Medela Flex Breast Pump: अब और आसान होगी ब्रेस्ट फीडिंग

25 साल की नेहा 5 महीने पहले ही मां बनी थीं. नन्हें मेहमान के आने से सभी बेहद खुश है और नेहा भी, लेकिन इस खुशी के साथ साथ वो बेहद परेशान भी हैं क्योंकि उसे रात रात भर जागकर बच्चे को फीड कराना पड़ता है, जिसकी वजह से न तो उसकी नींद पूरी होती है और उसे काफी दर्द भी सहना पड़ता है. इसी के साथ वह अपनी फैमिली पर भी ध्यान नहीं रख पाती है.

नेहा एक हाउसवाइफ है. वह अपने बेबी को संभालने और ब्रेस्टफीड करवाने में इतना परेशान हो गई है कि वह ना घर के कामों में ध्यान दे पा रही है और ना ही अपनी फैमिली का ख्याल रख पा रही है. यही कारण है कि वह परेशान रहने लगी है. इन सब बातों से परेशान नेहा से मिलने उसकी ननद श्रुति आई, जो खुद दो बच्चों की मां हैं और नेहा की करीबी दोस्त भी. परेशान नेहा ने अपनी समस्याओं के बारे में श्रुति से बात शेयर की.

नेहा की बातें सुनकर श्रुति ने उसे कहा कि इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है और उस वक्त मेरी मदद की ब्रेस्ट पंप ने. नेहा ने इससे पहले ब्रेस्ट पंप का नाम तो सुना था लेकिन उसने अपने आस पास किसी महिला को अब तक इसका यूज करते नहीं देखा था. इसलिए ये उसके लिए एक नई चीज थी.

श्रुति ने नेहा को डीटेल में ब्रेस्ट पंप के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि वो मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप यूज करती थी. जो काफी हाईजीनिक और सुविधाजनक है. इसके जरिए वो कम समय में ही काफी दूध निकाल कर स्टोर कर लेती थी. जिससे बार बार फीडिंग में लगने वाला वक्त तो बचता ही है, साथ ही बार बार के दर्द से भी छुटकारा मिल गया.

अगर आप भी एक नई मां है और नेहा की तरह ही आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप आपके लिए एक आसान और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है. 

यूं तो कई बड़ी बड़ी कंपनियां ब्रेस्‍ट पंप बना रही हैं लेकिन एक नाम जो काफी चलन में है वो है Medela Flex Breast Pump का जो ब्रेस्टफीड के लिए एक बेहतरीन तरीका है. क्योंकि इसे मां और बच्चे की सेहत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

आइए जानते हैं Medela Flex Breast Pump के बारे में कुछ अहम बाते…

मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप और कनेक्टर स्विट्जरलैंड में बनाए जाते हैं. ये पूरी तरह से सुरक्षित और हाईजीनिक होते हैं.

मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप खाद्य ग्रेड पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और थर्माप्लास्टिक इलास्टोमर्स (टीपीई) से बने होते हैं.

-मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप का यूज करके आप काफी समय बचा सकती हैं. इसमें 15-20 मिनट का समय लगता है और आप अपना कीमती समय अपने बच्चे, परिवार और खुद को दे सकती हैं.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Flex Breast Shields: जानें मां और बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है Flex

ब्रेस्टफीड (स्तनपान) कराने वाली मांओं के सामने अक्सर ये सवाल आता है कि ब्रेस्ट पंप और ब्रेस्ट शील्ड के जरिए बच्चे को फीड कराना कितना सुरक्षित है. क्योंकि इस बैक्टीरिया पनपने का खतना होता है. इसीलिए मेडेला पर्सनलफिट फ्लेक्स ब्रेस्ट शील्ड्स इस बात का पूरा ख्याल रखता है और बेहद सुरक्षित तरीके से ब्रेस्ट शील्ड का निर्माण करता है ताकि बच्चे की सेहत पर इसका कोई बुरा असर नहीं पड़े.

flex-2

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जो एक नई मां को जानना बेहद जरूरी हैं…

सवाल: क्या Flex ब्रेस्ट शील्ड में यूज की जाने वाली सामग्री मां और बच्चे के लिए सुरक्षित है?

जी हां, Flex ब्रेस्ट शील्ड बनाने से पहले इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री का बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जाता है और इसे बिना बीपीए, प्राकृतिक रबर लेटेक्स और फोथलेट्स के बनाया जाता है. ताकी बच्चे और मां की सेहत पर इसका बुरा असर न हो.

सवाल: एक पर्सनल फिट फ्लेक्स ब्रैस्ट शील्ड्स को कब तक इस्तेमाल करना चाहिए?

ब्रेस्ट शील्ड की लाइफटाइम इसके इस्तेमाल होने और साफ सफाई के तरीकों (मैनुअल वॉश, डिशवॉशर, उबलते पानी या माइक्रोवेव में) पर निर्भर करता है. इसलिए अगल ज्यादा इस्तेमाल होने के बाद आपको इसमें कोई खराबी लगे तो ऐसे में हम समय-समय पर ब्रेस्ट शील्ड बदलने की सलाह देते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

इसी कड़ी में आगे पढ़िए कैसे पता करें कि ब्रेस्ट शील्ड बदलने का उचित समय क्या है?

ये भी पढ़ें- Flex Breast Shields: नई मांओं के लिए अब ब्रेस्ट फीडिंग होगी और सुरक्षित

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें