WELCOME 2021: नए साल के रंग, सितारों के संग

साल 2021 नई खुशियों के साथ प्रवेश कर चुका है. विश्व में हर कोई अच्छी और नई जीवन शैली के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है. साल 2021 उम्मीदों और चुनौतियों का है,क्योंकि पूरे विश्व को वैक्सीनेशन के साथ अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का है. फिर से नॉर्मल जीवन जीने की चाहत में सभी देश लगे हुए है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी बहुत ख़राब दौर से इंडस्ट्री गुजर रही है, उसे फिर से नार्मल बनाने की दिशा में सभी कलाकार दिन रात काम कर रहे है, ऐसे में सेलेब्रिटी के नए साल के रेजोल्यूशन भी पिछले कई सालों से अलग है, आखिर क्या है, उनकी सोच और संकल्प? आइये जाने. 

अनिरुद्ध दवे

अभिनेता अनिरुद्ध दवे कहते है कि मेरा नए साल का संकल्प किताबें पढना और अधिक से अधिक लिखना है. मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी को, जो पिछले साल काफी नुक्सान झेली है, उसे अगले लेवल तक ले जाना चाहता हूं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIRUDH V DAVE (@aniruddh_dave)

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020- सारा अली खान से लेकर श्रद्धा कपूर तक, ड्रग्स मामले में कंट्रोवर्सी का शिकार हुए ये सितारे

अविनाश मिश्रा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

धारावाहिक ‘ये तेरी गलियां’ फेम अभिनेता अविनाश मिश्रा कहते है कि मैं कभी संकल्प इसलिए नहीं लेता, क्योंकि मुझे विश्वास है कि कोई भी उसे पूरे साल में पूरा नहीं कर पाता, लेकिन इस साल मैं अपने काम पर अधिक फोकस रहने की संकल्प लिया है.

अंगद हसिजा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Angad Hasija (@angadhasija)

अभिनेता अंगद हसिजा का कहना है कि मेरा रेजोल्यूशन थोडा अद्भुत है, क्योंकि मैं इस साल की पहली तारीख से शाकाहारी बनने जा रहा हूं, जो मेरे लिए असंभव है, क्योंकि मैं वर्कआउट के दौरान चिकन और अंडे लेता था, ल्र्किन अभी मुझे कुछ ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खाने की इच्छा है. अभी तक किसी को मेरे इस संकल्प के बारे में पता नहीं है, पर मैं इतना श्योर हूं कि जब मेरे परिवार को इसका पता चलेगा, तो उन्हें शॉक लगेगा. 

रोहित चौधरी \

rohit

अभिनेता रोहित कहते है कि हर कोई कोविड 19 की इस महामारी से बाहर निकलना चाहता है, क्योंकि इस बीमारी की वजह से पिछले साल सारे काम काज रुक गए थे और वह इस साल पूरा होगा. साथ ही काम भी पहले जैसे शुरू होने की उम्मीद है. मेरा संकल्प है कि कोरोना संक्रमण से सभी आज़ाद हो जाए और मैं अपने इनकम्पलीट प्रोजेक्ट को पूरा कर सकूँ. तभी सफलता सबके हाथ लग पाएगी. 

सृष्टि जैन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Srishti jain (@srishti__jain)

अभिनेत्री सृष्टि जैन कहती है कि मैं हर साल रेजोल्यूशन लेती हूं और उसे तोड़ देती हूं, लेकिन इस साल मैं उसे पूरा करने की कोशिश करुँगी. मेरा संकल्प हमेशा पोजिटिव रहना और हर दिन एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करना है. मेरे विचार से विश्व में भी सकारात्मक सोच और अच्छे सोच के लोग है. मैं उसमें अपने विचार को जोड़ना चाहती हूं. 

राजेश कुमार 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajesh Kumar (@rajeshkumar.official)

कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक छाप छोड़ चुके अभिनेता राजेश कुमार का कहना है कि मैं इस साल हर तरीके की वेब सीरीज को करने की इच्छा रखता हूं. मेरा सबसे बड़ा संकल्प है कि मैं सभी निर्माता , निर्देशक से एक निगेटिव रोल देने के लिए कहूंगा. इसके अलावा मैं पिछले 3 वर्षों से फार्मिंग में लगा हुआ हूं. इस साल मैं उगाये गए चीजो के लिए सही मार्केटिंग करूँगा और कई कृषकों को अपने साथ जोडून्गा. इसे मैं बिहार और मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में परिचित करवाने की कोशिश करूँगा. 

शरद मल्होत्रा 

अभिनेता शरद कहते है कि मेरा संकल्प हर तीसरे महीने में कोलकाता जाने की है, जो मैं इस साल पेंड़ेमिक की वजह से नहीं जा पाया. 

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: गौहर से लेकर नेहा कक्कड़ तक, इस साल शादी के बंधन में बंधे ये 9 सेलेब्स

विजयेन्द्र कुमेरिया 

मेरा नए साल का संकल्प डिजिटल की दुनिया को एक्स्प्लोर करना है, इसमें मैं एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनों में काम करने की कोशिश में हूं, क्योंकि अभी फ्यूचर डिजिटल का ही है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने मकसद में कामयाब होऊंगा.

विजय पुष्कर 

vijay-pushkar

अभिनेता विजय पुष्कर का कहना है कि इस साल का मेरा संकल्प काम पर ध्यान देना है, जिसे मैंने 9 महीने में पेंड़ेमिक और लॉकडाउन की वजह से खोया है. अभिनय मेरा पैशन है और कैमरे के आगे आना मुझे बहुत अच्छा फील कराता है. इसके अलावा इस साल मैं पोजिटिव रहना, पोजिटिव जीवन-यापन करना और पॉजिटिव चीजों को आकर्षित करना चाहता हूं.

प्रणिता पंडित 

pranita

मेरा नए साल का रेजोल्यूशन वजन कम करना और शेप में आना है. काम शुरू करने के साथ-साथ मैं अपने जीवन में भी सामंजस्य चाहती हूं. मैं देश महामारी मुक्त देखना चाहती हूं. इसके अलावा मैं एम् बी ए की पढाई पूरी करना चाहती हूं.  

Christmas Special: सेलेब्रिटी की बचपन की वो यादें, जो मुस्कराने पर विवश करें 

क्रिसमस का त्यौहार हर साल मनाया जाता है. यह त्यौहार एक सेलिब्रेशन का दिन है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई मनाना पसंद करते है. इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई कुछ नया करने की कोशिश करते है, ऐसे में सांता क्लॉज़ आकर बच्चों को सिक्रेट गिफ्ट का देना, हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान बिखेरती है और पेरेंट्स भी उस पल को बच्चों के साथ एन्जॉय करते है. कोविड 19 महामारी के चलते सभी सेलिब्रिटीज इस अवसर को मिस कर रहे है और बचपन की यादगार लम्हों को याद कर खुश हो रहे है. इस दिन को सेलिब्रिटीज ने बचपन में कैसे बिताया है, उन्होंने इसे खास गृहशोभा के लिए शेयर किया है, आइये जाने उनकी कहानी उन्ही की जुबानी.

अभिनन्दन जिंदल 

धारावाहिक ‘इंडिया वाली माँ’ फेम अभिनेता अभिनन्दन का कहना है कि मैं किसी भी त्यौहार को अधिक मनाने का खास शौक़ीन नहीं हूं, मेरा परिवार अधिकतर अपने जान पहचान और रिश्तेदारों से ही खासकर किसी भी त्यौहार में मिलते है, लेकिन ये जरुर चाहता हूं कि मेरा सीक्रेट गिफ्ट किसी टीवी शो में स्ट्रोंग लीड का होना होगा, जिससे मैं इंडस्ट्री में एक टॉप मोस्ट एक्टर बन जाऊ.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर युजवेंद्र ने मंगेतर धनश्री वर्मा से रचाई शादी, Photos Viral

विजयेन्द्र कुमेरिया 

अभिनेता विजयेन्द्र कहते है कि मैंने कान्वेंट स्कूल में पढाई की है, इसलिए क्रिसमस हॉलिडे से पहले इसे स्कूल में मनाया जाता था. मैं बहुत छोटा था और उस समय मुझे बहुत अच्छा लगता था, जब इस दिन गिफ्ट के साथ-साथ केक भी खाने को मिलता था.इसके अलावा सब बच्चों के साथ मिलकर मैं क्लासरूम को सजाता था, बहुत मज़ा आता था. इस साल मैं सीक्रेट सांता से मैं कोविड 19 की वैक्सीन गिफ्ट के रूप में पाना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि इस गिफ्ट को पाने में समय लगेगा, पर क्या करूँ, ‘दिल तो बच्चा है जी’.

प्रणिता पंडित 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranitaa Pandit (@pranitaa_pandit)

प्रणिता कहती है कि क्रिसमस मेरे लिए हमेशा एक छोटे क्रिसमस ट्री को सजाने से रहा है, जिसमें पेरेंट्स एक गिफ्ट रख देते थे. मुझे याद आता है कि उस गिफ्ट को लेने मैं सुबह दौड़ कर पेड़ के पास जाती थी और गिफ्ट लेकर खुश हो जाती थी. मैं उन पलों को आज भी भूला नहीं पाती और  मुझमें जो बचपना है, वह आज भी इस तरह की गिफ्ट पाकर ख़ुशी महसूस करेगी. 

रोहित चौधरी 

rohit

फिल्म पद्मावत फेम रोहित चौधरी का कहना है कि इस त्यौहार को अधिकतर अमीर इंसान ही मनाते है, गरीब नहीं. मैं जब छोटा था, तो इस त्यौहार को मनाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते थे, इसलिए कभी नहीं मनाया, लेकिन आज मैं अपने बच्चों का सांता क्लॉज हूं और उनके बेड पर छुपाकर गिफ्ट रखता हूं. सुबह उठकर वे उसे देखकर बहुत खुश होते है, जो मुझे अच्छा लगता है. इसके अलावा मैं चाहता हूं कि मेरा सीक्रेट गिफ्ट कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व को मुक्त होना है,   ताकि इंडस्ट्री फिर से अच्छी तरह चल पड़े.

डेलनाज ईरानी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delnaaz irani (@officialdelnaazirani)

बचपन की कई यादगार लम्हे आज भी मैं मिस कर हंसती हूं,मुझे अच्छी तरह से याद है, जब मेरी  माँ की एक सहेली जर्मनी में सेटल्ड थी. मैं एक दिन उनके घर जाकर एक डॉल देखी, जो उनकी बेटी की थी. मुझे वह गुड़िया बहुत पसंद आई और मैंने सबसे कह दिया कि इस बार सांता क्लॉज़ मुझे एक सुंदर गुड़िया देने वाले है. मेरे पेरेंट्स ने उसे कैसे ऑर्गनाइज किया मुझे पता नहीं, पर मैं हुबहू वैसी गुड़िया देखकर चकित हो गयी. ऐसी कई बाते याद कर आज भी मेरे चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है. इसके अलावा मैं चाहती हूं कि आने वाले साल में लोग खूब काम करे और स्वस्थ रहे, क्योंकि वर्ष 2020 में हमने कई अपनों को कोविड 19 की वजह से खोया है.

आकांक्षा सिंह

akansha-singh

अभिनेत्री आकांक्षा कहती है कि मैंने बचपन में इस दिन को जयपुर के स्कूल में सेलिब्रेट किया है. इसमें गाने गाना, डांस करना और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करना आज भी याद कर अच्छा लगता है. मुझे छुट्टियां बहुत पसंद है, लेकिन वह स्पोंसर्ड हॉलिडे अगर हो, तो वह मेरे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होता है.पिछले साल मैंने न्यूयार्क में क्रिसमस मनाया और बहुत अच्छा लगा. 

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाले हैं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्टर, पढ़ें खबर

अनुष्का रमेश 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aanushka Ramesh (@aanushkaramesh)

अभिनेत्री अनुष्का कहती है कि मुझे याद है, बचपन में जहाँ मैं रहती थी. वहां बहुत सारे केथोलिक रहते थे और वे हमें प्लम केक, मिठाइयाँ आदि भेजते थे. मैं बहुत खुश होती थी और अपने दोस्त के घर जाकर क्रिसमस ट्री सजाती थी. मैं चाहती हूं कि सिक्रेट सांता इस बार सबको इस महामारी से उबारें और सबकों खुशियों का गिफ्ट बांटे. 

विजय पुष्कर 

vijay-pushkar

अभिनेता विजय पुष्कर अपने बचपन की यादों को लेकर बहुत ख़ुशी महसूस करते है. वे कहते है कि मुझे इस त्यौहार में गिफ्ट का मिलना सबसे अधिक याद आता है. इसके अलावा सर्दी के इस मौसम में परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना भी एक अलग ख़ुशी है. लाल ड्रेस पहने सांता द्वारा दिए गए इस छोटे से गिफ्ट को मैं उत्सुकतावश जल्दी खोलकर देखता था, क्योंकि वह सरप्राइज गिफ्ट होती थी और उसे बड़ी जतन से अपने पास रखता था. सिक्रेट सांता से मैं इस बार एक अच्छी टीवी शो की कामना करता हूं. 

प्रतीक चौधरी 

pratik-chaudhari

अभिनेता प्रतीक क्रिसमस के त्यौहार को खुशियों का त्यौहार मानते है. उनका मानना है कि बचपन में दोस्तों के साथ इसे मनाने में बहुत ख़ुशी मिलती थी, क्योंकि इसमें सरप्राइज गिफ्ट मिलता था. अभी हम सब बड़े हो गए है और काम में व्यस्त है, इसलिए इसे मना नहीं पाता, पर बचपन की यादे आज भी मुस्कराने के लिए विवश करती है. मैं सिक्रेट सांता से कोविड 19 फ्री दुनिया गिफ्ट के रूप में पाना चाहता हूं, ताकि लोगों को मास्क, सेनीटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना पड़े और सभी पहले जैसे खुश रहे. एक दूसरे से गले मिल सकें और किसी भी त्यौहार को बिना किसी डर के मना सकें. 

ये भी पढ़ें- मैंने हिम्मत कर इस क्षेत्र में कदम रखा है- मृणाल ठाकुर

Diwali Special: कोरोना काल में उत्सव की मिठास 

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार दिवाली को अलग ढंग से मनाने की प्लानिंग सभी कर रहे है. बच्चे हो या वयस्क हर व्यक्ति घर में रहकर अपने परिवार के साथ इसे एन्जॉय करने वाले है, क्योंकि बाहर जाना उचित नहीं. कोविड 19 ने त्योहारों की खुशियों को कम जरुर किया है, पर इसकी मिठास को कम नहीं कर पायी, क्योंकि अब इस त्यौहार को नए और अनोखे अंदाज़ में मनाने की कोशिश छोटे पर्दे के कलाकार कर रहे है. आइये जाने, कैसे वे इस बार कोरोना काल में दिवाली की मिठास को बनाये रखेंगे और उनकी प्लानिंग क्या है?

सावी ठाकुर 

धारावाहिक ‘पोरस’ में कनिष्क की भूमिका निभाकर चर्चित हो चुके अभिनेता सावी कहते है कि मुझे दिवाली का त्यौहार बहुत पसंद है. इस साल कोरोना की वजह से कोई प्लान नहीं है. दिवाली पूरे परिवार के साथ मनाये जाने में ही मज़ा है, जो इस बार नहीं हो सकता. इस बार मैं अपने परिवार और घर को मिस कर रहा हूं. इस दिन मैं हिमाचल में अपने दोस्तों के साथ घुमा करता था और बाज़ार की रौनक देखा करता था. चारों तरफ रौशनी से सजे घर आंगन और दुकाने खूबसूरत लगती थी, लेकिन इस बार मैं मुंबई से ही वर्चुअल मीटिंग कर सबसे बातें करूँगा.

savi-thakur

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

राजश्री रानी 

rajshree-rani

अभिनेत्री राजश्री कहती है कि ये दिवाली मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं 7 साल बाद अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को मना रही हूं. मेरी शादी थोड़े दिनों में होने वाली है और मुझे इस अवसर पर अपने बचपन की याद आती है. बच्चों की तरह पटाखे चलाना, बेसन के लड्डू और मठरी खाना, ये सब कुछ मुझे बहुत पसंद था. मेरे पिता इस अवसर पर हमें कुछ जेब खर्च भी देते थे, जो मेरे लिए सबसे अच्छी बात थी.

ऐश्वर्या शर्मा 

aishwarya-sharma

टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा हर साल अपने होम टाउन दिवाली मनाने जाती है, पर इस साल वह कोरोना की वजह से नहीं जा पायेंगी. वह कहती है कि अभी मैं शूटिंग कर रही हूं और इस समय किसी गेस्ट को आमंत्रित करना भी सुरक्षित नहीं. इस साल मैं बहुत उत्साहित नहीं, लेकिन उस दिन मैं अपने परिवार के साथ बातें करुँगी और अपने घर को सजाऊँगी.

ध्रुवी हल्दंकर 

dhruvi-haldankar

त्रिदेवियां फेम एक्ट्रेस ध्रुवी हल्दंकर कहती है कि मेरे लिए इस बार की दिवाली ‘मेक इन इंडिया’ होने वाली है. हर व्यक्ति अब कोरोना संक्रमण में रहना सीख लिया है, इसलिए फेस्टिव मूड सबकी बहुत अच्छी होने वाली है. मैं अपने घर को मिट्टी के पॉट, दिए, गेंदे के फूल और आम के पत्तों से सजाने वाली हूं. दिवाली, विजय को सेलिब्रेट करने का त्यौहार है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसलिए अगर हम सब अपनी स्प्रिट को हाई रखेंगे, तो ये ख़राब समय पर भी हम विजय प्राप्त कर लेंगे. इसके अलावा मैं मिठाई घर पर बनाउंगी और अपने थोड़े दोस्त और रिश्तेदारों को खिलाऊँगी.

विजयेन्द्र कुमेरिया 

vijendra

टीवी शो उड़ान से चर्चित होने वाले अभिनेता विजयेन्द्र कुमेरिया का कहना है कि दिवाली को मैं हमेशा अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करता हूं. मेरे पेरेंट्स अहमदाबाद में है. मैं सड़क के रास्ते उन्हें मुंबई ले आऊंगा, क्योंकि मैं इस कोरोना काल में हवाई जहाज से उन्हें सफर करने नहीं देना चाहता. इस बार मैं दिवाली पार्टी को स्किप करूँगा, इस समय एक साथ बहुत सारे लोगों का इकठ्ठा होना ठीक नहीं. मेरे हिसाब से इस बार की दिवाली सुरक्षित तरीके से सबको परिवार के साथ मनाने की जरुरत है.

अक्षित सुखीजा  

akshit

धारावाहिक ‘शुभारम्भ’ में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता अक्षित सुखीजा कहते है कि इस बार दिवाली मैं पेरेंट्स के साथ मनाने वाला हूं, जो मैं पिछले दो दिवाली से नहीं कर पा रहा था. मैंने 13 और 14 तारीख को एक छोटी पार्टी करूँगा और कुछ खास दोस्तों को बुलाने की इच्छा है, जिनके माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं है. इसके अलावा मैं अपने घर को सजाने वाला हूं, होम मेड फ़ूड और सबके साथ बैठकर कुछ अच्छे टीवी शो को एन्जॉय करने वाला हूं.

प्राकृति नौटियाल 

prakriti

अभिनेत्री प्राकृति नौटियाल कहती है कि इस दिवाली को मैं एनवायरनमेंट फ्रेंडली तरीके से मनाने वाली हूं. मैं अपने माँ और बहन के साथ अपने क्लोज फ्रेंड के घर जाने वाली हूं. वहां एक अच्छी शाम मैं बिताने वाली हूं. मैं दिवाली पर बनने वाली लजीज मिठाईयां जैसे गुजिया, काजू कतली, सोनपापड़ी आदि खाने के लिए उत्सुक हूं. इस बार मैं भटके हुए जानवरों को खाना खिलने वाली हूं, क्योंकि दिवाली के पटाखे से वे डरकर भूखे रहते है. मैं चाहती हूं कि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से इस त्यौहार को मनाये और पर्यावरण को बचाने के लिए पटाखे कम से कम जलाये. साथ ही कोरोना संक्रमण से खुद को बचाएँ और स्वस्थ रहे.

ये भी पढ़ें- खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

मीरा देवोस्थले 

meera

मेरे लिए दिवाली हमेशा खुशियों का त्यौहार रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से घर पर रहना है, इसलिए उसदिन मैं अपने घर को सुंदर तरीके से सजाउंगी. रंगोली बनाने के अलावा अच्छी ड्रेसअप करुँगी. इस बार मेरा पहनावा अलग तरीके का होगा, जिसकी प्लानिंग मैने कर ली है. कोरोना की वजह से पिछले कुछ महीने मुझे घर पर रहकर मुश्किल से समय बिताना पड़ा है, इसलिए मैं अपने घर में पोजिटीविटी और खुशियाँ थोड़ी अधिक लाने की कोशिश करुँगी. थोड़े फॅमिली गेस्ट को घर पर बुलाऊंगी और सिर्फ बेसिक अनुष्ठान करने की इच्छा है.

प्रणिता पंडित  

pranita

कवच फेम अभिनेत्री प्रणिता पंडित का कहाँ है कि मैंने काफी पहले से दिवाली की तैयारी शुरू कर दी है. मैं घर पर दिए को सुंदर रंगों से पेंट करने वाली हूं, ताकि मुझे बाहर जाकर दिए खरीदने न पड़े. इसके लिए मैंने कुछ पुराने दिए को नया रूप देने की कोशिश की है और कुछ बाहर से मंगवाएं है. इसके अलावा मैं इस बार बाहर से मिठाई न खरीद कर घर पर बनाउंगी.

रोहित चौधरी 

rohit

अभिनेता रोहित चौधरी इस बार दिवाली को पिछले कई दिवाली से अलग तरीके से मनाने वाले है. हर साल वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह वे ऐसा नहीं करेंगे. वे कहते है कि कोरोना ने सबकी जीवन शैली को बदल दिया है. मैं इस बार अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने वाला हूं और मिठाई भी घर पर ही बनाने की कोशिश है. गेस्ट इस बार घर पर नहीं आयेंगे, क्योंकि एक दिन के एन्जॉय से बहुत सारे लोगों को खतरा कोरोना संक्रमण का हो सकता है. अपने परिवार के साथ दिवाली को मनाना ही इस साल का बेस्ट आप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें