शादी के 6 महीने बाद ही Neha Kakkar और पति रोहनप्रीत के बीच हुई हाथापाई! VIDEO VIRAL

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. जहां हर कोई उनके गानों का फैन है तो वहीं उनकी लव लाइफ की हर कोई तारीफें करता रहता है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा पति रोहनप्रीत संग हाथापाई करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

हाथापाई का वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहले रोहनप्रीत अपनी पत्नी नेहा को पिटते नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बदले में नेहा भी उनके साथ हाथापाई करती हुईं नज़र आ रही हैं. दोनों का ये वीडियो देखकर फैंस चौंक गए हैं. क्योंकि अभी नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी को 6 महीने हुए हैं और दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई है.

ये भी पढ़ें- Shocking! श्वेता तिवारी ने शेयर किया एक्स हस्बैंड का CCTV फुटेज, ऐसे किया बेटे संग बुरा बर्ताव

ये है वीडियो का सच

दरअसल दोनों सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो एक मस्ती की वीडियो है, जिसे खुद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं नेहा और रोहनप्रीत के फैन्स इस वीडियो में उनकी मस्ती और उनकी बॉन्डिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर लिख रहे हैं. कि , “शादी के बाद के हालात”.

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की मुलाकात एक गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों ने अपने प्यार का इजहार करने के बाद बीते साल शादी कर ली थी, जिसके बाद दोनों जल्द एक बार फिर साथ एक वीडियो में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan की फैमिली में हुई कोरोना की एंट्री, बहने हुईं कोरोना पॉजिटिव

शादी के बाद कुछ यूं बदला नेहा कक्कड़ का अंदाज, हर ड्रेस में लगती हैं खूबसूरत

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी शादी के बाद से किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. जहां वह पति रोहनप्रीत संग रोमांस को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं तो वहीं इन दिनों उनका फैशन ट्रांसफौर्मेशन उनके फैंस के बीच टौपिक बन गया है. दरअसल, हाल ही में नेहा कक्कड़ ने साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शादी के बाद नेहा कक्कड़ के फैशन ट्रांसफौर्मेशन की झलक….

सीक्विन साड़ी में दिखा हौट अंदाज

शादी के बाद नेहा कक्कड़ अक्सर साड़ी कैरी करती हुई नजर आती हैं. वहीं हाल ही में सोशलमीडिया पर नेहा कक्कड़ ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी और ब्लू वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं. वहीं इस साड़ी के साथ नेहा ने हैवी झुमके कैरी किए हैं, जो उनके लुक को आर भी खास बना रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज

पिंक साड़ी में कुछ यूं लगती हैं नेहा

हाल ही में नेह कक्कड़ का गुरु रंधावा संग नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह प्लेन पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. नेहा की ये साड़ी उनके लुक को चार चांद लगा रही है. इसके साथ सिंपल झमके उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं.

लंहगे में चार चांद लगाती नेहा कक्कड़

इंडियन आइडल के सेट पर इन दिनों नेहा कक्कड़ के जलवे देखने को मिल रहे हैं. इंडियन लुक में नेह कक्कड़ ने हाल ही में वाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने हैवी औक्साइड झुमके और बड़ी रिंग कैरी की थी, जो बेहद स्टाइलिश लग रही थी.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने Indian Idol 2020 में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक किया कौपी, देखें फोटोज

पिंक ड्रैस में लगती हैं खूबसूरत

अगर आप नेहा कक्कड़ का सिंपल लुक कौपी करना चाहती हैं तो उनकी ये औफशोल्डर पिंक क्रौपटौप और लौंग स्कर्ट वाला लुक ट्राय कर सकती हैं.

Valentine Day पर Neha Kakkar को पति Rohanpreet ने दिया खास गिफ्ट, देखें फोटोज

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर में से एक नेहा कक्क्ड़ शादी के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं. कभी शादी तो कभी गाने उन्हें फैंस के छाए रखते हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद अपना पहला वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. साथ ही पति रोहनप्रीत से मिले सरप्राइज ने उन्हें चौंका दिया है, जिसे उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है पति रोहनप्रीत का वेलेंटाइन डे पर नेहा के लिए सरप्राइज….

रोहनप्रीत सिंह ने दिया ये गिफ्ट

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने बेहद प्यार गिफ्ट दिया है. दरअसल, नेहा के लिए रोहनप्रीत ने हाल ही में अपने हाथ की कलाई पर एक प्यारा सा टैटू गुदवाया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Rahul Vaidya और Rubina Dilaik ने संग किया रोमांस तो गर्लफ्रेंड दिशा ने दिया ये रिएक्शन

 टैटू में ये थी खास बात

जहां नेहा टैटू देखकर खुशी थीं तो वहीं उनके फैंस टैटू में नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने जो लिखवाया था उस बात पर उन्हें शाबाशी दे रहे थे. दरअसल, रोहनप्रीत ने अपनी कलाई पर ‘नेहूज मैन’ लिखवाया, था, जिसे देखकर फैंस उकी तारीफें करते नही थक रहे हैं.

रोहनप्रीत को बार-बार किया किस

वैलेंटाइन डे पर ये क्यूट सा गिफ्ट पाकर नेहा कक्कड़ बेहद इमोशनल होती हुई नजर आईं और रोहनप्रीत सिंह को किस करती हुई दिखीं. तो वहीं फैंस भी रोहनप्रीत का ये प्यार देखकर खुशी से फूले नही समा रहे. और कमेंट के जरिए उनकी तारीफें करते दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ की कास्ट को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये एक्टर

बता दें, हाल ही में वेलेंटाइन डे पर नेहा कक्कड़ पति संग इंडियन आइडल के मंच पर नजर आईं थीं. वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण की वाइफ भी सेट पर नजर आईं थीं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक्स से मिलने की बात पर नेहा कक्कड़ ने दी पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी, Video Viral

अक्सर अपने हिट गानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच छाई हुई हैं. पति रोहनप्रीत संग मस्ती करते नजर आने वाली नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर छाई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में सोशलमीडिया की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह पति को धमकी देती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

इस वजह से दी पति को धमकी                              

सिंगर नेहा कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी देती नजर आ रही हैं कि अगर उन्होंने अपनी एक्स को कॉल किया तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा. दरअसल, वीडियो में रोहनप्रीत सिंह ‘एक्स-कॉलिंग’ गाने पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.इसी बीच नेहा कक्कड़ उन्हें धमकी देती हैं कि वह अपनी एक्स को कॉल न करें, क्योंकि उसने किसी और के लिए रोहनप्रीत को धोखा दिया है.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, नम आंखों से सोनू निगम ने दी विदाई

कमेंट करके मनाते दिखे रोहनप्रीत

अपनी इस वीडियो के साथ नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, “एक्स कॉलिंग? अच्छा?? कर तू कॉल फिर बताती हूं, हा हा हा, रोहनप्रीत सिंह, मुझे इस गाने से प्यार है.” वहीं नेहा के इस कैप्शन पर रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, “ओ कोई नी कोई नी कोई नी गुस्सा नी करना. आपको इस गाने से प्यार है और मुझे आपसे प्यार है.”

बता दें, कोरोना के प्रकोप के बीच बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते साल 2020 में सिंगर रोहनप्रीत संग शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थी. वहीं इसी के साथ नेहा का गाना नेहू दा व्याह को भी फैंस ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद नेहा ने एक और गाना ख्याल रख्या कर रिलीज किया था, जिसके कारण वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- पोपटलाल की शादी का जश्न मनाएंगे गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर, पढ़ें खबर

शादी के बाद पति के साथ पहली लोहड़ी मनाते दिखीं Neha Kakkar, PHOTOS VIRAL

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन अपने सौंग्स और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके हर एक अपडेट के लिए इंतजार करते हैं. इसी बीच नेहा कक्कड़ ने अपने लोहड़ी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह पति रोहनप्रीत और दोस्तों संग जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लोहड़ी सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

फैंस के लिए नेहा शेयर की फोटो

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के हर पल को इंजॉय कर रही हैं. इस बार नेहा पति संग शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसकी खुशी नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, #nehupreet की पहली लोहड़ी. आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: नेशनल टीवी पर Sonali Phogat ने दी Rubina Dilaik को गाली, खौला फैंस का खून

फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤Anoo❤ (@nk_neheart_anoosha_alif)

जहां लोहड़ी सेलीब्रेशन के दौरान नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह रोमांटिक पोज देते नजर आए.तो वहीं फैंस को इतनी पसंद आई कि उन्होंने फोटो पर जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया साथ ही फोटोज को सोशलमीडिया पर वायरल भी कर दिया.

ऐसा था नेहा का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@neheart_harsh_)

शादी के बाद पहले लोहड़ी सेलिब्रेशन पर नेहा कक्कड़ पूरे इंडियन लुक में नजर आईं. मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

दोस्तों संग मस्ती करती नजर आई नेहा

लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान नेहा कक्कड़ अपने दोस्तों के साथ भांगड़ा करती नजर आईं. डांस करती हुई नेहा कक्कड़ इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रही थीं तो वहीं  रोहनप्रीत को छोड़ अपनी गर्लगैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

बता दें, पिछले दिनों नेहा कक्कड़ अपने नए गाने ख्याल रख्या कर को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं. हालांकि बावजूद इसके फैंस ने इस गाने को काफी पसंद किया था.

#nehudavyah: ससुराल पहुंची नेहा कक्कड़, कुछ ऐसे हुआ स्वागत

पौपुलर बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी की फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां अभी तक फैंस के दिल से नेहा और रोहनप्रीत की शादी का वीडियो निकला भी नही था कि अब ससुराल पहुंचने के बाद नेहा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में ससुराल पहुंची नेहा का स्वागत बड़े ही धूमधाम से हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

हुई थी नेहा की विदाई

एक वीडियो में नेहा कक्कड़ शादी के बाद कार में बैठती नजर आईं और पति रोहनप्रीत उन्हें सहारा देकर कार में बिठाते नजर आए थे. वहीं बिदाई में रोहनप्रीत का यूं नेहा की मदद करने और सहारा देना फैंस को काफी पसंद आया था, जिसके बाद से वह उनकी तारीफें करते नही थक रहे थे.

 ससुराल में ऐसे हुआ नेहा का स्वागत

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की धूमधाम से शादी के बाद, उनका ससुराल में भी धूमधाम से स्वागत हुआ, जिसके चलते नेहा का ढोल नगाड़ों और खूब हल्ले-गुल्ले के साथ स्वागत किया गया. इसकी कुछ वीडियोज इस वक्त जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- #nehudavyah: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक कुछ यूं छाया नेहा कक्कड़ का जादू, VIDEO हुई वायरल

व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आईं नेहा

ससुराल में नेहा के स्वागत की पार्टी के लिए उन्होंने सफेद रंग के डिजायनर लहंगा चुना, जिसके साथ नेहा कक्कड़ ने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. इस लुक में नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं, उनके साथ पति रोहनप्रीत सिंह भी साथ में डार्क ब्लू कलर के कोट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

We the #Sabyasachi Couple Loving our own song #NehuDaVyah 😍♥️😇 #NehuPreet #ReelItFeelIt

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

शादी की फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

Rohu and I Wore @falgunishanepeacockindia for our Night Wedding. Must Say They’re the Best!! ♥️♥️🙌🏼 Love Love Loved Wearing their Creation 😍😇 Clothing – @falgunishanepeacockindia @falgunipeacock @shanepeacock Jewellery by @archanaaggarwalofficial Nath by @merialmariofficial Styled by @falgunipeacock Makeup by @vibhagusain Hair by @deepalid10 Photography: @deepikasdeepclicks Mehendi: @rajumehandiwala6 Chooda & Kaleera @omsons_bridal_store Event by @theroyaleventsindia Decor by @showkraftdesignerweddings Venue @jwmarriottdelhi Event managed by @theshadiwale Hospitality: @akshhaydekhoduniya @sudhanshujaindekhduniya #NehuPreet #NehuDaVyah #falgunishanepeacockindia #falgunipeacock #shanepeacock

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

बता दें बीते दिन नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं पति रोहनप्रीत के संग उनकी जोड़ी परफेक्ट कपल की तरह लग रही है.

ये भी पढ़ें- #NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज

#nehudavyah: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक कुछ यूं छाया नेहा कक्कड़ का जादू, VIDEO हुई वायरल

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर व एक्टर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां एक तरफ कक्कड़ फैमिली धमाल मचा रही हैं तो वहीं नेहा की विदाई का वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. साथ ही रिसेप्शन में सेलेब्स का धमाल भी खास रहा है. इसीलिए आज हम आपको नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की सगाई से लेकर शादी की वीडियो से लेकर फोटोज की झलक दिखाएंगे…

बहन की शादी में कुछ यूं झूमे टोनी कक्कड़

सोशलमीडिया पर वायरल एक वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की शादी में उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- #NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज

पति के लिए नेहा ने गाया गाना

नेहा कक्कड़ ने अपनी रिसेप्शन पार्टी को और भी खास बनाने के लिए भाई टोनी कक्कड़ संग गाना गाया, जिसमें नेहा और रोहन प्रीत की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं लुक की बात करें तो नेहा का लुक काफी स्टाइलिश और मौर्डन नजर आ रहा था.

कुछ यूं हुई नेहा की विदाई

एक वीडियो में नेहा कक्कड़ शादी के बाद कार में बैठती नजर आ रही हैं और पति रोहनप्रीत उन्हें सहारा देकर कार में बिठाते नजर आ रहे हैं. वहीं बिदाई में रोहनप्रीत का यूं नेहा की मदद करने और सहाना देना फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी तारीफें कर रहे हैं.

जमकर नांची नेहा कक्कड़

अपनी शादी में नेहा जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं उनके पति रोहनप्रीत भी कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सेलेब्स भी नेहा संग खूबसूरती से रिसेप्शन की शाम को रंगीन बनाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रातोंरात ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के बंद होने से फैंस को झटका, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

नेहा कक्कड़ की शादी पर आदित्य नारायण को डाउट, कही ये बात

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, जिस पर कई लोग अपनी शंका जता रहे हैं. वहीं अब इन लोगों में सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण का भी नाम शामिल हो गया है. दरअसल, सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबर आने के बाद रोका सेरेमनी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसके बाद आदित्य नारायण ने शंका में हैं कि यह सच है या नही. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

 आदित्य को नही मिला है इन्विटेशन                                    

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर आदित्य नारायण ने शंका जताते हुए कहा है कि एक महीने में कोई व्यक्ति किसी से मिले और शादी की बात करे, यह संभव नहीं हो सकता. दरअसल, आदित्य नारायण को नेहा की शादी का कोई इन्विटेशन नहीं मिला है, इसके साथ ही उन्होंने नेहा के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक महीने में वह किसी से मिलकर शादी कर सकती हैं, मुझे यकीन नहीं होता.


ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी की खबरों के बीच अमृता राव ने शेयर की बेबी बंप की फोटो, कही ये बात

सच और झूठ को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

#IndianIdol11 Finale ❤️ Aaj Raat Tonight at 8 pm. Only on @sonytvofficial 😎 . @thecontentteamofficial

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा की शादी को लेकर आदित्य एक इंटरव्यू में कहा है “क्या नेहा सच में शादी कर रही हैं? मुझे तो शादी का कोई न्योता नहीं मिला है. अजीब है कि नेहा कुछ ही समय पहले एक लड़के से मिलीं, वह भी कुछ हफ्तों पहले एक वीडियो शूट के लिए. वह कोई बच्ची नहीं जो इतना बड़ा निर्णय इस तरह ले लेंगी. नेहा और उनके मंगेतर (कहने के लिए) किसी ने भी शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उम्मीद करता हूं कि यह सच में हो रहा हो. क्योंकि कोई ऐसे वीडियो शेयर कर शादी की अफवाहों को क्यों बढ़ावा देगा?”

 

View this post on Instagram

 

The day he made me meet His Parents and Family ♥️😇 Love You @rohanpreetsingh 🥰 #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

बता दें कि शो इंडियन आइडल में साथ काम कर चुके आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ बेहद अच्छे दोस्त है. हांलाकि दोनों इससे पहले अपने सौंग को लेकर शादी का पब्लिसिटी स्टंट कर चुके हैं, जिसके बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी पर फैंस अपना शक जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने ऐसे खोली ‘मायके और ससुराल’ की पोल

Good News: इस पंजाबी मुंडे संग दिल्ली में शादी करेंगी नेहा कक्कड़, जानें कौन है वो

गाने से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी करने वाली हैं. लेकिन खास बात यह है कि उनके दूल्हे आदित्या नारायण नही बल्कि कोई और हैं. दरअसल, ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ पंजाबी मुड़े को दिल दे बैठी हैं, जिनके साथ वह शादी करने का मन बना चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स…

शहनाज के शो में आ चुके हैं नजर

नेहा संग शादी रचाने जा रहे रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं, जो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘राइजिंग स्टार 2’ ‘मुझसे शादी करोगे’ और 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एंकर की नकल करने पर नाराज हुए लोग, सोशलमीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharmaShow

इस दिन रचाएंगी शादी

 

View this post on Instagram

 

Shukar Hai Mere Rabba! ♥️👼🏻🙏🏼😇

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग दिल्ली में शादी करने वाली हैं, जिसमें बेहद प्राइवेट सेरेमनी के चलते दोनों की फैमिली, चुनिंदा रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है. लेकिन सोशलमीडिया पर इस खबर से नेहा और रोहनप्रीत के फैंस काफी खुश हैं और दोनों को बधाईयां दे रहे हैं.

आदित्य नारायण संग भी जुड़ चुका है नाम

 

View this post on Instagram

 

#TaaronKeShehar 😍😅 @jaani777 🙌🏼 @jubin_nautiyal 👏🏼 #ReelItFeelIt

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की पहली मुलाकात डायमंड दा छल्ला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यह प्यार में बदल गई. हालांकि इससे पहले नेहा कक्कड़ का नाम सिंगर आदित्य नारायण के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसके चलते दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी, हालांकि ये एक शो के रियलिटी स्टंट साबित हुआ था.

बता दें, नेहा कई बौलीवुड सौंग्स में अपनी आवाज दे चुकी हैं और वह सोशलमीडिया पर काफी पौपुलर भी हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: दूसरे ही दिन आपस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान, जानें क्या है वजह

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें