सर्दियों में अधिकतर लोगों की समस्या होती है उन की रूखी त्वचा. इस मौसम में रूखी त्वचा को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है. कितना भी मौइश्चराइजर या क्रीम लगा लो, थोड़े समय बाद चेहरा शुष्क पड़ ही जाता है.
कई बार रूखी त्वचा की वजह से चेहरे पर ड्राई पैचेस होने लगते हैं जो अलग से ही चेहरे पर दिखने लगते हैं. ड्राई स्किन की वजह से मेकअप भी जल्दी सैट नहीं होता और चेहरे की खूबसूरती ढल जाती है.
रूखी त्वचा को ठीक करने के लिए महिलाएं तरहतरह के फेसमास्क का इस्तेमाल करती हैं, जिन का असर कुछ दिनों तक ही रहता है. लेकिन कुछ ऐसे नैचुरल फेसमास्क हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. इन फेसमास्क की मदद से त्वचा में लंबे समय तक नमी बनी रहती है.
एलोवेरा फेसमास्क
एलोवेरा में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो शरीर और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं. इस में पाए जाने वाले एंटीऔक्सीडैंट से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे में नमी आती है और जरूरी पोषण भी मिलता है.
एलोवेरा का फेसमास्क बनाने के लिए एलोवेरा जैल निकाल लें. इस में खीरे का जूस मिला लें. इस मास्क को आप फेस वाश करने के बाद चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इस से चेहरे का रूखापन तो दूर होगा ही, चेहरे पर ग्लो भी नजर आने लगेगा.
ये भी पढ़ें- टीनऐजर्स एंड वैक्सिंग
एवोकाडो फेसमास्क
फलों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. फलों से सेहत तो अच्छी रहती ही है, चेहरे पर चमक भी बनी रहती है. एवोकाडो पोषक तत्त्वों से युक्त होता है जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में फायदेमंद होता है.
यह ड्राई और डैमेज स्किन को हटा कर त्वचा को कोमल बनाता है. एवोकाडो फेसमास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मैश किए हुए एवोकाडो लें. उस में एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिला लें. चेहरा क्लीन करने के बाद इस मास्क को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
स्ट्राबैरी फेसमास्क
स्ट्राबैरी से स्किन मुलायम ही नहीं बल्कि ग्लोइंग भी नजर आती है. इस में मौजूद विटामिन सी त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद करता है. इस के इस्तेमाल से स्किन में जमे डैड सैल्स भी निकल जाते हैं. स्ट्राबैरी फेसमास्क के लिए 2-3 बड़े स्ट्राबैरी को मैश करें, फिर इस में शहद और एक चम्मच ओटमील मिलाएं.
इस का पेस्ट बना लें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. इस के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. इस मास्क को आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं.
पपीता फेसमास्क
पतीता सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए ही बेहतरीन माना जाता है. पपीते में पोटैशियम होता है जो त्वचा को हाईड्रेट और खूबसूरत बना कर रखता है. यह त्वचा में मौजूद डैड सैल्स, दागधब्बों को साफ करने में भी मदद करता है.
ये भी पढ़ें- न लगाएं उंगलियों से लिप बाम
केला और चंदन फेसमास्क
बनाना फेसमास्क ड्राई स्किन को नमी पहुंचा कर उसे चमकदार बनाने में मदद करता है. इस से त्वचा का रूखापन तो खत्म होता ही है, झुर्रियों जैसी समस्या भी खत्म होने लगती है. यह स्किन को टाइट रखने में भी मदद करता है.
बनाना फेसमास्क बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें. उसे अच्छे से मैश करें. अब उस में एक चम्मच शहद, एक चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिला दें. अब इस मास्क को त्वचा पर लगाएं. जब यह अच्छे से सूख जाए तब गुनगुने पानी से धो लें.