सुष्मिता सेन की छोटी बेटी के बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने लिखी ये बात

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों अपनी फिल्म आर्या को लेकर फैंस ने जहां उनकी तारीफ की थी तो वहीं अब ब्वौयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ उनकी कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. दरअसल, आज यानी 28 अगस्त को सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा का बर्थडे है, जिसके चलते सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने बहुत ही प्यारा मैसेज सोशलमीडिया पर शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं रोहमन शौल का खास मैसेज…

रोहमन ने सुष्मिता के लिए कही ये बात

रोहमन ने अलीशा के साथ फोटो शेयर कर लिखा,  थैंक्यू सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए. आई लव यू मेरी गबड़ू(अलीशा). हैप्पी बर्थडे अलीशा. वहीं रोहमन के इस पोस्ट पर सुष्मिता ने रिप्लाए करते  किया, अलीशा तुम्हें बहुत प्यार करती है. हम बहुत खुशनसीब हैं कि आप हमारी लाइफ में हैं. आई लव यू.

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, Video Viral

बेटी के लिए लिखा मैसेज

सुष्मिता ने अलीशा के लिए बर्थडे मैसेज लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी अलीशा. आज हम 11 साल के हो गए हैं. तुम मैजिकल हो मेरी छोटी परी. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारी मां बनने का मौका मिला. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं अलीशा.

 

View this post on Instagram

 

#SushmitaSen with her mate #romanshaw 🔥 yesterday papped outside their home #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने कहा था, ‘शुरुआत में रोहमन कुछ कारणों से चलते अपनी उम्र छिपाई थी. मैं उनसे पूछती थी कि आपकी उम्र कितनी है? आप बहुत यंग लगते हो. वह कहते थे गेस करो? बाद में मैंने महसूस किया कि वह मुझसे कितने यंग है, इसलिए वह इन सब बातों में नहीं पड़ना चाहते थे. मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे मिलना हमारी किस्मत में था’.

बता दें,  हाल ही में सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपने रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. साथ ही एक पोस्ट के जरिए अपने प्यार का इजहार किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें