सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में इन दिनों रोमांस और ड्रामा दर्शकों का दिल जीत रहा है. हालांकि शो से एक के बाद एक एक्टर का सीरियल को अलविदा कहाना फैंस को हैरान कर रहा है. इसी बीच खबरे हैं कि आदित्य के बाद उनकी मां के किरदार में नाजर आने वाली ऋतु चौधरी सेठ (Ritu Chaudhary Seth) ने भी ‘इमली’ को छोड़ने का फैसला कर लिया है. आइए बताते हैं पूरी खबर…
आदित्य की मां ने हा अलविदा
View this post on Instagram
बीते दिनों आदित्य यानी मनस्वी वशिष्ठ (Manaswi Vashisht) और अरहम अब्बासी (Arhaam Abbasi) ने सीरियल को अलविदा कहा था. वहीं अब आदित्य की मां यानी एक्ट्रेस ऋतु चौधरी सेठ (Ritu Chaudhary Seth) ने भी ‘इमली’ को अलविदा कहा है और अपने सीरियल छोड़ने की वजह बताई है. अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि अब शो में उनके रोल की कहानी ऐसे प्वॉइंट पर आ चुकी है, जहां उनके लिए कुछ नहीं बचा था. इसलिए उन्होंने ‘इमली’ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और मुझे नहीं लगता कि उनकी कहानी खत्म होने के बाद मेरे किरदार को खींचने का कोई मतलब भी है.”
View this post on Instagram
सीरियल में इमली और आर्यन की कहानी पर है जोर
View this post on Instagram
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों इमली अपनी ननद अर्पिता और सुंदर के रिश्ते को लेकर परेशान है. जहां वह दोनों की शादी करवाना चाहती है तो वहीं नीला उसके लिए अजीब अजीब रिश्ते ढूंढने में लगी हुई है. इसी के चलते वह अर्पिता के लिए दहेज मांगने वाला रिश्ता लेकर आई है, जिसके चलते इमली गुस्से में नजर आ रही है और अपनी सास नर्मदा से दहेज ना देने की बात कह रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में जहां इमली एक बार फिर नीला का भांडा फोड़ेगी तो वहीं आर्यन से उसे प्यार का एहसास भी होगा और दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की रिंग हुई गायब, वनराज पर लगेगा सगाई में इल्जाम