नेहा धूपिया के सपोर्ट में आए पति अंगद बेदी, शेयर की 5 गर्लफ्रेंड्स के साथ फोटो

नेहा धूपिया को इन दिनों शो रोडीज में अपने 5 गर्लफ्रेंड्स के बयान को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर पड़ रहा है. इतना ही नहीं, नेहा को अपने बयान की वजह से काफी बातें सुननी पड़ रही है. अब नेहा के इस बयान पर पति अंगद बेदी का रिएक्शन सामने आया है.

अंगद ने अपनी 5 गर्लफ़्रेंड्स की फोटो शेयर की है. अंगद ने दरअसल नेहा के साथ अपनी 5 फोटोज शेयर की हैं. अंगद ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, सुन ये हैं मेरी 5 गर्लफ्रेंड्स. उखाड़ लो जो उखाड़ना है. अंगद की इस फोटो पर यूज़र्स के मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं.

क्या था मामला…

हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट आया था जिसने कहा कि  उसकी गर्लफ़्रेंड 5 लड़कों के साथ रिलेशनशिप में थीं और वह सबको धोका दे रही थीं. उस कंटेस्टेंट ने आगे बताया था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया और उसके सभी पांच बॉयफ्रेंड को भी वहीं बुलाया. इसके बाद उसने सभी लड़कों के सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को जोरदारा थप्पड़ मारा. वीडियो में देखा गया कि नेहा ये बात सुनकर ग़ुस्सा में आ जाती हैं और उस कंटेस्टेंट को कहती हैं कि उसे किसी भी लड़की पर हाथ उठाने का कोई हक नहीं और वो उसकी चॉइस है कि वह किसे डेट करे.

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

नेहा ने दी थी ये सफाई…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

नेहा ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैं पिछले 5 साल से रोडीज का हिस्सा हूं. इसने मुझे देश के सभी हिस्सों से एक टीम बनाने का मौका दिया. लेकिन पिछले 2 हफ्तों से जो कुछ ही हो रहा है उसे मैं एक्सेप्ट नहीं करती हूं. हाल ही में एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. एक लड़के ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसे धोखा दिया था. इसके बदले में लड़के ने लड़की के साथ मारपीट की. ये बात मुझे गलत लगी. मैं चीटिंग  का सपोर्ट नहीं करती हूं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया.’

ये भी पढ़ें- Coronavirus Effect: US में लगी इमरजेंसी के बीच सुहाना खान ने शेयर की ये फोटोज

नेहा ने आगे लिखा था, ‘हर शख्स की अपनी पसंद है. उसे इसका पूरा हक है कि वो अपनी पसंद-नापसंद के मुताबिक चले. मगर किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है. पिछले दो हफ्ते से मेरे पेज पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी गाली वाले मैसेज आ रहे हैं. मेरे पिता का व्हाट्सएप भी गालियों से भरा पड़ा है. यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर लोग गालियां लिख रहे हैं और ये मुझे मंजूर नहीं है.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें