पांच साल बाद टीवी पर वापसी करेंगे रोनित रॉय, पढ़ें खबर

मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए ‘‘शेमारू टीवी’’पहला सेंसेशनल अपराध सीरियल ‘जुर्म और जज्बात‘ लेकर आने जा रहा है. जिसके संचालक होंगें रोनित रॉय. वैसे सीरियल ‘जुम ओर जज्बात’’ में टेलीविजन इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार नजर आएंगे, मगर जुर्म के पीछे छिपे जज्बातों का पर्दाफाश करते हुए पहली बार रोनित रॉय नजर आने वाले हैं.

‘जुर्म और जज्बात‘ पहला ऐसा अनोखा अपराध पर आधारित सीरियल है, जिसमें इस बात का चित्रण होगा कि किस तरह हर जुर्म के पीछे हदों को पार करते जज्बात होते है ओर किन जज्बातों की वजह से कैसे एक आम इंसान पलभर में मुजरिम बन जाता है. आए दिन समाज में हो रहे दिल दहला देनेवाले जुर्म के पीछे छिपे जज्बात की गुत्थियों को सुलझाता यह सीरियल हर इंसान को मानवीय जज्बातों के बारे में सोचने पर मजबूर करेगा.

इस अपराध सीरियल का निर्माण करने से पहले ‘शेमारू टीवी’ ने काफी शोधकार्य करवाया है. जिससे इस तथ्य को उजागर किया जा सके कि भावनाएं इंसान को किस तरह से नियंत्रित करती हैं, जो आगे चलकर एक भयंकर रूप ले लेती हैं.  इस सर्वे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें निकलकर सामने आईं कि इस सीरियल का नाम ही ‘‘जुर्म और जज्बात‘‘रख दिया गया.

सर्वे में भाग लेनेवाले 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना है कि अपराध और आपराधिक व्यवहार अलग-अलग इंसानी जज्बातों से प्रेरित होते हैं. सर्वे में जो सबसे अहम बात निकलकर सामने आई है, वह यह कि आज के समय में जुर्म के दो सबसे बड़े मुख्य कारण हैं ‘लालच और अहंकार’. ‘जुर्म और जज्बात‘ एक ऐसा सीरियल है,  जिसे देखकर दर्शक खुद को इसकी कहानियों से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.

सीरियल‘‘जुर्म और जज्बात’’ इस हिसाब से भी अनोखा है, कि इसे सिर्फ महानगरों नही देश के कई छोटे कस्बों में स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों के संग फिल्माया जा रहा है.

इस सीरियल के लांच पर खुशी जाहिर करते हुए रोनित रॉय ने कहा,  ‘‘जुर्म और जज्बात शो मेरे लिए बेहद खास है,  क्योंकि इसके साथ ही मैं 5 साल के लंबे अंतराल के बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं.  साथ ही इस शो का अद्भुत कॉन्सेप्ट  मुझे बेहद पसंद आया,  जिसमें जुर्म के पीछे छिपे जज्बातों को उजागर किया जाएगा. और सबसे मजेदार बात तो यह है कि यह शो शेमारू टीवी पर आएगा, जो कि एक फ्री टु एयर चैनल है और जिसकी पहुंच गांव- कस्बों और शहरों तक फैली हुई है.  मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को मेरा यह नया शो उतना ही पसंद आएगा,  जितना मुझे इसे शूट करते हुए आया. ‘‘

सीरियल‘‘जुर्म और जज्बात’’ का प्रसारण ‘‘शेमारू टीवी ’’प्र सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे होगा.

आर्थिक तंगी के कारण खुदखुशी करने वाले एक्टर्स के बारे में बोले Ronit Roy, किए कईं खुलासे

बौलीवुड और टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने दूसरे एक्टर्स की तरह इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहनत की है. शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में मिस्टर बजाज का रोल निभाकर सुर्खियां बटेरने वाले रोनित रॉय (Ronit Roy) को भी लॉकडाउन के कारण आम लोगों की तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आइए आपको बताते हैं क्या रोनित रॉय की कहानी…

छोटा सा बिजनेस चलाते हैं रोनित

एक्टर रोनित रॉय ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोनित रॉय ने कहा है कि, ‘जनवरी से मेरे पास कोई काम नहीं है. मेरा छोटा सा बिजनेस है, जोकि मार्च से ही बंद पड़ा है. जो भी लोग मुझ पर निर्भर हैं, उनकी मदद के लिए मैं चीजों को बेच-बेचकर मदद कर रहा हूं. रोनित रॉय ने आगे बताया है कि, ‘मैं अमीर आदमी नहीं हूं लेकिन मुझसे जो भी बन पड़ा रहा है कर रहा हूं. बड़े-बड़े ऑफिस वाले प्रोडक्शन हाउस को भी अब एक्टर्स की मदद के लिए सामने आना चाहिए.

ये  भी पढ़ें- Yeh Rishta फेम Rohan Mehra के गर्लफ्रेंड संग रिलेशनशिप को हुए 4 साल, देखें फोटोज

शुरुआती दिनों में मिली थी हार

लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर्स की खुदखुशी के मामले में बात करते हुए रोनित रॉय ने कहा है कि, ‘मेरी पहली फिल्म जान तेरे नाम 1992 में रिलीज हुई थी जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये सिल्वर जुबली जैसा ही था और उन दिनों सिल्बर जुबली का मतलब आज के फिल्मों की 100 करोड़ की कमाई है. मेरी डेब्यू फिल्म ऐसी थी. इसके बाद मुझे किसी का भी कॉल नहीं आया और अगले चार साल तक मैंने हर तरह का काम किया.’

प्रोडक्शन हाउसेस को समझनी चाहिए बात

एक्टर ने आगे कहा है कि, ‘मैंने भी अपने करियर में असफलता का सामना किया है और बुरे हालातों से गुजरा हूं लेकिन मैंने खुद को मारा नहीं. कई लोग इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहे है. प्रोडक्शन हाउसेस को भी ये बात समझनी चाहिए कि ये लोग उनके ही लोग है. इस समय हर किसी का काम ठप्प है. उन्हें आप भले ही अलग से कोई मदद ना दें लेकिन जिसका जितना हक है उन्हें उनका पैसा तो दीजिए.’

ये भी पढ़ें- Barrister Babu में नजर आ सकती हैं Devoleena Bhattacharjee, ये है वजह

बता दें, रोनित रॉय बौलीवुड की कईं फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं मिस्टर बजाज की भूमिका में भी आज भी फैंस उन्हें पसंद करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें