बौलीवुड में कपूर खानदान का नाम बहुत मशहूर हैं. हाल ही में राजकपूर की बेटी ऋतु नंदा का बीते दिन निधन हो गया था. मीडिया में खबर फैलने के बाद से कई बौलीवुड सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. वहीं ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में भी बौलीवुड के बड़े सितारे समेत कई लोग पहुंचे. आइए आपको दिखाते हैं ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार की फोटोज…
अंतिम दर्शन में पहुंची कपूर फैमिली
एक्टर ऋषि कपूर को जैसे ही ऋतु नंदा के निधन की जानकारी मिली, वैसे ही वो अंतिम विदाई देने के लिए निकल पड़े. रणधीर कपूर की बेटी ऋद्धिमा कपूर भी ऋतु नंदा के अंतिम दर्शन करने पहुंची. इसी के साथ रणबीर कपूर के फुफेरे भाई आदर जैन भी ऋतु नंदा की अंतिम यात्रा का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों से पहले ही आमिर ने बयां किया था अपने दिल का दर्द बयां, लिखी थी ये बात
बच्चन परिवार भी आया नजर
View this post on Instagram
ऋतु नंदा, श्वेदा नंदा की सास थीं, जिस कारण ऐश्वर्या राय बच्चन भी अंतिम संस्कार का हिस्सा बनने के लिए पहुंची. वहीं अपनी समधन के अंतिम विदाई देने के लिए अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंचे थे. ऋतु नंदा के अंतिम दर्शन करके लौटे अभिषेक बच्चन के चेहरे पर उदासी नजर आई.
नव्या नवेली भी आईं नजर
View this post on Instagram
#AbhishekBachchan snapped with #NavyaNaveliNanda and #AgastyaNanda at #RituNanda’s funeral.
अपनी दादी ऋतु नंदा के निधन के मौके पर नव्या नवेली नंदा भी नजर आईं. नव्या के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था कि उन्हें उनके दादी के जाने का बहुत दुख है.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या उत्सव की एक गलती बन जाएगी राजा-रानी के बीच गलतफहमी
सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द
ऋतु नंदा के निधन के बाद बौलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां करते हुए काफी पोस्ट शेयर किए, जिनमें नीतू कपूर का नाम भी शामिल है. नीतू कपूर ने ऋतु नंदा की पुरानी फोटो शेयर की.