सोशल मीडिया पर एक्स हसबैंड से भिड़ीं Rakhi Sawant, जानें क्या कहा

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत  (Rakhi Sawant) पिछले दिनों अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. वहीं एक बार फिर उनकी शादी यानी एक्स हसबैंड से हुई ल़ड़ाई फैंस के सामने आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लड़ाई में आमने-सामने आए रितेश-राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritesh Singh (@ritesh.rakhisawant)

दरअसल, रितेश ने राखी सावंत की एक फोटो के साथ एक यू-ट्यूब का लिंक शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत अपने एक्स हसबैंड को ‘बुड़बक’ कहती नजर आ रही हैं. वहीं इसी के चलते वीडियो को शेयर करते हुए रितेश सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘राखी जी एक सिंपल सजेशन है. प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने न आओ. वरना आपकी ऐसी बैंड बजेगी की आप दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी. आपको बिग बॉस 15 का एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था याद होगा. सो जस्ट चिल.’ हालांकि राखी सावंत ने भी करारा जवाब देते हुए रितेश को उनकी फोटो और ड्रामा बंद करने की सलाह दी है. वहीं फैंस के इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut के शो में Nisha Rawal का खुलासा, पति Karan Mehra के बारे में कही ये बात

ये था मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritesh Singh (@ritesh.rakhisawant)

वीडियो की बात करें तो हाल ही में राखी सावंत से कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में उनके पति की एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि, ‘वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा. बिग बॉस 15 में जाकर एक बार पछताया हूं. उन्होंने उसे इतना बड़ा ऑफर दिया मेरी बैंड बजाने के लिए. अरे मेरा एक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड या कोई प्रसेंट हसबैंड. मेरी बैंड कोई नहीं बजा सकता. मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritesh Singh (@ritesh.rakhisawant)

बता दें कि बिग बॉस 15 में राखी सावंत और रितेश ने कपल के तौर पर एंट्री की थी, जिसमें दोनों का प्यार और लड़ाई साफ देखने को मिली थी. वहीं शो से निकलने के बाद भी फैंस के सामने उन्होंने प्यार दिखाया था. लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma की तरह Kajal Aggarwal ने किया प्रैग्नेंसी वर्कआउट, वीडियो वायरल

तलाक के बाद Rakhi Sawant को आंसू बहाना पड़ा भारी, लोगों ने कही ये बात

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सुर्खियों में हैं, जिसका कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी है. दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति रितेश (Rakhi Sawant Husband) से अलग होने का फैसला लिया था, जिसके चलते वह खबरों में थीं. वहीं इसके बाद मीडिया में उनका इमोशनल होना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रितेश का जिक्र करके मीडिया के सामने रोती नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी सावंत कहती दिख रही हैं कि वो रितेश से बहुत प्यार करती हैं. सारी गलती उनकी ही है और वह कभी भी रितेश को भुला नहीं पाएंगी. ये बात कहते हुए राखी सावंत रो पड़ीं. जहां कुछ फैंस राखी सावंत का इमोशनल साइड देखकर हैरान हैं तो वहीं वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो गई हैं. राखी सावंत की ये वायरल वीडियो ट्रोलर्स कह रहे हैं कि वह ओवरएक्टिंग करना बंद करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

रितेश संग आईं थीं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

बीते दिनों अलग होने के फैसले से पहले राखी सावंत, रितेश संग नजर आईं थीं. वहीं इस दौरान मीडिया के सामने दोनों ने कपल के तौर पर नजर आए थे. वहीं फैंस ने दोनों की जोड़ी की तारीफ भी की थी.

बता दें, राखी सावंत बिग बौस 15 में पति रितेश के संग नजर आईं थीं. जहां रितेश के बर्ताव से होस्ट सलमान खान भी खफा होते हुए नजर आए थे. वहीं शो से बाहर रितेश की पहली पत्नी ने भी उन पर हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सेलेब्स और फैंस राखी सावंत के सपोर्ट में दिखे थे.

ये भी पढ़ें- Anupama: रियल वाइफ को Kiss करते हुए पूल में डूबा ‘अनुज’, वीडियो वायरल

वीडियो एंड फोटो क्रेडिट- viralbhayani

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें