बीते साल 2020 में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं हाल ही में चारू असोपा (Charu Asopa) का मैटरनिटी फोटोशूट फैंस के बीच छाया हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मैटरनिटी फोटोशूट की झलक…
मैटरनिटी फोटोशूट से छाईं चारू असोपा
View this post on Instagram
चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा मजा ले रही हैं, जिसका अंदाजा हाल ही में उनके शानदार मैटरनिटी फोटोशूट को देखकर लगाया जा सकता है. मैटरनिटी फोटोशूट में चारू ग्लैमरस लुक में पोज देती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं चारू असोपा
View this post on Instagram
ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट में चारू असोपा (Charu Asopa) अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तीन लुक्स में चारू असोपा (Charu Asopa) का फैशन देख फैंस काफी तारीफें कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक गाउन में चारू असोपा (Charu Asopa) लुक वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
पति के साथ दिखीं चारू
View this post on Instagram
हाल ही में गोदभराई के फंक्शन की फोटोज शेयर करते हुए चारू असोपा (Charu Asopa) ने फैंस की तारीफे बटोरीं. वहीं गोदभराई के लुक की बात करें तो पिंक कलर के लहंगे में चारू असोपा (Charu Asopa) बेहद खूबसूरत लग रही थीं. राजस्थानी लुक कैरी करते हुए चारू बेहद फैशनेबल लग रही थीं. इस दौरान सुष्मिता सेन भी नजर आईं.
View this post on Instagram
इंडियन लुक्स करती हैं शेयर
View this post on Instagram
हौट लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाली चारू असोपा (Charu Asopa) इंडियन लुक्स शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. एक से बढ़कर एक इंडियन लुक में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.
ये भी पढ़ें- 15 किलो वजन घटाने के बाद बदला Bharti Singh का लुक, फैंस हैं हैरान