सवाल-
मेरे बाल रफ और डैमेज होने के कारण सुंदर नहीं दिखाई देते जबकि मैं अपनी रोके की रस्म में खुले बाल रखना चाहती हूं, मैं क्या करूं?
जवाब-
आज की इस फास्ट लाइफ में बालों का डैमेज हो जाना आम बात है, ऐसे में अगर आप के पास अभी समय है तो आप हर 15 दिन पर हेयर स्पा ले सकती हैं. इस से शादी तक आप के बालों में शाइन आ जाएगी. साथ ही स्पा में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स से बालों को पोषण मिलेगा और वे स्वस्थ भी हो जाएंगे.
अगर आप के पास समय नहीं है तो आप अस्थाई हेयर ऐक्सटैंशन से अपने बालों को खूबसूरत दिखा सकती हैं. अगर आप केवल रोके वाले दिन के लिए अपना हेयरस्टाइल बदलवाना चाहती हैं तो आप स्ट्रेट बाल वाला क्लिप औन ऐक्सटैंशन ले सकती हैं. उस के बाद आप शादी तक हेयर स्पा करवाती रहें.
ये भी पढ़ें-
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, जिस का बालों पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है. मगर आप घबराएं नहीं, क्योंकि इन सर्दियों में बालों की सेहत बनाए रखने के लिए हम कुछ आसान तरीके जो बता रहे हैं:
मां के नुस्खें
– बाल रूखे होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. आप जितना ज्यादा पानी पीएंगी आप का शरीर उतना ही हाइड्रेट बना रहेगा.
– एक बरतन में 2 नीबुओं के रस में थोड़ा पानी मिला कर घोल बना लें. अब इस घोल को स्कैल्प में लगाएं और उंगलियों से हलकीहलकी मसाज करें. कुछ देर लगाए रखने के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. इस से बालों की नमी बनी रहेगी.
– अंडा बालों के लिए एक नैचुरल कंडीशनर होता है, इसलिए एक बरतन में 2 अंडे फोड़ कर उन में नीबू का रस और थोड़ा सा औलिव औयल डाल कर घोल बना कर उसे स्कैल्प में लगाएं. सूख जाने पर माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें.
पूरी खबर पढ़ने के लिए- तो सर्दियों में भी बाल रहेंगे मुलायम