सावधान ! सावधानी से करें मास्क का चुनाव

“दो गज दूरी….मास्क है जरूरी” चूंकि इस वक्त कोरोना अपने चरम पर है तो मास्क की अहमियत कितनी है ये तो सभी जानते हैं और दुनिया भर में मास्क की बिक्री भी बहुत तेजी के साथ हो रही है. इस वक्त मास्क की मांग सबसे ज्यादा है. मास्क ना लगाना तो आज के कोरोना काल में एक गुनाह सा लगता है. सड़को पर अगर आप बिना मास्क के हैं तो आपका चालान तक कट जाता है. किसी भी पब्लिक प्लेस या घर से बाहर अगर आप पार्क में टहलने तक भी जाते हैं तो मास्क बहुत जरूरी है लेकिन कौन सा मास्क आप इस्तेमाल कर रहे हैं ये बहुत मायने रखता है…..आजकल हर दुकान पर लोग मास्क बेचते नजर आ रहे हैं.लेकिन सुरक्षा की टृष्टि से कौन सा मास्क आपके लिए जरूरी है ये जानना बहुत जरूरी है.

मास्क कई तरीके के होते हैं जैसे सर्जिकल मास्क N95 मास्क, किसी अन्य फेब्रिक या कपड़े से बने मास्क.

1. पहला है सर्जिकल मास्क….जो use and through होता है….यानि की सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जाता है और जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर हेल्थ केयर वर्कर्स करते हैं.

2. दूसरा मास्क होता है N95 इसका इस्तेमाल भी हेल्थ केयर वर्कर्स ही करते हैं.

ये भी पढ़ें- Success कोई मशीनी फार्मूला नहीं

3. तीसरा है कपड़े से बना हुआ मास्क जो नार्मली आम लोग करते हैं.इस मास्क को धुल कर दुबारा से इस्तेमाल किया जाता है.आम पब्लिक इस मास्क को इसलिए भी इस्तेमाल करती है क्योंकि वो रोज-रोज मास्क नहीं खरीद सकते हैं.

4. हायब्रिड मास्क और टू- लेयर कॉटन मास्क – ये मास्क आम पब्लिक के लिए होता है.मुख्य तौर पर भीड़- भाड़ वाले इलाके में इसको पहना जाता है.

5. कॉटन टी- शर्ट के मास्क, सिल्क के कपड़े से बना मास्क और सामान्य सूती मास्क का इस्तेमाल खुली जगहों के लिए होता है.

6. वॉल्व वाले मास्क..इस मास्क का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. एक रिर्पोट के मुताबिक ये मास्क आपको इंफेक्शन से सुरक्षित नहीं रख पाएंगे.

जानिए कौन सा मास्क ज्यादा इफेक्टिव है ?

एक रिर्पोट के मुताबिक N95 रेटिंग वाले मास्क कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बेहतर मास्क माना जाता है। यह हवा में मौजूद 99% प्रतिशत कणों को रोकने में सक्षम है इसलिए इसका नाम N95 पड़ा है. यह आसानी से मुंह और नाक पर फिट हो जाता है और बाहर की गंदगी को भी नाक या मुंह में जाने से रोकता है। जिस मास्क को आम पब्लिक इस्तेमाल कर रही है यानि कि तीन लेयर वाला फैब्रिक मास्क भी इंफेक्शन से आपको बचाएगा किसी भी तरह की गंदगी या वायरस के कण को आपके बॉडी में जाने से करीब 94% तक रोकता है.इतना ही नहीं आप डबल मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.ये भी काफी इफेक्टिव होता है.

ये भी पढ़ें-8 टिप्स: ऐसे करें मिक्सर की देखभाल

WHO( वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ) के मुताबिक-

कोई भी मास्क पहनने से पहले अपने हाथ को सैनिटाइज करें.
मास्क पहनने और निकालने के बाद अपने हांथों को अच्छी तरह से धोएं.
ये ध्यान रखें कि मास्क से आपकी नाक, मुंह और चिन को पूरी तरह ढका हुआ हो.
जब आप मास्क को उतारे तो उसे एक साफ प्लास्टिक के बैग में जमा करें फिर डस्बिन में डालें.
कपड़े के मास्क को हर दूसरे दिन धोएं और फिर इस्तेमाल करें.
मेडिकल मास्क को ट्रैश बिन में डालें.
वॉल्व वाले मास्क कभी भी इस्तेमाल न करें.
ढीला मास्क ना पहने और मास्क को उतार कर किसी से बात ना करें

तो इस हिसाब से अब आप अपने मास्क का चुनाव आसानी से कर सकते हैं और सावधान रहने की जरूरत फिर भी है.

मास्क पहनना है जरूरी

पिछले कुछ महीने अनिश्चित रहें बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में हमने और आपने नहीं सोचा था. खैर अब हम सभी चीजों को सामान्या करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं तो हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखऩा होगा.

आपको हमेशा मास्क पहनना होगा. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना न भूलें. अगर आप अपने घर से बाहर अपनी लॉबी में भी पार्सल लेने जा रहे हैं तो बिना मास्क के न जाएं.

ये भी पढ़ें- अंडर एज ड्राइविंग को करें ना

याद रखिए मास्क पहनना केवल बाहरी चीज नहीं हैं यदि आपके घर पर बाहरी लोग आते हैं तो उनसे भी एक सुरक्षित दूरी बनाएं रखें. साथ ही मास्क भी लगाएं रखें. इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके साथ वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे.

क्या मुझे हर दिन होममेड मास्क को धोने के साथ ही सेनिटाइज भी करना होगा?

सवाल-

मैं घर पर कपड़े से तैयार किए गए मास्क का उपयोग कर रही हूं. क्या मुझे हर दिन उस मास्क को धोने के साथ ही सेनिटाइज भी करना होगा?

जवाब

जी हां पसीना, डस्ट और औयल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए आप को मास्क को धोने के साथ ही सैनिटाइज भी करना होगा. आप घर में बना मास्क यूज कर रही हैं तो उसे बनाने के साथ यह सुनिश्चित करें कि मास्क बनाने से पहले कपड़े को कम से कम 5 मिनट तक खौलते पानी में उबाला जाए और फिर अच्छी तरह सुखाया जाए. आप का मास्क चेहरे पर पूरी तरह फिट हो और इस में साइड से कोई खुली जगह न हो. आप अपना मास्क किसी से भी साझा न करें. परिवार में हर सदस्य के पास अपना मास्क होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

वायरसों से बेसिक बचाव के लिए मास्क पहना यानी नाक-मुंह ढका जाता है. मौजूदा घातक नोवल कोरोना वायरस के बहुत तेजी से फैलाव को देखते हुए विश्व संस्था डब्लूएचओ ने इस के इस्तेमाल पर काफी अधिक जोर दिया है. कुछ देशों ने तो इस के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है. हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मास्क पहनना लाजिमी करार दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पहले से ही इसे जरूरी घोषित कर रखा है.

दरअसल, कोरोना से बचाव सिर्फ आज या कल ही नहीं, बल्कि आने वाले लंबे समय तक करना होगा, क्योंकि इस की दवा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. इस वायरस के नाक या मुंह के रास्ते शरीर के अंदर जाने से रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल किया जाता है.

1. संक्रमित होने से बचाता है मास्क :

कनाडा में मैकमास्टर विश्वविद्यालय ने अपने शोध कहा है कि आम कपड़े से बने मास्क नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी हैं. विशेषरूप से ऐसे मास्क जो सूती कपड़े के बने हों.

तेजी से फैलने वाले इस वायरस दे उभरी कोविड-19 की बीमारी, जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है, के दौरान लोगों द्वारा पहने जा रहे मास्क को ले कर किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि कपड़े के मास्क इस वायरस के प्रसार को रोकने में प्रभावी हो सकते हैं. सूती कपड़ों का मास्क 99 फीसदी वायरल कणों रोकता है. इसी तरह स्वास्थ्य संबंधित प्रसिद्ध पत्रिका द लैंसेट ने 16 देशों की 172 शोध रिपोर्टों का विश्लेषण किया है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- मास्क के इस्तेमाल में जरा सी गलती से हो सकते हैं वायरस के शिकार

2.89 लाख रुपये का गोल्डन कोरोना मास्क, आप भी चौंक जाएंगे

बाजार में कई तरह के मास्क आ रहे हैं. डिजाइनर मास्क, सर्जिकल मास्क, कपड़ों के साथ मैचिंग वाले मास्क, बहुत से मास्क, लेकिन इन महाशय ने तो गोल्डन मास्क ही बनवा लिया जो कि 24 कैरेट के शुद्ध सोने से बना है.

जी हां कोरोना काल में मास्क तो अब लोगों की दिनचर्या और आदत में शुमार हो गया है इतना ही नहीं खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग बाहर बिना मास्क के निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं. मास्क के दाम कहीं 10 रूपये हैं तो कहीं ज्यादा अच्छी क्वालिटी का लेने पर 100 रूपये या 150 रुपये तक के मास्क आ रहे हैं. लेकिन अब आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि भला कोई इतना भी अमीर है कि सोने का मास्क पहन रहा है.लेकिन ऐसा ही हुआ है एक इंसान के साथ उसने अपने आपको कोरोना से बचाने के लिए प्योर सोने का मास्क बनवाया है. उस व्यक्ति ने शायद यही सोच कर सोने का मास्क बनवाया कि अब तो कोरोना जाने से रहा क्योंकि लोगों ने इसके साथ ही जीना सीख लिया है जिसके साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल लोग अब हमेशा करेंगे तो क्यों न गोल्डन मास्क बनवाया जाए.बाजार में कई तरह के मास्क आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोनाकाल में अनुभव और बदलाव

डिजाइनर मास्क, सर्जिकल मास्क, कपड़ों के साथ मैचिंग वाले मास्क, बहुत से मास्क, लेकिन इन महाशय ने तो गोल्डन मास्क ही बनवा लिया जो कि 24 कैरेट के शुद्ध सोने से बना है. इनका नाम शंकर कुराडे है, ये पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ा के रहने वाले हैं.शंकर के मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपये है. दरअसल बात ये है कि शंकर कुराडे को सोने का बहुत शौक रहा है हमेशा से. वो बदन पर लगभग तीन कीलो तक का सोना तो रहता ही है या शायद उससे ज्यादा भी रहता है. शंकर ने अपने दसों उंगलियों तक में सोने की अंगूठीयां पहन रखी हैं. सोने का ब्रेसलेट भी पहना है साथ ही में अपने गले में सोने की मोटी-तगड़ी चेन भी पहने रखी है. शंकर का ये अनोखा मास्क दिखने में पतला है और उनके मास्क में होल भी काफी ताकी सांस ले सके. अब भाई लोगों के शौक तो शौक ही हैं जो उनसे क्या ना करवा दें. अब भाई शायद इनके पास पैसों भंडार है या तो सोने की खदान हो सकती है तभी तो इतना सोना इनके बदन पर दिनभर रहता है.वरना आप व्यक्ति तो इसे तिजोरी में संभाल कर रखेंगे.

ये भी पढ़ें– अब क्या होगा

ड्रैस से मैंचिंग मास्क : सुरक्षा के साथ सुंदरता भी

दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए अपनी तरफ से हर तरीके अपना रहे हैं. भारत सहित कई देशों ने लौकडाउन कर दिया है. इसलिए लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.

इस वायरस से बचने के लिए लोग घरों के अंदर रहने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं, शारीरिक संपर्क से बच रहे हैं, चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहन पर निकल रहे हैं. समयसमय पर हाथ धो रहे हैं और साफसफाई का पूरा ध्यान भी रख रहे हैं.

हालांकि, बहुत से लोग मास्क और दस्ताने की वजह से अप ने ड्रैसिंग सैंस को खराब नहीं होने देना चाह रहे, इसलिए अब लोगों में मैचिंग मास्क की मांग होने लगी है.

दक्षिण कोरिया के लोग गुलाबी रंग के फेस मास्क की मांग करने के साथ मास्क लगाने के बाद चेहरे के चारों ओर मेकअप कैसे करें, इस का तरीका सीख रहे हैं, तो वहीं स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजान कैपुटोवा ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. वे मैचिंग ड्रैस के रंग में हाथ से बने मैचिंग मास्क और दस्ताने पहन रही हैं.

लोगों को फेस मास्क में फैशनैबल मोड़ देने के लिए बेहतरीन तरीका बताया गया है. जहां आम लोग बाजार में उपलब्ध मास्क से ही काम चला रहे थे, वहीं अब वे भी ड्रैस से मैचिंग मास्क लगाने लगे हैं.

बाजार में छा गए हैं रंगबिरंगे मास्क

फैशन को देखते हुए अब सादे ही नहीं बल्कि घरों में तैयार अलगअलग कपड़ों से रंगबिरंगे मास्क भी बाजार में नजर आने लगे हैं. लोगों ने कोरोना मास्क में फैशनेबल टच देना शुरू कर दिया है. महिलाएं अपने सूट से मैच खाता मास्क पहने खूब नजर आने लगी हैं. सोशल मीडिया पर भी सूट से मैच खाता हुआ मास्क खूब वायरल हो रह है. बाजार में सलवारसूट, कुरती और साड़ियों के ही नहीं, बल्कि शर्ट, टी शर्ट के डिजाइन से मैच करने वाले मास्क उतर आए हैं. ये युवाओं और महिलाओं को ध्यान मे रख कर तैयार किए जा रहे हैं. मतलब अब सुरक्षा के साथ सुंदरता को भी जोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: 44 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रवीना टंडन

लोगों का मानना है कि कोरोना का दहशत आगे भी बनी रही तो महिलाओं में जल्द ही सूट के साथ मैंचिंग मास्क विभिन्न समारोहों व कार्यक्रमों में भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता दिखेगा.

मास्क बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि अब लोगों में कलरफुल मैचिंग मास्क की डिमांड बढ़ने लगी है. मतलब यह कि हरकोई इस महामारी के दौरान अपनेआप को सर्वश्रेष्ठ दिखाने के तरीके ढूंढ़ रहा है.

मास्क बना फैशनेबल

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रही है, ऐसे में बड़ीबड़ी कंपनियां फैशनैबल मास्क बाजार में उतार रही हैं. मसलन :

•लोग एक तरह के मास्क पहन कर बोर न हो जाएं इसलिए कंपनियां मास्क में भी रचनात्मक ला रही हैं और रंग व डिजाइन को ध्यान में रखा जा रहा है. हालांकि, अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो मास्क की जगह रूमाल जैसे कपड़ों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जबकि सरकार की सलाह है कि घर से निकलते वक्त लोग अपना चेहरा सही तरीके से ढंकें. इसलिए मुंबई की सड़कों पर मास्क लगाने का संदेश देने के लिए पुलिसकर्मी ने खास मास्क पहना. इस मास्क पर हिन्दी फिल्म ‘गली बौय’ का मशहूर गाना ‘अपना टाइम आएगा…’ लिखा हुआ था.

•फिलमिस्तान में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कलाकार अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. वे मास्क में रंग लगा कर उसे आकर्षित बना रहे हैं.

•भारत में ऐसे लोगों के लिए बनियान से बने मास्क बांटे जा रहे हैं जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं.

•मास्क पहनने का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए लोग तरहतरह के प्रयोग भी कर रहे हैं.

लौकडाउन के बावजूद देश के कई हिस्सों में कपड़ों के साथ मास्क तैयार करा रही रैडिमैड कंपनियों को लगता है कि आने वाले दिनों में शर्ट व कुरती से मैच करता हुआ मास्क फैशन का हिस्सा हो जाएगा.

गमछा भी है फैशन में

सोशल मीडिया पर कई युवा गमछे को लेकर नएनए ट्रैंड ला रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं. कहीं लोग गमछा चैलेंज हैशटैग के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं, तो कहीं स्टाइल से बांध कर इसे हिट किया जा रहा है. इतना ही नहीं, कई बुजुर्ग भी इस ट्रैंड को पसंद कर रहे हैं.

गमछा चैलेंज के बारे में स्टूडैंट तुषा कपूर कहती हैं कि गमछा, स्कार्फ की तरह ही एक ऐक्सैसरीज है. इस से स्टाइलिश लुक पाना बेहद आसान है. दिखने में यह अच्छा लगता है और इस से बीमारों जैसी नहीं, बल्कि एक पोजिटिव फिलिंग आती है. इस में वैरायटी भी बहुत है, इसलिए मैचिंग करवाना भी आसान है.

बौलीवुड स्टार्स को भी पसंद है गमछा

अमिताभ बच्चन से ले कर अक्षय कुमार और सलमान खान तक इस ऐक्सैसरीज में नजर आ चुके हैं. फिल्ममेकर अनुराग बसु को तो कई बार सूट के साथ गमछे को कैरी किए हुए देखा गया है. वैसे गमछे की पापुलैरिटी का आलम यह है कि अब आप को गमछा पैटर्न साड़ी और स्टौल भी यह खूब देखने को मिल जाएगा.

जाने क्या कहते हैं बिक्रेता

रैडीमेड के थोक बिक्रेता रवि जयसवाल का कहना है कि लौकडाउन के बाद जब बाजार खुलेगा तो बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. खासकर रैडीमेड कपड़ों को ले कर बड़ा बदलाव आएगा. कपड़ों के साथ उसी रंग का मास्क भी ग्राहक को उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि अब मास्क जिंदगी का हिस्सा बन चुका है.

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलगअलग ड्रैस के साथ मैच करता हुया मास्क पहन कर बैठकों में भाग लेने लगे हैं. मतलब हर मीटिंग के लिए अलग ड्रैस और हर बार उस ड्रैस से मैच करता हुआ मुंह पर मास्क. वैसे उन के इस खास अदा पर लोगों ने निशाने साधे.
उनके अलगअलग कपड़ों में मैचिंग मास्क के साथ उन की कई तसवीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं.

•बाजार में मास्क सस्ते भी मिल रहे हैं और महंगे भी. कुछ बड़ी कंपनियां हैं जो प्रदूषण से लड़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मास्क बनाते हैं, हालांकि, इन की कीमत भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: फैशन डिजाइनर बेटी से कम नहीं मां नीना गुप्ता, साड़ी में हर एक्ट्रेस को देती हैं मात

दिल्ली के खान मार्केट में वायु प्रदूषण से बचने के लिए तमाम तरफ की चीजें मिलती हैं, जिस में मास्क अहम है. यहां डिजाइनर मास्क अलगअलग रंग और रैंज में मिल रहे हैं.
₹ 2 हजार से शुरू होने वाले इन मास्क की रैंज ₹5 हजार तक है और ये केवल फैशनेबल ही नहीं, बल्कि एन 95 मास्क हैं जिन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
₹2 हजार से ₹3 हजार वाले मास्क को 5 से 6 महीने तक पहना जा सकता है और ₹4 हजार से ऊपर वाले मास्क में केवल फिल्टर बदल कर बारबार इस्तेमाल कर सकते हैं. इन मास्क के फिल्टर को 2 से 3 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये मास्क न सिर्फ आप को सुरक्षित रखेंगे बल्कि आप को नया स्टाइल भी देंगे. मास्क लगाने के अलावा अब लोगों के पास कोई औप्शन नहीं है.

#coronavirus: डिज़ाइनर मास्क से बढ़ाये खूबसूरती 

कोविड 19 के चलते पूरे विश्व में मास्क पहनना जरुरी हो गया है, जब तक इसके इलाज के लिए सही दवाई और वैक्सीन की खोज नहीं हो जाती, तब तक सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनिटाइजेशन ही इससे बचने का एक मात्र उपाय रह गया है, ऐसे में डिज़ाइनर्स नए- नए खूबसूरत डिज़ाइनर मास्क बनाकर मार्केट में उतारने की कोशिश कर रहे है. ये सही भी है जब आपको मास्क पहनना आवश्यक है तो इसे अलग-अलग अंदाज में आप कही और कभी भी पहन सकते है. इस बारें में पिनाकल ब्रांड की ओनर और डिज़ाइनर श्रुति संचेती कहती है कि कोरोना वायरस की वजह मास्क पहनना आज विश्व में सभी देशों में अनिवार्य हो चुका है.

ये सही भी है, क्योंकि इस बीमारी को रोकने में मास्क ही सबसे अधिक कारगर सिद्ध हुई है. ऐसे में जब पहली बार चीन में कोरोना के मरीज़ मिलने लगे थे और इसका फैलाव दूसरे देशों में भी होने लगा था, तब मैंने इसके बारीब में सोचा था. पहले एन 95 मास्क को अधिक महत्व दिया जाने लगा था, लेकिन बाद में वैज्ञानिकों ने पाया कि एक आम मास्क, दुपट्टा, या रुमाल भी इस बीमारी के इन्फेक्शन को फैलने से रोक सकता है. फिर मैंने ऑर्गेनिक कॉटन वाशेबल फेब्रिक से मास्क बनाये, इसकी तकनीक हमें आती है, क्योंकि मैं एक डिज़ाइनर हूँ. इसके अलावा इंडिया में अभी गर्मी का मौसम है, ऐसे में सिंथेटिक फैब्रिक से लोगों को गर्मी लगेगी. इसलिए मैंने इको फ्रेंडली कॉटन को लेकर मास्क बनाने शुरू किये.

ये भी पढ़ें- #lockdown: Students कैसे करें समय का सदुपयोग

इसके आगे श्रुति कहती है कि असल में साउथ ईस्ट एशिया में नार्मल लाइफ में भी लोग मॉल या एअरपोर्ट जाते वक़्त मास्क लगाते है और अब कोरोना वायरस की वजह से ये हमारे जीवन में एक एक्सेसरीज की तरह होने वाली है. लॉक डाउन खुलने के बाद भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा. जब तक इस बीमारी की वैक्सीन और दवाई नहीं तैयार हो जाती, मास्क पहनकर व्यक्ति इस इन्फेक्शन से बच सकता है. इस कड़ी में पहले मैने 5 हज़ार मास्क बनाकर दिल्ली पुलिस को दिया है. साथ ही यहाँ काम करने वाले तक़रीबन 75 कारीगरों को भी मैं पूरी पारिश्रमिक दे रही हूँ.

इसमें सेफ एरिया के कारीगर जो 7 से 8 की संख्या में है, वे ही मास्क बना रहे है. अभी उनके पास कोई काम नहीं है और आगे भी डिजाईनरों का काम शुरू होने में समय लगेगा. मैंने इन सभी कारीगरों को साफ सफाई की पूरी ध्यान रखते हुए मास्क बनाने का काम सौपा है. वे ग्लव्स और मास्क पहनकर काम करते है. सेनिटेशन की पूरी जांच मैं बीच-बीच फेस टाइम के द्वारा करती हूँ, क्योंकि ये सभी कारीगर अपने घरों में बैठकर काम कर रहे है, ऐसे बने मास्क को सेनिटाइज कर अस्पतालों में सीधा पहुँचाया जाता है. इसके अलावा कोविड 19 सपोर्ट फंड का निर्माण किया है, जिसमें 7 इको फ्रेंडली हाई फैशन मास्क की पैकेज 2 हजार रुपये में मिलता है.

इसमें 7 अलग-अलग डिजाईन के मास्क है, जिन्हें रोज व्यक्ति अपने पोशाक के हिसाब से मिक्स न मैच कर पहन सकता है या 7 फॅमिली मेम्बर को शेयर कर सकता है. इससे मिले पैसे को जरुरत मंदों को दिया जायेगा. इससे डिजाईनर्स की क्रिएटिविटी भी बनी रहेगी और कुछ गरीबो को इससे सहायता भी मिल सकेगी. पैसा देने के बाद इन मास्क्स को घर पर डिलीवरी करा दी जाती है. ये मास्क बहुत दिनों तक प्रयोग में लाये जा सकते है. गर्मी में पसीना अधिक आता है ,ऐसे में इन्हें रोज धोकर आसानी से पहना जा सकता है. इसमें सिंथेटिक फेब्रिक नहीं होने की वजह से इन्हें पहनना भी आरामदायक होता है. आज पर्सनल हायजिन और सोशल डिस्टेंसिंग ये दो चीजे ही महत्वपूर्ण है, जिसे लॉकडाउन खुलने के बाद भी करने की जरुरत पड़ेगी.

आगे वेडिंग सीजन में कुछ नए डिजाईनों के मास्क से श्रुति परिचय करवाने वाली है, क्योंकि ये एक बड़ी एक्सेसरी आज हो चुकी है. मास्क की जरुरत सबको पड़ने वाली है, पर इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. श्रुति आगे कहती है कि अगर आप पार्टी में जाने वाली हो तो ग्लिटरिंग मास्क पहने ,शादी में जाना हो तो कढ़ाई वाले मास्क पहने, ऐसे कुछ नए कांसेप्ट देखने को मिलेंगे. अभी इस बीमारी से अच्छी तरह निकल जाना ही सबकी प्रायोरिटी है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: खाली जमीन और गमलों को बनायें किचन गार्डन का हिस्सा

इस लॉक डाउन में श्रुति की दिनचर्या के बारें में पूछे जाने पर वह बताती है कि मैं हमेशा विश्व में सभी देशों में घुमती रहती थी. पहली बार पति के साथ नागपुर में हूँ और स्लो लाइफ का अनुभव कर रही हूँ. जिसमें घर का खाना बनाना, ऑनलाइन कोर्स करना, वर्क आउट करना आदि कर रही हूँ. पोस्ट लॉक डाउन के बाद काम करने की पूरी सूची बना रखी हूँ. मैं स्टूडेंट को वेब पर कैरियर के बारे में सेमीनार भी ऑनलाइन डे रही हूँ, जिससे बच्चों को फैशन के बारें में जानकारी मिल सकें. पोस्ट कैरियर के बारें में उन्हें सलाह भी देती हूँ. ये समय डिज़ाइनर्स के लिए बहुत अच्छा नहीं है,क्योंकि ये लक्जरी आइटम है, जिसके बारें में अभी लोग कम सोच सकेंगे. इसलिए डिज़ाइनर्स को भी समय के हिसाब से अपने आपको तैयार करने की जरुरत है.

#coronavirus: घर पर कपड़े से ऐसे बनाएं मास्क

कोरोना के कारण मास्क की डिमांड काफी बढ़ गई है लेकिन मार्केट में मेडिकल स्टोर्स पर या तो स्टौक नहीं है और अगर है भी तो इसकी प्राइस काफी ज्यादा है. दोस्तों, अगर आप चाहें तो घर पर ही बड़ी आसानी से मास्क बना सकते हैं. यह मास्क काफी लोगों को संक्रमण से बचा सकता है. इसलिए इस वीडियो में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिसे फौलो कर आप घर पर ही कपड़े से एक बढ़िया मास्क बना सकते हैं. इस मास्क की खासिय यह है कि इसे आप जितनी बार चाहें यूज कर सकते हैं और

इसे धो भी सकते हैं. बिना देरी आइये शुरू करते हैं.-

इसके लिए आपके पास चाहिए, साफ कॉटन का कपड़ा, कैंची, स्टेपलर और रबरबैंड

सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें

इसके बाद घर में रखा कौटन का साफ कपड़ा लें

ये भी पढ़ें- #coronavirus: हाइजीन और साफ-सफाई है अब ज़माने की मांग 

कपड़ा किसी भी रंग या साइज का ले सकते हैं

अब कपड़े को इस साइज में काट लें जिससे ये आपके नाक और मुंह को अच्छी तरह से कवर कर सकें

ध्यान रहे अगर कपड़ा ज्यादा मोटा हो तो उसे बीच से काट लें और पतला हो तो उसे बीच से मोड़ लें

अब कैंची से कपड़े को किनारे को सफाई से काट लें

इसके बाद रबर बैंड लें और कपड़े के एक किनारे पर इसे लगाकर स्टेपल कर दें

कपड़े के ठीक दूसरे किनारे पर भी रबर बैंड लगाकर स्टेपल कर दें

अगर आपके पास स्टेपलर नहीं है तो सुई धागे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

ध्यान रहे रबरबैंड कमजोर नहीं होना चाहिए

लीजिए आपका मास्क बनकर तैयार है

ये भी पढ़ें- #lockdown: Students कैसे करें समय का सदुपयोग

इस्तेमाल करने से पहले इसे धो लें

साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को धो लें, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मास्क पहनने का कोई फायदा नहीं मिलेगा.

याद रखें यह मास्क हेल्थवर्क्स या उनके लिए नहीं है जो कोरोना के मरीजों की देखभाल कर रहे हैं या खुद मरीज हैं.

#coronavirus: मास्क को लेकर लोगों में होने वाली गलतफहमियां और उनके उपाय

कोरोना वायरस के इलाज पर रिसर्च जारी है पर जब तक इसका पक्का इलाज नहीं मिलता तब तक इससे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है.

इस वायरस के  फैलने के बाद से लोगों के बीच जो  सबसे बड़ी  चिंता है वह मास्क पहनने की है. इस वायरस से बचाव के लिए मास्क बहुत असरदार होता है लेकिन मास्क  को लेकर लोगों में बहुत सी गलतफहमियां है. कौन सा मास्क use करें ,उसे  कब लगाये , कैसे लगाएं और इसे पहनने का क्या सही तरीका है?

आइये जानते है-

1-     कोरोना वायरस से बचाव में मास्क कितना जरूरी है और  किन-किन लोगों को और कब-कब  मास्क लगाना चाहिए?

लोगों में एक प्रकार का फोबिया या  एक प्रकार की सोच  बनी है की  मास्क तो पहनने ही है. उसके लिए लोग मार्केट में मास्क  खरीदने जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ शॉप्स वाले मास्क ब्लैक में बेच रहे हैं और लोग  महंगे दामों पर खरीद भी रहे हैं.

इस बारे में सर गंगा राम हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन  डॉक्टर एस. पी ब्योत्रा का कहना है की मास्क इतना इंपोर्टेंट नहीं है कि आप सोते- बैठते, खाते-पीते हमेशा मास्क लगाये रहे. कुछ लोग जो घर में हैं  वो  भी मास्क लगाकर ही बैठे हैं. इसकी इतनी जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस की एक खासियत है कि यह हवा में नहीं पनपता.

यह तब  फैलता है जब कोई पेशेंट खांसता  है. जब कोई पेशेंट खांसता  है तो उसके मुंह से छोटे- छोटे से पानी के droplets निकलते है .ये 3 मीटर की दूरी पर सामने खड़े इंसान को लग सकते हैं.

इसलिए इस बात का ध्यान रखे की-

1-अगर आप  किसी ऐसे पेशेंट के साथ खड़े हैं जो  खांस  रहा है तब उसके लिए आप मास्क यूज कर सकते हैं.

2-उन लोगों के लिए भी जिनको जुखाम या खांसी है, वह लोग भी बात करने के दौरान मास्क का यूज करें क्योंकि जब हम मास्क पहन के छीकेंगे या खासेंगे तो हमारे मुंह से निकलने वाले droplets मास्क में रुक जायेंगे और सामने  वाला सुरक्षित रहेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: इन 4 टिप्स को यूज करके आसानी से करें फर्नीचर की सफाई

3- आप अगर किसी ऐसे पेशेंट की तीमारदारी कर रहे हैं जिसको खांसी या जुखाम है तो आप मास्क पहन ले.

4- किसी ऐसी जगह जाने पर भी मास्क पहने जहाँ  हमें पता  नहीं है कि वहां किस तरह के पेशेंट हैं.

2– कौन -सा मास्क पहनना चाहिए?

मार्केट में बहुत तरह के मास्क आ रहे हैं. लोगों  के दिमाग में एक सोच बस गयी है  कि जो मास्क जितना ज्यादा महंगा होगा वह उतना ही ज्यादा बढ़िया होगा .

लोग सोचते हैं कि N95 मास्क , वह महंगा है तो बढ़िया है …….. इसके लिए एक बात जानना जरूरी है कि इसके लिए सिर्फ N95  मास्क ही use  करें  ऐसा कोई जरूरी नहीं है.

इस वायरस से बचने के लिए आप  नार्मल सर्जिकल मास्क भी use कर सकते है जिसे  ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स लोग पहनते हैं.  एक बात हमेशा ध्यान रखें कि अगर हम इन मास्क  को यूज कर रहे हो तो उसका इस्तेमाल सिर्फ 6 से 8 घंटे तक ही करें और उसके बाद उसको हटा दें क्योंकि वह इन्फेक्टेड हो जाता है.अगर lockdown के दौरान आपके पास और मास्क नहीं है तो आप इन्ही को अच्छे से धुल कर सुखा ले और फिर उपयोग में ले आये.

3-मास्क को इस तरह से करें इस्तेमाल और इस तरह फेंके-

– मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइजर (Alcohol-based Sanitizer) या साबुन और पानी से धोएं

-एक चीज़ का ध्यान रखे अगर आप मास्क  यूज कर रहे हैं तो इसे टच नहीं करना है और अगर टच हो गया है तो अपने हाथों को अच्छे से sanatize कर ले या धो ले.

– इस बात का पूरा ध्यान रखें कि मास्क को नाक से लेकर पूरा चिन तक कवर करें. क्योंकि जो हमारे यह एरिया होते हैं जैसे मुंह और नाक जब हम कभी खांसते  हैं या छीकते हैं तो जो ड्रॉपलेट्स होते हैं वह इसी के थ्रू जाते हैं.

– जब आप मास्क का इस्तेमाल कर रहे हों तो मास्क के ऊपरी हिस्से को न छुएं

– जैसे ही कोई मास्क खराब हो, उसे तुरंत बदल दें

-मास्क को बिना ऊपर से पकड़े उतारें

-मास्क को use करने के बाद इसको टेबल पर या घर में कहीं भी hang  करके ना रखे.

– इसे एक बंद कूड़ेदान में डालें और उसके तुरंत बाद हाथ धोएं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: quarantine में सीखें ये 7 Skills

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें