‘रोडीज’ फेम रघु राम बने पिता ,पत्नी नताली ने दिया बेटे को जन्म

साल 2011 से डेटिंग करने के बाद रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम रघु राम और उनकी केनेडियन सिंगर गर्लफ्रेंड नताली डी लूसियो 2018 में शादी के बंधन में बन्ध  गए. रघु और नताली ने पिछले साल अगस्त में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. सोमवार, 6 जनवरी को नताली डी लुसियो ने एक बेटे को जन्म दिया है.

इस बारे में रघु ने कहा, ‘अब राहत मिली ,वास्तव में कई भावनाएं हैं. हम इसके लिए महीनों से तैयारी कर रहे थे.हमने प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म, उसकी देखभाल सभी के बारे में सीखा लेकिन इनमें से कुछ भी आपको माता-पिता बनने के लिए तैयार नहीं करता है.’ रघु ने बताया कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं. वो आगे कहते हैं, ‘नताली ने बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ के साथ हाइपोबर्थिंग तकनीक का प्रयोग किया है. शांत, सुंदर और प्राकृतिक तरीका.’ “और जहाँ तक बच्चे के नाम की बात है , तो हमारे लिए बहुसांस्कृतिक, बहुराष्ट्रीय और बहुभाषी नाम खोजना महत्वपूर्ण था इसलिए हमने बच्चे का नाम ‘रिदम’ रखा .ये नाम किसी भी धर्म को लिंक नहीं करता “ रघु ने हंसकर कहा.

रघु ने बताया कि वे और नताली पहले ही नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं.जहां नताली ने बच्चे के लिए नर्सरी डेकोरेट कर रखी है. जिसकी दीवारों पर मेरे दोस्तों ने संदेश लिखे हैं.वहीं कुछ छोटे जानवर, बादल और स्टार्स भी कमरे में हैं

 

View this post on Instagram

 

@nataliediluccio happy court registration anniversary, baby! What a fun, hilarious day it was! #NatRag #1Year

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

बता दें कि रघु और नताली साल 2011 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे . 12 दिसंबर 2018 को दोनों ने शादी कर ली थी . रघु और नताली के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही इस शादी में पहुंचे थे.यह शादी दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से हुई थी.

रघु राम ने पहली शादी सुगंधा गर्ग से की थी . साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे . तलाक के बाद भी रघु राम और सुगंधा दोस्त बने हुए हैं .नताली और रघु राम सॉन्ग ”आंखों ही आंखों में” के लिए साथ आए थे . तभी से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें