प्रैग्नेंसी की खबरों के बीच अमृता राव ने शेयर की बेबी बंप की फोटो, कही ये बात

बीते दिनों बौलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बेबी बंप की फोटोज ने सोशलमीडिया पर खलबली मचा दी थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. लेकिन अब  अमृता राव ने अपनी प्रैग्नेंसी की खबर को औफिशियल करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पति आरजे अनमोल संग अपनी प्रैग्नेंसी को एन्जौयमेंट को लेकर बात कही है. आइए आपको दिखाते हैं अमृता राव का पोस्ट…

कुछ ही दिनों में मां बनेंगी अमृता

अपने बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए अमृता राव ने खुलासा करते हुए लिखा है कि “आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है. सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नौवें महीने में हैं. फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं. दोस्तों का शुक्रिया करती हूं. माफी चाहती हूं कि इतने लंबे समय से मैंने इसे अपनी बेली में छिपाया हुआ था, लेकिन यह सच है बेबी जल्दी आने वाला है. मेरे और अनमोल के परिवार के लिए यह काफी एक्साइटिंग जर्नी है. यूनिवर्स का शुक्रिया, आप सभी का धन्यवाद. हमें इसी तरह अपनी दुआएं देते रहें.”

ये भी पढ़ें- BB 14: अभिनव शुक्ला को ‘रुबीना दिलैक का सामान’ कहने पर सलमान पर भड़के लोग

पति संग फोटो हुई थी वायरल

 

View this post on Instagram

 

For YOU it’s the 10th month… But for Us, It’s THE 9th !!!💃🏻🕺 @amrita_rao_insta 😘

A post shared by RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol27) on

पिछले दिनों एक्ट्रेस अमृता राव को पति अनमोल संग खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर देखा गया, जिस दौरान अमृता बेबी बंप दिखाती नजर आईं थी. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि यह फोटो असली नही है. हालांकि इस खुलासे के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड होंगे.

बता दें, फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमृता साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. ‘इश्क-विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों से वह घर घर में पौपुलर हैं. हालांकि पिछले एक साल से वह फिल्मी दुनिया से दूर रही हैं.

ये भी पढ़े- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने ऐसे खोली ‘मायके और ससुराल’ की पोल

करीना-अनुष्का के बाद अब ये बौलीवुड एक्ट्रेस भी बनेंगी मां, PHOTO VIRAL

बीते दिनों कई बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी प्रैग्नेंसी की खबर सुनाई है, जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हैं. इसी बीच खबरें हैं कि एक और बौलीवुड एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं. दरअसल, ‘विवाह’, ‘इश्क-विश्क’ जैसी फिल्मों से फैंस के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव मां बनने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेबी बंप फोटो हुई वायरल

हाल ही में सोशलमीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस अमृता राव अपने पति संग एक क्लीनिक के बाहर नजर आ रही है. हालांकि फोटो की खास बात यह कि इसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैन हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

पर्सनल लाइफ रखती हैं सीक्रेट

 

View this post on Instagram

 

Happy Anniversary My Soulmate 💫 My Lifeline @rjanmol27 ❤️ 4 years of Marital BLISS 🙏

A post shared by AMRITA RAO🇮🇳 (@amrita_rao_insta) on

एक्ट्रेस अमृता राव अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने निजी जीवन को हमेशा फिल्म और ग्लैमर की दुनिया से दूर रखा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने 7 साल तक रिलेशनशिप रहने के बाद रेडियो जॉकी अनमोल से साल 2016 में शादी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AMRITA RAO🇮🇳 (@amrita_rao_insta) on

सिंपल किरदार में लोगों ने किया है पसंद

 

View this post on Instagram

 

Pink Isn’t Just A Colour It’s An Attitude Too!

A post shared by AMRITA RAO🇮🇳 (@amrita_rao_insta) on

फिल्म करियर की बात करें तो साल 2002 में एक्ट्रेस अमृता राव ने ‘अब के बरस’ से डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें ‘विवाह’, ‘इश्क-विश्क’ फिल्मों के जरिए सिंपल किरदार में फैंस के बीच पौपुलैरिटी हासिल हुई. वहीं साल 2019 में आखिरी बार ‘ठाकरे’ फिल्म में अमृता राव नजर आई थीं, जिसमें वह बाल ठाकरे की वाइफ मीना ठाकरे का किरदार निभाती नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 के घर में होगी असीम रियाज की एंट्री! जानें क्या है सच

बता दें, बीते दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, अनीता हसनंदानी और सागरिका घाटगे की प्रेग्नेंट होने की खबरों ने सोशल मीडिया में तहलका मचाया हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें