आप कितना भी शॉपिंग कर लें लेकिन जब कहीं जाना हो तो आपको अपने वार्डरोब में हमेशा कम ही विकल्प नजर आता है. जब गर्मी के मौसम में स्टाइल की बात आती है तो सब एकदम हल्के-फुल्के कपड़ों को ही पसंद करते हैं और वहीं कई ऐसे आउटफिट हैं जो आप सर्दी में भी स्टाइल कर सकती हैं. लेकिन आपको यह बता दें कि अपने वार्डरोब में कुछ ऐसे कपड़े और चीजें शामिल करनी चाहिए, जिन्हें आप किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं. हम आपको आज ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं.
1. व्हाइट शर्ट
आम तौर पर गर्मी में महिलाएं पेस्टल आउटफिट और प्रिंटेड वियर से लेकर मैक्सी ड्रेस ऑप्शन है जो गर्मी में कुल लुक देता है. लेकिन व्हाइट शर्ट की बात ही कुछ और है और सफेद रंग गर्मियों के लिए ही बना है. व्हाइट शर्ट को शॉर्ट्स, रिप्ड डेनिम या शर्ट ड्रेस के साथ पहना जा सकता है. जो आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा. तो देर किस बात की आप अपने समर वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें.
2. टोट बैग
टोट बैग आप हर समय कैरी कर सकती हैं, महिलाओं के सभी कैरी-ऑन आइटम में यह फिट बैठता है, और गर्मियों में आप हमेशा अपने साथ कई चिजे लेकर चलती हैं, ऐसे में समर बैग में सनब्लॉक क्रीम, धूप का चश्मा, हाइड्रेट होने के लिए कोई ड्रिंक, स्कार्फ रखती हैं, इसके लिए आपके पास एक क्लासिक टोट बैग होना जरूरी है जिसमें आप इन सभी आइटम को आसानी से रख सकते हैं.
3. वाइट ड्रेस या मैक्सी ड्रेस
गर्मियों में अगर आप बाहर जा रहे हैं तो सबसे सुविधाजनक होता है वाइट ड्रेस या मैक्सी ड्रेस पहनना. गर्मी में यह ड्रेस हल्का, सुंदर और किसी भी आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट होता है. इसके लिए आप मिनी, मैक्सी किसी भी तरह का ड्रेस ले सकती है जो बेहद आकर्षक दिखते हैं. इसके लिए आप लिनेन और कॉटन का विकल्प चुन सकती हैं. इस मौसम में आसान हवादार कपड़े निश्चित रूप से आपके वार्डरोब में आने चाहिए.
4. धूप का चश्मा
गर्मी में कुछ लें ना लें बाहर जाते समय धूप से बचने के लिए धूप का चश्मा जरूर अपने पास रखें. धूप का चश्मा लगाने से आप स्टाइलिश दिखने के साथ ही ये हमें तेज धूप में आराम महसूस करने में भी मदद करते हैं. साथ ही यह हमारी आंखों को हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करते हैं. धूप का चश्मा लंबे समय में आंखों को नुकसान से बचाने के लिए अच्छा होता है. ऐसे में आप ट्रेंडी सनग्लासेस, कैट आइड, रिफ्लेक्टर, एविएटर, वेफेयरर्स या रेट्रो राउंड फ्रेम का अपनी पसंद और चेहरे के प्रकार के अनुसार चुन सकती हैं और अपने वॉर्डरोब में इस जरूर शामिल करें.
5. कॉटन साड़ी
समर में महिलाओं के लिए साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसका भी हल हम ढुंढ लाएं हैं. गर्मी की वजह से गर्ल्स लाइटवेट और ढीले कपड़े पहनने के बारे में सोचती हैं, इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है कॉटन की साड़ियां है. हालांकि आप ऑर्गेंजा साड़ी को भी चुन सकती हैं क्योंकि यह साड़ी वजन में बहुत ही हल्की होती है और आपको रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं. तो आप गर्मियों में अपने वार्डरोब में इन साड़ियों का कलेक्शन जरूर रखें.