बौलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने दूसरे एक्टर्स की तरह इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहनत की है. शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में मिस्टर बजाज का रोल निभाकर सुर्खियां बटेरने वाले रोनित रॉय (Ronit Roy) को भी लॉकडाउन के कारण आम लोगों की तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आइए आपको बताते हैं क्या रोनित रॉय की कहानी…
छोटा सा बिजनेस चलाते हैं रोनित
एक्टर रोनित रॉय ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोनित रॉय ने कहा है कि, ‘जनवरी से मेरे पास कोई काम नहीं है. मेरा छोटा सा बिजनेस है, जोकि मार्च से ही बंद पड़ा है. जो भी लोग मुझ पर निर्भर हैं, उनकी मदद के लिए मैं चीजों को बेच-बेचकर मदद कर रहा हूं. रोनित रॉय ने आगे बताया है कि, ‘मैं अमीर आदमी नहीं हूं लेकिन मुझसे जो भी बन पड़ा रहा है कर रहा हूं. बड़े-बड़े ऑफिस वाले प्रोडक्शन हाउस को भी अब एक्टर्स की मदद के लिए सामने आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज
शुरुआती दिनों में मिली थी हार
लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर्स की खुदखुशी के मामले में बात करते हुए रोनित रॉय ने कहा है कि, ‘मेरी पहली फिल्म जान तेरे नाम 1992 में रिलीज हुई थी जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये सिल्वर जुबली जैसा ही था और उन दिनों सिल्बर जुबली का मतलब आज के फिल्मों की 100 करोड़ की कमाई है. मेरी डेब्यू फिल्म ऐसी थी. इसके बाद मुझे किसी का भी कॉल नहीं आया और अगले चार साल तक मैंने हर तरह का काम किया.’
प्रोडक्शन हाउसेस को समझनी चाहिए बात
एक्टर ने आगे कहा है कि, ‘मैंने भी अपने करियर में असफलता का सामना किया है और बुरे हालातों से गुजरा हूं लेकिन मैंने खुद को मारा नहीं. कई लोग इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहे है. प्रोडक्शन हाउसेस को भी ये बात समझनी चाहिए कि ये लोग उनके ही लोग है. इस समय हर किसी का काम ठप्प है. उन्हें आप भले ही अलग से कोई मदद ना दें लेकिन जिसका जितना हक है उन्हें उनका पैसा तो दीजिए.’
ये भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह
बता दें, रोनित रॉय बौलीवुड की कईं फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं मिस्टर बजाज की भूमिका में भी आज भी फैंस उन्हें पसंद करते हैं.