Bigg Boss 14: पूल में गिरी Rubina Dilaik तो इस शख्स ने बचाया, देखते ही रह गए अभिनव

 कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो को एक्सटेंशन मिलने के बाद से शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं शो के मेकर्स टीआरपी को बनाए रखने के लिए नए-नए ट्विस्ट शो के कंटेस्टेंट को देते नजर आ रहे हैं. वहीं शो की पौपुलर कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक को भी एक टास्क दिया गया है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो का नया प्रोमो…

प्रोमो हुआ वायरल

हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में रुबीना दिलाइक बिग बॉस के निर्देश पर स्विमिंग पूल में कूदती हुई दिख रही हैं. दरअसल, प्रोमो की मानें तो रुबीना दिलाइक को एक टास्क दिया जाएगा, जिसमें वह बिग बौस के एक आदेश पर पूल में कूदती नजर आएंगी. वहीं रुबीना दिलाइक को स्विमिंग पूल में गिरते हुए देखकर विकास गुप्ता और अली गोनी चीखते नजर आएंगे.  प्रोमो में भी अली गोनी स्विमिंग पूल में कूदकर रुबीना दिलाइक को बचाने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट और पाखी’ का हुआ रोका, PHOTOS VIRAL

टास्क से घर होगा पागल

दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बिग बॉस जल्द ही घरवालों को एक नया टास्क देंगे, जिसके चलते बिग बौस घर में इस टास्क की घोषणा करते वक्त मेकर्स लाइट को जलाने बुझाने वाले हैं. जलती-बुझती लाइटों को देखकर घरवालों के होश उड़ जाएंगे. वहीं अगले ही पल सभी इस टास्क को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटते हुए  सभी कंटेस्टेंट्स एक ही चीज को बार-बार दोहराते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, पिछले हफ्ते जहां कम वोटों के कारण सोनाली फोगाट शो से बाहर हुई तो वहीं इस हफ्ते एजाज की प्रौक्सी देवोलीना भट्टाचार्जी, विकास गुप्ता, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य नॉमिनेट हुए हैं. हालांकि विकास गुप्ता के घर से जाने के ज्यादा चांस है. हालांकि खबरों की मानें तो विकास गुप्ता अपने जोकर कार्ड का इस्तेमाल इस परेशानी से निकलने के लिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें