स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ‘इमली’ (Imlie) इन दिनों सुर्खियों में है. वहीं इस सीरियल से जुड़े कलाकार भी फैंस के बीच आए दिन चर्चा में रहते हैं. इसी बीच मालिनी के रोल में नजर आने वाले एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने दिवंगत पति आशुतोश के बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं मालिनी उर्फ मयूरी का पति के लिए पोस्ट….
पति के साथ शेयर की अनदेखी यादें
View this post on Instagram
बीते साल पति को खोने वाली एक्ट्रेस मयूरी देशमुख ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की है, जिनमें वह दिवंगत पति आशुतोष भाकरे संग नजर आ रही हैं. वहीं पति के बर्थडे पर मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने एक कविता भी शेयर की है, जिसमें वह रियल लाइफ में हो रही मुश्किलों को बयां करती नजर आ रही हैं. कविता पढ़ने के बाद फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं. वहीं रिएक्शन देते हुए सलाह देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा को पति की किस बात पर आता है गुस्सा, पढ़ें इंटरव्यू
पति को खोया था बीते साल
View this post on Instagram
दरअसल, 2016 जनवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले आशुतोष और मयूरी बेहद खुश थे. लेकिन पिछले साल 2020 के जुलाई में आशुतोष ने अपने होमटाउन नांदेड़ में अचानक आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मयूरी ने सीरियल ‘इमली’ में मालिनी के किरदार में एक्टिंग से हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया था. हालांकि एक इंटरव्यू में मयूरी ने बताया कि पति के निधन के बाद लोगों ने उन्हें दूसरी शादी करने की सलाह दी, लेकिन वह इसके लिए नहीं मानी क्योंकि वह एक बच्चे को गोद लेकर पूरी लाइफ उस बच्चे के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं.
सीरियल में बदला मालिनी का रुप
View this post on Instagram
मयूरी देशमुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो मालिनी का आदित्य को पाने का प्लान बन गया है, जिसके चलते वह इमली को हर कदम पर बेइज्जत करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में पार्टी में मालिनी और आदित्य साथ डांस करते नजर आएंगे, जिसे देखकर इमली टूट जाएगी.
ये भी पढ़ें- वनराज-पारितोष की लड़ाई में टूटेगा Anupamaa का परिवार, घर छोड़ेगे बा-बापूजी!