Rubina Dilaik एक्सीडेंट के बाद किस हालत में है, पति अभिनव शुक्ला ने बताया

टीवी सीरियल एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 सीजन की विनर रुबीना दिलैक हाल ही में एक बुरे कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है. जिसकी जानकारी रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अभिनव शुक्ला ने बताया कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का गंभीर एक्सीडेंट 10 जून को उस समय हुआ जब वो मुंबई में दोपहर से कार से जा रही थी.

इसके बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी हालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल वो ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है.  रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट में लिखा है कि, हमारे साथ ‘हमारे साथ हुआ है, आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. फोन पर ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें. ऊपर से ऐसा करने के बाद वहां खड़े होकर मुस्कुराते हुए. अधिक जानकारी बाद में दूंगा. रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं.’ ये घटना 10 जून के दिन हुई थी.


रुबीना ने ट्वीट कर बताया अपना हाल

अभिनव शुक्ला के ट्वीट के बाद खुद ही टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी तबियत की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. रुबीना ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा, ‘एक्सीडेंट के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में काफी चोट लगी है. इस वक्त में गहरे सदमे में हूं. मैंने मेडिकल टेस्ट करवाया है. फिलहाल सब ठीक है. हमने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमारा नुकसान हुआ है. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि हमारी और आप अपनी सभी की सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों का पूरा पालन करें.’

रुबीना दिलैक टीवी की स्टार एक्ट्रेस है. वह टीवी सीरियल छोटी बहू नजर आई थी. इसके बाद रुबीना कलर्स के टीवी सीरियल शाक्ति में लीड रोल में नजर आई थी. उसके बाद रुबीना बिग बॉस 14 सीजन में नजर आई और बिग बॉस 14 की विनर बनी.

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा शिमला के होटल में शादी की. शादी में सिर्फ में परिवार के लोग, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. ज्योतिका ने शादी के बाद की पहली तस्वीर खुद शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है.

ज्योतिका दिलैक की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

Rubina Dilaik’s Sister Jyotika Dilaik Rajas Sharma Wedding Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग शादी रचाई, जिसमें परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए. ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों ने लोगों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. खास बात तो यह है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बेहद प्यारे लगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी की तस्वीरों पर-

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका ने शेयर की पहली तस्वीर

फेरों के बाद रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की पहली तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में रजत अपनी दुल्हनिया में खोए नजर आए

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

बेहद प्यारी लगी रजत और ज्योतिका की जोड़ी

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की जोड़ी बेहद प्यारी लगी. फोटोज में कपल एक-दूजे की आंखों में खोया नजर आया. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

पहाड़ी रीति-रिवाजों से हुई ज्योतिका दिलैक की शादी

बता दें कि ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की शादी हिमाचली रीति-रिवाजों से हुई. दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच फेरे लिये

लाल जोड़े में बेहद प्यारी लगीं ज्योतिका

ज्योतिका दिलैक ने शादी के मौके पर लाल जोड़ा पहनना बेहतर समझा. इस लाल जोड़े में ज्योतिका दिलैक का लुक भी देखने लयक रहा. वहीं उनके पति रजत शर्मा गहरे हरे रंग की शेरवानी में नजर आए.

मेहमानों संग भी कपल ने दिये पोज

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा ने शादी में आए मेहमानों के साथ भी एक से बढ़कर एक पोज दिये। फोटोज में दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Sharma (@rajatsharma_rj)

ज्योतिका-रजत के रिसेप्शन की फोटोज भी हुई वायरल

ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा का रिसेप्शन भी उसी दिन हुआ, जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फोटो में ज्योतिका गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika Dilaik (@jyotikadilaik)

पिंक सूट में बेहद प्यारी लगी थीं ज्योतिका

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने हल्दी पर पिंक सूट पहना था, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा. हल्दी पर रुबीना और उनका पूरा परिवार साथ में पोज देता दिखाई दिया

Rubina संग होली मनाने के लिए Karan ने ऐसे दिया Umar- Nishant को धोखा

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट  (Bigg Boss 15 Contestants) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैंस के बीच छाई रहती है तो वहीं उमर रियाज से लेकर निशांत भट्ट तक अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण कुंद्रा का रुबीना दिलैक के लिए प्यार देखकर उमर रियाज और निशांत भट्ट को जलन महसूस हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

साथ दिखे बिग बौस के सितारे

हाल ही में एक एड की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बिग बॉस के पौपुलर कंट्स्टेंट्स होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बिग बॉस फेम करण कुंद्रा (Karan Kundra), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), उमर रियाज (Umar Riaz), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) एक एड में साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें रुबीना दिलैक संग होली खेलने के लिए करण कुंद्रा, उमर रियाज और निशांत भट्ट को मना करते हैं. लेकिन रुबीना संग होली खेलते देख दोनों जलन महसूस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं- नेशनल टीवी पर शादी करेंगे Mika Singh, प्रोमो हुआ वायरल

सुर्खियों में हैं करण कुंद्रा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lilabati boro (@lilabati.boro)

एड के अलावा काम की बात करें तो बिग बौस 15 से निकलने के बाद सभी सितारे अपने काम में लग गए हैं. जहां उमर रियाज म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं तो वहीं करण कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शोज का हिस्सा बन रहे हैं. वहीं अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ ते हैं.

बता दें, करण कुंद्रा (Karan Kundra), उमर रियाज (Umar Riaz), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) जहां बिग बौस 15 में नजर आए थे तो वहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बौस 14 में बौस लेडी के नाम से पौपुलर हो गई थीं. फैंस को इन चारों का ये एड देखकर बहुत खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Anupama के एक बुलावे पर शाह हाउस आएगा अनुज, वनराज को लगेगा झटका

दिशा परमार से लेकर चारू आसोपा तक, इन 7 हसीनाओं के Karva Chauth Look ने जीता फैंस का दिल

बीते दिन शादीशुदा महिलाओं ने Karva Chauth मनाया. वहीं सेलेब्स ने भी खास अंदाज में सजधजकर अपना व्रत तोड़ा, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं टीवी हसीनाओं के Karva Chauth के सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने मनाया करवाचौथ

साल 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य ने अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया. दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर फैंस का दिल जीत रहे हैं.

माही विज ने इस तरह मनाया करवाचौथ

रियलिटी शो बिग बौस में इन दिनों नजर आ रहे जय भानुशाली की वाइफ माही विज  (Mahhi Vij) ने भी पति के लिए व्रत रखा. हालांकि उन्होंने बेटी तारा के हाथों अपना व्रत खोला, जिसकी वीडियो माही विज ने अपने फैंस के साथ शेयर की.

ये भी पढ़ें- Anupama को ताले में बंद करेगा वनराज!अनुज की खातिर हर दीवार को पार करेगी अनु

रुबीना दिलाइक ने भी किया सेलिब्रेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

Bigg Boss 14 विनर रुबीना दिलाइक  (Rubina Dilaik) ने इस बार हिमाचल में जाकर करवाचौथ सेलीब्रेट किया है. इस दौरान जहां रुबीना दिलाइक ने अपनी मां के हाथ पर मेहंदी लगाई. तो वहीं अभिनव संग अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.

चारू असोपा ने प्रैग्नेंसी में भी सेलिब्रेट किया करवाचौथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa)ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद करवाचौथ का व्रत रखा, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने पति राजीव सेन के साथ शेयर की. फैंस दोनों की फोटोज शेयर पर प्यार लुटा रहे हैं.

धीरज धूपर और विन्नी धूपर ने मनाया करवाचौथ

कुंजली भाग्य एक्टर धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी धूपर (Vinny Dhoopar) के साथ अपना एक और करवाचौथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनका लुक देखकर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

काम्या पंजाबी ने मनाया सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya)

शक्ति अस्तित्व के एहसास की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी  (Kamya Panjabi)ने अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की. इस दौरान वह रेड कलर की जगह पिंक कलर से फैंस का दिल जीतती नजर आए.

ये भी पढे़ं- GHKKPM: अनाथ सई के रिश्तों पर उठेंगे सवाल तो विराट-सम्राट देंगे करारा जवाब

सीरियल बंद होने की खबरों के बीच छाया रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट लुक, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ उनका पौपुलर सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की बंद होने की खबरों के चलते फैंस के बीच छाया हुआ है. तो वहीं रुबीना दिलैक का एक के एक नया फोटोशूट फैंस का दिल जीत रहा है. इसी बीच रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुमार सानू के बेट यानी बिग बौस फेम जान कुमार भी दिल दे बैठे हैं. आइए आपको दिखाते हैं रुबीना दिलैक के लुक्स की झलक…

लुक से जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही फिल्म ‘अर्ध’ से बड़े पर्दे (Rubina Dilaik) पर डेब्यू करने जा रही हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ अपने नए-नए लुक्स शेयर कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक ग्लैमरस फोटोशूट (Rubina Dilaik photoshoot) करवाया है, जिसमें वह रफल स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


ये भी पढ़ें- गांव की गोरी ‘इमली’ बनी शहर की स्टाइलिश छोरी, फोटोशूट देख फैंस हुए सरप्राइजड

वेस्टर्न लुक में दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

रुबीना दिलैक को फैंस बौस के नाम से बुलाते हैं. वहीं हाल ही में एक फोटोशूट में उनका बौस लुक देखने को मिला. ब्लैक कलर के औवरसाइज्ड कोट के साथ यूनिक ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

साड़ी को देती हैं नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में न्यू लुक में नजर आ रही एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साड़ी अंदाज का हर कोई दीवाना है. उनके नए-नए लुक फैंस को पसंद आते हैं. वहीं साड़ी फ्यूजन लुक से वह फैंस का दिल जीतती हैं.

ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

गाउन में गिराई थी बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

पिछले दिनों रुबीना दिलैक औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं थीं, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए थे. वहीं कई लोग उनके फैशन की तारीफें भी करते हुए नजर आए थे.

रुबीना दिलैक के सीरियल समेत इन 5 टीवी सीरियल्स पर लगेगा ताला! पढ़ें खबर

साल 2020 से अब तक टीवी इंडस्ट्री में बदलाव देखने को मिले हैं. जहां कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है तो वहीं कई सीरियल्स लौकडाउन के कारण बंद हो गए हैं. इसी बीच खबर हैं कि जुलाई में 5 और सीरियल्स बंद होने वाले हैं, जिसमें रुबीना दिलैक के शो का नाम भी शामिल है. आइए आपको दिखाते हैं पूरी खबर…

रुबीना के शो पर गिरी गाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसका हाल ही में प्रोमो भी रिलीज किया गया था. इसी बीच खबरे हैं कि मेकर्स रुबीना दिलाइक के शो  ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) की जगह बिग बौस 15 को देना चाहते हैं, जिसके कारण सीरियल को बंद करने की बात कही जा रही है.

एक महीने का मिला था कुर्बान हुआ को टाइम

बीते दिनों Zee TV के सीरियल कुर्बान हुआ (Qurbaan Hua) को कम टीआरपी के चलते बंद करने की खबरें आईं थीं. हालांकि औडियंस का शो के लिए प्यार देखने के बाद मेकर्स ने सीरियल को एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन अब मेकर्स ने शो को बंद करने का मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

तेरा यार हूं मैं

टीवी एक्टर सुदीप साहिर और सयंतनी घोष का सीरियल तेरा यार हूं मैं (Tera Yaar Hoon Main) भी बंद होने वाला है. हालांकि यह सीरियल पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. लेकिन कम टीआरपी के चलते खबरे हैं कि इस शो पर भी ताला लगने वाला है.

कांटेलाल एंड संस

सोनी टीवी का सीरियल कांटेलाल एंड संस (Kaantelal and Sons) भी कम बजट के चलते बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि शो की टीआरपी भी कम थी. वहीं औडियंस भी सीरियल को ज्यादा पसंद नही कर रही थी.

 हीरो गायब मोड ऑन

सिद्धार्थ निगम और अभिषेक निगम स्टारर शो हीरो गायब मोड ऑन (Hero Gayab Mode On) के भी बंद करने की खबरें इन दिनों छाई हुई हैं. वहीं कुछ महीनों पहले शुरु हुए इस सीरियल की टीआरपी भी कम ही है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं फैंस के लिए वह सोशलमीडिया पर एक्टिव रहना भी पसंद करती हैं. फैशन हो या डांस रुबीना दिलैक का हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. वहीं हाल ही में फैंस को समर वेडिंग पार्टी लुक की झलक दिखाई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं रुबीना दिलैक की लेटेस्ट फोटोज…

समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही में रुबीना दिलैक ने सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खूबसूरत लहंगे के साथ स्टाइलिश पेस्टल ब्लाउज औक उसके साथ मैहरून वेलवेट बूट्स एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा… लाइफ एक सुंदर डांस है.’

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

सीरियल से जीता है फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में किन्नर सौम्या के रोल में रुबीना दिलैक आज घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. वहीं सौम्या का अंदाज और लुक फैंस के बीच आज भी पौपुलर है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

सूट में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही में अनारकली ब्लैक सूट के साथ रेड कलर के दुपट्टे में रुबीना दिलैक ने फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था.

फैंस को देती हैं फैशन टिप्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बिग बौस का खिताब अपने नाम करने वालीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का फैशन शो में बेहतरीन देखने को मिला था. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में फैंस ने उन्हें पसंद किया था. वहीं रुबीना भी अपने फैंस को खुश करने औऱ फैशन टिप्स देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

क्यों Rubina Dilaik से नहीं मिलना चाहते पति Abhinav Shukla! पढ़ें पूरी खबर

बिग बौस 14 में अपने तलाक को लेकर खुलासा कर चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में कोरोना पौजीटिव होने के चलते वह इन दिनों अपनी फैमिली और पति अभिनव शुक्ला से दूर हैं. इस बीच अभिनव शुक्ला के एक बयान ने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपनी पत्नी रुबीना दिलैक को लेकर बात कही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शिमला में हैं रुबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बीते दिनों शूटिंग में बिजी रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने होमटाउन शिमला में हैं. वहीं इस दौरान उनकी कोरोना की रिपोर्ट पौजिटिव आई है, जिसके चलते वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं. हालांकि पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) उनके साथ इस समय मौजूद नहीं हैं. वहीं इस मामले को लेकर अभिनव (Abhinav Shukla) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यहीं रहूंगा. रूबीना अपने घर शिमला में क्वारंटीन हैं. मैं वहां जाता भी हूं तो परिवार वाले मुझे उससे फिलहाल मिलने नहीं देंगे. इसलिए अभी वहां जाने का कोई मतलब नहीं है. वहीं लोगों से पैनिक न करने की अपील करते हुए अभिनल शुक्ला ने कहा समझदारी से इस बीमारी से लड़ने की जरूरत है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

ये भी पढ़ें- पाखी की नई चाल, विराट से कभी न मिलने का वादा करेगी सई

अभिनव शुक्ला ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

एक्टर ने कहा,‘पैनिक होने से कुछ नहीं होगा. हमें इस वक्त संयम के साथ इस बीमारी को हराना चाहिए. अगर हम घबराएंगे तो हमारे आस-पास वाले लोग भी घबराने लग जाएंगे. हम सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि रुबीना बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी.’ वहीं रुबीना को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए हाल ही में एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके जरिए साफ दिख रहा था कि वह अपनी वाइफ को कितना मिस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

बता दें, बिग बौस 14 के दौरान अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने अपने दिसंबर 2020 में होने वाले तलाक का खुलासा किया था. हालांकि इस शो के अंत में इस कपल ने जिंदगी भर साथ रहने का वादा भी किया था. साथ ही दोबारा शादी का फैसला भी किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की बीमारी के बीच धूमधाम से होगी समर और नंदिनी की सगाई, फोटोज वायरल

ट्रोलिंग के बाद Rubina Dilaik ने कराया नया फोटोशूट, Photos Viral

BIGG BOSS 14 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)इन दिनों सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) के जरिए खबरों में छाई हुई हैं. हालांकि इस दौरान अपने फैशन के चलते ट्रोलिंग का शिकार भी हुई हैं. लेकिन अपने फैंस को मनाने के लिए हाल ही में उनका लुक सोशलमीडिया पर धमाल मचा रहा है. रुबीना दिलैक का लेटेस्ट फैशन समर कलेक्शन के लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो सकता है. तो आइए आपको दिखाते हैं रुबीना दिलैक के लेटेस्ट फैशन की कुछ फोटोज…

फ्लोरल पैटर्न में छाया रुबीना का लुक

रुबीना दिलैक का नया फोटोशूट फैंस के बीच छाया हुआ है. दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक अपने रिप्ड जीन्स फैशन के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि अब उनका नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फ्लोरल पैटर्न वाली पैंट और कोट रुबीना के नए लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं इस लुक की बात करें तो यह समर कलेक्शन के लिए ट्रैंडी आउटफिट में से एक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी इतनी फिट और स्टाइलिश हैं जया प्रदा, यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं मात

 साड़ी में दिखा अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

जहां सूट में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक मौर्डन और स्टाइलिश लग रही हैं तो वहीं फ्लोरल पैटर्न साड़ी में रुबीना का लुक महिलाओं के पार्टी कलेक्शन के लिए बेस्ट लुक लग रहा है.  ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ की सौम्या का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ड्रैस में दिखीं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

सूट और साड़ी के अलावा रुबीना दिलैक का ब्लैक ड्रैस में ये लुक फैंस का दिल जीत रहा है. प्लेन लौंग बौडी फिट ड्रैस आपके लिए समर आउटिंग के लिए अच्छा औप्शन है. इसे आप समर कलेक्शन में जोड़ सकते हैं.

ये भी पढे़ं- 10 किलो वजन घटाने के बाद और भी स्टाइलिश हो गईं हैं श्वेता तिवारी, देखें ये किलर लुक्स

सौम्या के अवतार में फैंस करते हैं पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ के सौम्या का लुक आज भी फैंस के दिल में बसा हुआ है. वहीं हाल ही में शो में दोबारा एंट्री करने के बाद रुबीना दिलैक का ये लुक देखने को मिला. रफ्फल पैटर्न के साथ फ्लफी कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज और उसके साथ फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी रुबीना दिलैक के लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी.

19 साल बाद Rubina Dilaik के साथ कमबैक करेंगे कसौटी के ‘अनुराग’, इतना बदल गया है लुक

बिग बौस 14 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बीते दिनों अपने शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में दोबारा वापसी को लेकर सुर्खियों में थीं. वहीं मेन लीड के तौर पर खबरें थीं कि कसौटी जिंदगी के में अनुराग के रोल में नजर आ चुके एक्टर सीजेन खान की एंट्री होने वाली है. लेकिन अब इस खबर को कंफर्मेशन मिल गया है. दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक संग सीजेन खान की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं 19 साल बाद सीजेन और रुबीना की कैसी होगी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री….

शो के सेट से फोटोज हुई वायरल

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जहां सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ की शूटिंग शुरु कर चुकी हैं तो वहीं एक्टर सीजेन खान भी सेट पर पहुंच चुके हैं. दरअसल, हाल ही में सोशलमीडिया पर सीजेन खान संग रुबीना की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का सीरियल में नजर आने वाला लुक साफ नजर आ रहा है. वहीं रोमांटिक पोज के साथ दोनों की कैमेस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly के बाद Anupamaa की इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

19 साल बाद वापसी करेंगे सीजेन खान

सीजेन ने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में लीड रोल में नजर आने वाले अनुराग यानी सीजेन खान 19  साल बाद सीरियल की दुनिया में वापसी करने वाले हैं. अनुराग के रोल में खूब लोकप्रियता बटोरने वाले सीजेन खान जल्द ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में हरमन की भूमिका निभाकर फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे.

बता दें, ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में पहले हरमन के रोल में विवियन डिसेना नजर आ चुके हैं. हालांकि इस बार भी उन्हें ही कास्ट करने के लिए सोचा गया था. लेकिन बात नहीं बन पाई, जिसके बाद सीजेन खान को ये मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें