॉर्नर तक मस्कारा के कोट को अच्छी तरह से हर एक लैश पर लगाएं.

इस आई शेप वालों को लाइनर के विंग को बहुत लंबा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस से आंखें ज्यादा दूरी पर नज़र आएंगी जो नॉर्मल नहीं लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें