90 दशक में पहनें जाने वाला कर्गों आज फिर फैशन में लौट आया है. 90s में कई एक्ट्रेस कार्गो में नजर आ चुकी है. अब वही कर्गों पैंट आज के युवाओं का फैशन बन गया है. कार्गो की खास बात यह है की यह जींस से कई ज्यादा बेहतर और आरामदायक है. इसे आप अलग अलग स्टाइल से ट्राय कर सकती हैं. औफिस हो या ट्रिप, डेट पर जाना हो या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट यह हर लुक के लिए परफैक्ट है.
आइए, जानते है कैसे कार्गो को अलग अलग अंदाज में कैरी किया जा सकता है.
औफिस के लिए
औफिस के लिए आप नैरो कार्गो पैंट्स को ट्राय कर सकती हैं. यह काफी स्टाइलिश और फौरमल लुक देती है. यह नीचे से नैरो होती है और इस के साइड में सिंगल जैब बनी होती है जो बेहद स्टाइलिश कार्गो लुक देती है. औफिस के लिए आप हमेशा लाइट शेड का ट्राउजर ही ट्राय करें जैसे भूरा रंग. इस रंग के ट्राउजर के साथ व्हाइट शर्ट पर्फेक्ट औफिस लुक देगा.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राय
जब करना हो ट्रेवल
View this post on Instagram
N2 CARGO restock soon | Free Worldwide Shipping | www.blacktailor.store @chlttdvl
कई बार हम स्टाइलिश कपड़े पहन तो लेते है लेकिन उस में हम कमफर्ट महसूस नहीं कर पाते. इसलिए हमेशा परिधान ऐसा चुनना चाहिए जो आरामदेह हो. यदि आप किसी लंबे सफर पर जा रही है, या ट्रैकिंग के लिए जा रही है तो कार्गो आप के लिए बेहतरीन परिधान है. ट्रैकिंग के लिए आप मिलिट्री डिजाइन वाला कार्गो पैंट चुन सकती है. यह बेहद कूल लूक देता है. इस के साथ अपनी मनपसंद टी-शर्ट ट्राय करें. ट्रेवलिंग के समय आप इस में आराम भी महसूस करेंगी और आसानी से अपने ट्रेवल का मजा उठा पाएंगी.
जब जाना हो डेट पर
डेट पर जब जाना हो तो लड़कियां अपने वार्डरोब में स्टाइलिश ड्रेस की तलाशी शुरू कर देती हैं ताकि वह खूबसूरत दिख सकें. लेकिन ड्रेस के स्टाइलिश होने से ज्यादा जरूरी है ड्रेस में आप कितना कंफर्ट महसूस करती है. यदि ड्रेस में आप कंफर्ट महसूस कर रही है तो आप अपना पूरा समय खुश हो कर बिता पाएंगी. कार्गो पैंट डेट पर जाने के लिए परफैक्ट है. स्टाइलिश दिखने के लिए आप स्किनीफिट कार्गो ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. इस में जैबे कं होती है. इसे पहन कर आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी और कंफर्ट भी महसूस करेंगी.
दोस्तों के साथ हैंगआउट
जब बात दोस्तों के साथ समय बिताने की आती है तो एक अलग ही खुशी होती है. लेकिन इसके साथ स्टाइलिश ज्यादा कौन दिखेगा इस की भी हौड़ लगी रहती है. ऐसे में आप एवरग्रीन डेनिम से बने हुए कार्गो को ट्राय कर सकती है. यह बेहद स्टाइलिश लगता है. इसके साथ आप टॉप, टी-शर्ट या डेनिम जैकेट कुछ भी मैच कर सकती हैं. डेनिम की खास बाथ है की हम इस के साथ आसानी से कुछ भी मैच कर सकते है और फंकी लुक भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: 44 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रवीना टंडन
जिम के लिए
कार्गो की सब से मजेदार बात यह भी है की हम इसे जिम में पहन सकते है. यह इतना आरामदायक होता है कि इसे पहन कर हम आसानी से कोई भी एक्सरसाइज कर सकते है.
कई बार जिम में पहने जाने वाली ट्राउजर में पैंटी कि शेप बन ने लगती है. जिस वजह से लड़कियां एक्सरसाइज करने में कंफर्ट महसूस नहीं कर पाती. लेकिन कार्गो में शेप बनने का कोई चांस ही नहीं होता. इसका फैब्रिक थोड़ा मोटा होता है. जिम के लिए आप ज्यादा जैब वाले कार्गो ट्राय कर सकती है. जिस में आप आसानी से अपना समान भी रख सकती है. जिम के लिए आप कॉटन फैब्रिक से बने कार्गो ट्राउजर ट्राय करें.