गुलाब जहां आपके आंगन को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं , आपकी सेंटर टेबल पर रखे फ्लावर पोट में सजकर उसकी शोभा को बढ़ाते हैं. इसकी भीनीभीनी खुशबू घर को भी महकाने का काम करती है. साथ ही गुलाब से आप अपने प्यार का भी इज़हार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब आपकी स्किन के लिए भी मैजिक का काम करता है. तभी तो सदियों से स्किन केयर रूटीन में रोज वाटर का इस्तेमाल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि आप समर में रोज वाटर को अपने चेहरे पर लगाकर किस तरह से उसे खूबसूरत बना सकती हैं.
– स्किन को ठंडक पहुंचाए
गर्मियों में स्किन पर सबसे ज्यादा एलर्जी की प्रोब्लम होती है. स्किन पर एक्ने होने से स्किन पर ज्यादा इर्रिटेशन होने के साथ स्किन जलती भी है. साथ ही चिलचिलाती धूप स्किन को तंग करके रख देती है. जो आपके सुकून चेन को छीनने का काम करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज वाटर में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं , जो स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथसाथ आपके कांप्लेक्सन को भी इम्प्रूव करने का काम करता है.
ये भी पढ़ें- Summer Special: बौडी स्किन की केयर भी है जरूरी
– एंटी एजिंग प्रोपर्टीज
हर कोई चाहता है कि वो हमेशा यंग ही रहे. स्किन पर कभी भी झुर्रियां नजर न आए. स्किन की रौनक गायब न हो. लेकिन यह तभी संभव है जब हम अपनी स्किन की प्रोपर केयर करते हैं. और अगर आप इस केयर में रोज वाटर को शामिल कर लेंगे तो स्किन की खोई रंगत वापिस आ जाएगी. क्योंकि इसमें ढेरों एन्टिओक्सीडैंट्स होते हैं , जो सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं. क्योंकि इन एन्टिओक्सीडैंट्स में लिपिड पेरोओक्सिडेशन निरोधात्मकता प्रभाव होता है, जो सेल्स को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने का काम करता है.
– दागधब्बों को कम करे
रोज वाटर में एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज होती हैं , जो स्किन पर किसी भी कारण से पड़े कट, बर्न व दागधब्बों को हटाने में सक्षम है. साथ ही ये स्किन इंफेक्शन के खतरे को भी कम करने का काम करता है. 2010 की एक स्टडी के अनुसार , गुलाब जल व गुलाब का तेल एक अत्यधिक प्रभावी जीवाणुरोधी है, जोकि मुंहासों से जुड़े एक बैक्टीरिया प्रोपिनोबैक्टीरियम एक्ने को मारने में सक्षम है. इसलिए रोजाना रोज वाटर से फेस क्लींनिंग करना फायदेमंद साबित होता है.
– पीएच लेवल को बैलेंस में रखे
अगर स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में नहीं होता है तो स्किन ढेरों प्रोब्लम्स जैसे एक्ने, फाइन लाइन्स, ब्रेकआउट्स जैसी समस्याओं का सामना करती है. एक्सपर्ट्स की राय में स्किन का पीएच लेवल 4. 6 से 6 के बीच होना चाहिए. और इसे बनाए रखने के लिए आप केमिकल्स वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स से दूर रहें. जबकि रोज वाटर स्किन के पीएच लेवल के बैलेंस को बनाए रखने का काम करता है. क्योंकि रोज वाटर का पीएच लेवल 5. 5 के मध्य होता है. इसकी ये प्रोपर्टी त्वचा को उसके सामान्य पीएच लेवल को बनाए रखने में मदद करती है.
– रिफ्रेश स्किन
अगर स्किन को हाइड्रेट व रिफ्रेश करने की बात आए तो रोज वाटर से बेस्ट कुछ नहीं. क्योंकि ये पूरी तरह से केमिकल फ्री जो होता है. साथ ही ये धूलमिट्टी व पोलुशन के कारण स्किन पर जमा गंदगी व एक्सेस आयल को रिमूव करके स्किन को हाइड्रेट व रिफ्रेश फील देने का काम करता है. वो भी बिना स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़े हुए .
– आंखों की सूजन कम करे
आई पफ्फीनेस व आंखों के नीचे काले घेरे आने की समस्या आम है. लेकिन ये जहां दिखने में अच्छे नहीं लगते , वहीं इर्रिटेट भी करते हैं. लेकिन रोज वाटर इसका सोलूशन है. ये आंखों में इंफेक्शन की प्रोब्लम से भी निजात दिलवाने का काम करता है. क्योंकि इसमें एंटीइंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं . जो आंखों में इंफेक्शन व जलन से राहत दिलवाने का काम करती हैं . इसके लिए आप रूई पर थोड़ा सा गुलाब जल लगाकर उसे आंखों पर लगाएं. इससे आंखों को ठंडक मिलने के साथ वे रिलैक्स होंगी और आंखो के नीचे के काले घेरे भी कम होंगे. क्योंकि इसमें स्किन लाइटनिंग क्वालिटीज जो हैं.
– सनबर्न से छुटकारा दिलवाए
सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आने से स्किन बर्न हो जाती है. जिससे स्किन टोन में बदलाव आने के साथ स्किन काफी वार्म नजर आती है. यहां तक कि स्किन पर जलन तक होने लगती है, जो स्किन पर इर्रिटेशन पैदा करने का काम करती है. जबकि रोज वाटर में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं , जो स्किन की रेडनेस, एक्ने को इम्प्रूव करने के साथसाथ सनबर्न से हुई जलन को भी शांत करने का काम करता है.
ये भी पढ़ें- Summer Special: दूध से पाएं सौफ्ट एंड शाइनी स्किन
– पोर्स को क्लीन करे
धूलमिट्टी के कारण हमारे स्किन के पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में अगर इन्हें क्लीन नहीं किया जाता तो ये ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स व एक्ने का कारण बनते हैं. लेकिन रोज वाटर में एनस्टिंजेंट प्रोपर्टीज होती हैं , जो पोर्स को क्लीन करके स्किन को बेदाग बनाने का काम करती है.
– दे पिंकी लिप्स
हर कोई चाहता है कि उसके लिप्स हाइड्रेट रहने के साथसाथ पिंकीपिंकी लगे. इसके लिए कभी हम महंगे लिप्ग्लोस खरीदते हैं तो कभी लिप बाम. लेकिन इससे सिर्फ कुछ घंटों के लिए पिंकी लुक मिलता है. लेकिन रोज वाटर में मॉइस्चराइजिंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये लिप्स को हाइड्रेट व नेचुरल रूप से पिंकिश लुक देने का काम करते हैं. जो आपकी खूबसूरती की बढ़ाने का काम करता है.
बेस्ट रोज वाटर
– कामा आयुर्वेदा प्योर रोज वाटर , आपकी स्किन को सोफ्ट व हाइड्रेट रखने का काम करता है. साथ ही इसकी पोर्स को टाइट करने वाली क्वालिटी होने के कारण ये ऑयली व एक्ने प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छी साबित होती है. ये कलर व प्रेसेर्वटिवेस फ्री होने के कारण स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसके 50 मिलीलीटर पैक की कीमत 300 रुपए के करीब है.
– इंडस वैली फेशियल टोनर, जैसा नाम वैसा काम. ये स्किन को फेशियल जैसा ग्लो देने का काम करता है. साथ ही ये स्किन को सोफ्ट बनाने के साथसाथ एजिंग, डार्क स्पोट्स व झुर्रियों को भी काफी हद तक कंट्रोल करने का काम करता है. इसके 250 मिलीलीटर पैक की कीमत 250 रुपए के करीब है.
– खादी प्योर रोज मिस्ट आपकी स्किन को डस्ट से बचाकर क्लीयर स्किन देने का काम करता है. ये प्रोडक्ट केमिकल फ्री है. इसके 100 मिलीलीटर पैक की कीमत 450 रुपए के करीब है.
– वाओ रोज मिस्ट स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस में रखकर स्किन के नेचुरल मोइस्चर को बैलेंस में रखने का काम करता है. ये पैराबीन व अल्कोहल फ्री है. इसके 200 मिलीलीटर पैक की कीमत 350 रुपए के करीब है. तो फिर अपनी स्किन को रोज वाटर से रखें हाइड्रेट व ग्लोइंग.