FILM REVIEW: जानें कैसी है टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ‘Baaghi 3’

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः साजिद नाड़ियादवाला

निर्देशकः अहमद खान

कलाकारः टाइगर श्रौफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर ,अंकिता लोखंडे

अवधिः दो घंटे 23 मिनट

दिल व दिमाग को घर पर रखकर यदि आपको टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff)  के शारीरिक मसल्स देखने का शौक है अथवा आपको हौलीवुड के कल्ट एक्शन हीरो ’रेम्बो’ के लुप्त होने के बाद उसकी मॉडलिंग करने वाले हीरो को देखना है,तो फिल्म ‘‘बागी 3’’ देखना चाहिए. अन्यथा अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘‘बागी 3’’ से दूरी बनाए रखने में ही भलाई है.  इसमें कुछ प्रभावशाली स्टंट दृश्यों और हास्य के छड़ के अलावा कुछ नई लोकेशन जरुर है.

ये भी पढ़ें- पारस को छोड़ नेहा कक्कड़ के भाई के साथ रोमांस करती दिखीं माहिरा, देखें वीडियो

कहानीः

एक पुलिस अफसर (जैकी श्रॉफ) के बेटे रौनी (टाइगर श्राफ)को अपने भाई विक्रम (रितेश देशमुख) को अविश्वसनीय व अगाध प्यार है.  वह अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यदि विक्रम का किसी से मामूली झगड़ा हो जाए,तो भी रौनी अपनी ओर से बदला लेता है और बदमाशों को धूल चटा देता है. क्योंकि मृत्यूशैय्या पर लेते हुए रौनी के पिता ने रौनी को कसम दी थी कि वह हमेशा अपनी सारी ताकत के साथ विक्रम की रक्षा करेंगे. विक्रम की पत्नी हैं रूचि नंदन(अंकिता लोख्ंाडे ). जबकि रूचि नंदन की बहन सिया नंदन (श्रद्धा कपूर)को रौनी से प्रेम है. विक्रम पुलिस अफसर है, मगर उसके ज्यादातर कारनामें उसका भाई रौनी पूरा कर उसे लोकप्रिय पुलिस अफसर बनाता रहता है. विक्रम का भाई रौनी ही आगरा इलाके के सभी बदमाशों को पकड़ने में मदद करता है. भारत में एक अपराधी किस्म का इंदर पहेली लांबा (जयदीप अहलावत )इंसान भारतीयों का अपहरण कर सीरिया भेजता रहता है.

लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है,जब एक मिशन के तहत विक्रम सीरिया जाता है. सीरिया में विक्रम का अपहरण सीरिया पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह के मुखिया अबू जमाल गाजा (जमील खोरी) द्वारा कर लिया जाता है. तो अब रौनी  अपने भाई की रक्षा के लिए अपनी प्रेमिका सिया के साथ सीरिया पहुंच जाता है. और अब वह सीरिया में आतंकवादी उग्रवादी संगठन को खत्म करने का बीड़ा उठाता है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बापूजी’ के चलते शो के मेकर्स ने सरेआम मांगी माफी, इस बात पर मचा बवाल

लेखन व निर्देशनः

बेसिर पैर की कहानी व अविश्वसनीय दृश्यों से भरपूर फिल्म‘‘बागी 3’’इसके लेखक व निर्देशक के रचनात्मक दिवालिएपन का प्रतीक है. एक भारतीय एक देश से लड़ने अकेले पहुंच जाता है. फिल्म में कई दृश्य बेवकूफी वाले हैं. फिल्म में कुछ बेहतरीन स्टंट व एक्शन दृश्य हैं. मसलन टाइगर श्राफ को हेलीकॉप्टर से लटकते हुए देखना,जीर्ण भवनों से झपट्टा मारना वगैरह. अबू जमाला गाजा के अड्डे पर जिस तरह से टाइगर श्राफ व श्रद्धा पहुंचते हैं, वह भी हास्यास्पद ही है. सीरियाई विद्रोही जिस तरह की हिंदी बोलते हैं, वह भी हंसी का विषय है. फिल्म का क्लायमेक्स भी मजाक के अलावा कुछ नही है. फिल्म के तमाम दृश्य हौलीवुड फिल्मों व कई वेब सीरीज से चुराए गए लगते हैं. बतौर निर्देशक अहमद खान पूरी तरह से अफसल . रहे हैं.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है,तो पूरी फिल्म में टाइगर श्रौफ के चेहरे पर कोई भाव नहीं आते. सपाट चेहरा लिए वह सिर्फ एक्शन करते नजर आते हैं.  श्रद्धा कपूर को इस फिल्म में जाया किया गया है. श्रद्धा कपूर ने क्या सोचकर यह फिल्म की है,यह तो वही जाने. फिल्म में वह ग्लैमरस जरुर नजर आती हैं. फिल्म में उनके दो तीन रोने के दृश्य है,मगर इन दृश्यों को देखकर दर्शक अपनी हंसी नही रोक पाता. अन्य कलाकारों ने ठीक ठाक अभिनय किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें