क्या नहीं हुआ Asha Negi-Rithvik Dhanjani का ब्रेकअप, इस वजह से उठा सवाल

लॉकडाउन के बीच जहां देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ रहा है तो वहीं टीवी इंडस्ट्री से जहां कई खुशखबरी आ रही हैं तो वहीं रिश्ता टूटने की खबरें सुर्खियों में है. हाल ही में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) फेम आशा नेगी (Asha Negi) के एक्टर रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) से ब्रेकअप की खबरों के लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि दोनों का ब्रेकअप एक अफवाह लग रहा हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला….

आशा नेगी की वेब सीरीज का पोस्टर हुआ रिलीज

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) फेम आशा नेगी (Asha Negi) ने अपनी वेब सीरीज ‘बारिश 2’ (Baarish 2) के दूसरे पार्ट की घोषणा की है. इस सीरीज को लेकर आशा नेगी के साथ-साथ उनके दोस्त भी एक्साइटेड है, जिनमें एक्सबॉयफ्रेंड रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

रित्विक ने लिखा खास मैसेज

rithvik

दरअसल, रित्विक धनजानी ने आशा नेगी के अपकमिंग सीरीज ‘बारिश 2’ के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रित्विक धनजानी ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘इश्क की बारिश में भीगने के लिए तैयार हो जाइए.’ इस पोस्ट में रित्विक ने सीरीज के कलाकारों के साथ-साथ आशा नेगी को भी टैग किया है.

बता दें, हाल ही में खबरें थीं कि आशा नेगी और रित्विक धनजानी का ब्रेकअप हो गया है, जिसके बाद फैंस को काफी दुख हुआ था. इसी बीच दोनों के ब्रेकअप की वजह लम्बे समय से रिश्ते में अनबन बताई जा रही है, क्योंकि कहा जा रहा है कि दोनों 2019 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन किसी वजह के चलते दोनों की शादी नहीं हुई. इसी कारण दोनों के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर छा गई थी.

ये भी पढ़ें- #lockdown: Kumkum Bhagya एक्ट्रेस Shikha Singh ने दिखाया अपना बेबी बंप, Photos Viral

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें