Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की इस प्यारी जोड़ी का हुआ ब्रेकअप, फैंस को लगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कास्ट अक्सर सुर्खियों में रहती है. हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक रिलेशनशिप की खबरों में छाई रहती हैं. वहीं अब शो में हिना खान के बेटे के रोल में नजर आने वाले एक्टर रोहन मेहरा (Rohan Mehra) इन दिनों अपनी ब्रेकअप की खबरों में हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रोहन और कांची का हुआ ब्रेकअप

लम्बे समय से ‘ये रिश्ता…’ फेम रोहन मेहरा अपनी को-स्टार कांची सिंह को डेट कर रहे हैं. वहीं फैंस को भी दोनों की केमेस्ट्री बेहद पसंद आती है. लेकिन अब खबरें हैं कि रोहन मेहरा और कांची सिंह (Kanchi Singh) का ब्रेकअप हो गया है, जिसका कारण है दोनों का सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09)

वेलेंटाइन डे पर नही किया पोस्ट शेयर

अपने रिलेशनशिप को लेकर फैंस के बीच छाए रहने वाले रोहन और कांची ने वैलेंटाइन डे के मौके पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया, जिसके चलते फैंस अब दोनों की ब्रेकअप की बात को सच मान रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09)

ये भी पढ़ें- Dia Mirza Wedding: 39 की उम्र में दोबारा दुल्हन बनीं दीया, इस शख्स से की दूसरी शादी

ऐसे हुई थी मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09)

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई-बहन के रोल में नजर आने वाले एक्टर रोहन मेहरा और कांची सिंह की पहली मुलाकात सेट पर हुई थी. हालांकि बिग बॉस में हिस्सा लेने की वजह से रोहन मेहरा ने सीरियल को अलविदा कह दिया था. वहीं रोहन के सीरियल को अलविदा कहने के कुछ ही महीने बाद ही कांची ने भी शो छोड़ने का फैसला ले लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanchi Singh ✿ (@kanchisingh09)

बता दें, रोहन मेहरा इन दिनों वेब सीरिज क्रैश में नजर आ रहे हैं. हालांकि कांची फिल्मी दुनिया से अभी दूर चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine Day पर Neha Kakkar को पति Rohanpreet ने दिया खास गिफ्ट, देखें फोटोज

ऑनस्क्रीन ‘दामाद’ संग रोमांस करना चाहती हैं हिना खान, कही ये बात

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हिना खान (Hina Khan) इन दिनों बिग बौस 14 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग ‘हमको तुम मिले’ (Humko Tum Mile) म्यूजिक वीडियो में उनकी कैमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं, जिसके कारण उनका गाना सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हाल ही में दिया एक बयान के कारण वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल,  हिना ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में उनके दामाद के रोल में नजर आ चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) संग ऑनस्क्रीन रोमांस की ख्वाहिश जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

उम्र में छोटे एक्टर्स के साथ करना चाहती हैं काम

 

View this post on Instagram

 

Cheers to the weekend 🌸

A post shared by HK (@realhinakhan) on

हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह स्क्रीन पर रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं. प्रियांक शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हिना खान का कहना है कि, वह ‘रांझणा’ में प्रियांक के साथ रोमांस कर चुकी हैं, जबकि वह उनसे उम्र में छोटे हैं. वह कहती हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इससे पहले किसी एक्टर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है या दामाद का. उन्हें रोहन मेहरा और मोहसिन खान दोनों के साथ ही रोमांस करने में कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 40 साल की हुईं करीना कपूर, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन

रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं हिना

 

View this post on Instagram

 

Darling you are Different ☘️

A post shared by HK (@realhinakhan) on

रूढ़ीवादी सोच को खत्म करने को लेकर हिना कहती हैं कि, जब मेकर्स ने उनके सामने इस गाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने तुरंत हा कर दी. हिना का कहना है कि वह उस सोच को खत्म करना चाहती हैं, जहां लोग एक कैरेक्टर के प्रति अपने मन में उसकी छवि बना लेते हैं. अगर कोई जोड़ी ऑनस्क्रीन अच्छी दिखाई देते ही तो उन्हें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं सीरियल में रोहन मेहरा ने हिना खान के बेटे नक्क्ष का रोल निभाया था तो वहीं मोहसिन खान उनके ‘दामाद’ के रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- BB14:  सिद्धार्थ के बाद घरवालों को झटका देते नजर आईं हिना और गौहर खान, प्रोमो वायरल

Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी रोहन मेहरा (Rohan Mehra) और कांची सिंह(Kanchi Singh) को 4 साल हो चुके हैं. दोनों 4 साल से एक-दूसरे के साथ है. वहीं अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए रोहन मेहरा(Rohan Mehra) ने कांची (Kanchi Singh)संग एक खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वाररल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं रोहन (Rohan Mehra) संग कांची की वायरल फोटोज…

कांची के लिए रोहन मेहरा ने लिखा खास मैसेज

रोहन मेहरा (Rohan Mehra) द्वारा शेयर की गई फोटो में कांची सिंह (Kanchi Singh) उनके साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहन मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘साथ का चार साल मुबारक हो. हमने काफी लम्बा सफर तय किया है.’ इससे पहले भी रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह की कई रोमांटिक फोटोज को शेयर कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy 4 years of togetherness ❤️ We have come a long way 😍 @kanchisingh09

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

 कांची भी शेयर कर चुकी हैं खास मैसेज

इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है. वहीं रोहन मेहरा और कांची सिंह का रिश्ता हमेशा फैंस को कपल गोल्स देता है. हाल ही में कांची सिंह ने रोहन मेहरा के बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया था, जिसके बाद हर किसी ने इस जोड़े के लिए ढेर सारी दुआएं भी मांगी थी.

 

View this post on Instagram

 

Good times… #fun #happiness #filmy 👫

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

सिर्फ हिना खान जानती थीं दोनों का रिश्ता

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रोहन मेहरा और कांची सिंह की इस लव स्टोरी के बारे में हर कोई नहीं जानता था. लेकिन इस सीरियल में रोहन की रील लाइफ मां यानी अक्षरा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानती थीं. वहीं आज भी हिना खान के साथ इन दोनों की बॉन्डिंग बेहद अच्छी है और  अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ समेत इन 5 कपल की केमेस्ट्री मिस करेंगे आप

बता दें, इस सीरियल से शिवांगी जोशी और मोहसिन की लव स्टोरी के बारे में भी कहा जाता है, लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें