Bigg Boss 14: क्या Rubina Dilaik के एटीट्यूड पर चैनल के सीइओ ने दिया है ये रिएक्शन?

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां शो में उनके जीतने को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं तो वहीं कई लोग उनकी बुराई करते नही थक रहे हैं. दरअसल, शो में रुबीना पर कई बार घमंडी होने का आरोप लगाया गया है, जिसके चलते वह शो के कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आ जाती हैं. हालांकि शो के बाहर उनके फैंस और फैमिली पूरा सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच कलर्स के सीईओ राज नायक ने एक ट्वीट किया है, जिसे देखकर फैंस को लग रहा है कि वह रुबीना पर निशाना साध रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रुबीना के एटीट्यूड पर आई बात

बीते एपिसोड में भी रुबीना दिलाइक ने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को ‘ठरकी’ कहने पर राखी सावंत पर बाल्टी भरकर पानी फेंक दिया. हालांकि इस बर्ताव के लिए उन्हें पूरे सीजन के लिए नौमिनेट भी किया जा चुका है. लेकिन हाल ही में बिग बॉस से जुड़े हर खबर देने वाले एक पोर्ट्ल ने ट्वीट में कहा है ‘राज नायक अप्रत्यक्ष रूप से रुबीना दिलाइक को एक्सपोज कर रहे है. क्योंकि उनके अंदर आई, मी और माईसेल्फ जैसा एटीट्यूड है. और कुछ लोग इस एटीट्यूड के कारण उन्हें स्ट्रोंग बता रहे हैं. एटीट्यूड होने का मतलब यह नहीं है कि वो स्ट्रोंग है. किसी को भी मजबूत कहने के लिए स्टैण्डर्ड होना चाहिए.’ हालांकि इस ट्वीट को थोड़ी ही देर में हटा दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

raj-nayak

ये भी पढें- Bigg Boss 14: Arshi Khan के उकसाने पर Devoleena को आया गुस्सा, घर में की जमकर तोड़फोड़

ट्वीट में लिखी थी ये बात

वहीं पोर्टल के इस बात से पहले चैनल के सीईओ राज नायक ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘स्ट्रोंग वुमन के अंदर एटीट्यूड नहीं होता. उनके अंदर स्टैण्डर्ड होता है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे. जहां वह राखी को उनकी हरकतों के लिए डाटेंगे तो वहीं देवोलीना को उनकी गलतियों का एहसास कराते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

BB 14: अभिनव शुक्ला को ‘रुबीना दिलैक का सामान’ कहने पर सलमान पर भड़के लोग

बिग बौस 14 के फैंस और ट्रोलर्स के बीच इन दिनों सोशलमीडिया पर तकरार देखने को मिल रही है. जहां कुछ फैंस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ ट्रोलर्स शो के मेकर्स और सलमान खान को ट्रोल करने में लग रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों सारा गुरपाल के एलिमनेशन से भड़के लोगों ने इस हफ्ते सलमान खान को लेकर बवाल मचाना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

वीकेंड का वार पर हुआ हंगामा

‘बिग बॉस 14’ के दूसरे हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने जहां कुछ कंटेस्टेंट को कुछ एडवाइस बताई तो वहीं रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को उनकी वाइफ का सामान बता दिया, जिसके बाद सलमान के खिलाफ लोगों ने ट्विट करना शुरू कर दिया है.

रुबीना के टास्क लेकर हुई बहस

दरअसल, बिग बॉस के एक वीकेंड टास्क को करने से रुबीना दिलाइक ने मना कर दिया, जिसमें घरवालों को बारी-बारी से ये बात बतानी थी कि आखिर रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली में से किसके दिमाग में ज्यादा कचरा है? हालांकि रुबीना दिलैक को ये टास्क में कन्फ्यूजन के कारण इस टास्क को करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें इसमें उनकी बेइज्जती लगी.

रुबीना को समझाने के लिए सलमान ने कही ये बात

टास्क से मना करने वाली रुबीना को समझाने के लिए सलमान खान ने बहुत कोशिश की और इशारों-इशारों में रुबीना को काफी कुछ कह दिया, जो उनके फैंस को पसंद नही आ रहा. वहीं इन्हीं बातों में सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को ‘रुबीना का सामान’ भी कह दिया, जिसके बाद रुबीना दिलैक ने तुरंत अपनी बात सामने रखते हुए सलमान से ऐसा ना कहने की गुजारिश की.

बता दें, सोशलमीडिया पर कई लोग रुबीना दिलैक के सपोर्ट में उतर रहे हैं, जिनमें उनकी को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी हैं. हालांकि कुछ उनके खिलाफ भी बाते कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘इंदू दादी’, 54 साल की उम्र में हुआ निधन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें