Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने दी Nikki Tamboli के लिए बड़ी कुर्बानी, किया ये काम

‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले कुछ ही दिन दूर है, जिसके चलते घर में टिकट टू फिनाले की रेस शुरु हो गई है. इस बीच शो में कई रिश्ते बन और बिगड़ रहे हैं. वहीं रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली के रिश्ते भी कुछ ऐसे ही हो गए हैं. जहां शो की शुरुआत में दोनों की खूब लड़ाई हो चुकी हैं तो वहीं अब दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई है कि रुबीना ने निक्की के लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या किया रुबीना ने…

टास्क जीतीं रुबीना

‘टिकट टू फिनाले’ (Ticket To Finale) के टास्क में रुबीना दिलाइक, अली गोनी और राहुल वैद्य आखिरी पड़ाव तक टिके हुए हैं. वहीं खबर है कि संचालक पारस छाबड़ा ने रुबीना दिलाइक को विनर घोषित कर दिया. हालांकि रुबीना दिलाइक राखी के उपर पानी डालने के लिए वह पूरे सीजन के लिए नौमिनेटिड रहेंगी, जिसके चलते वह नौमिनेशन से सेफ नही हो सकतीं. इसीलिए बिग बौस ने टास्क जीतने के चलते रुबीना को एक पावर दी है, जिसे वह किसी एक सदस्य को सेफ करके फिनाले तक पहुंचाने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर होगी नई अनीता भाभी की एंट्री तो शो में आएगा नया ट्विस्ट

निक्की को बचाएंगी रुबीना

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बौस द्वारा दी गई पावर का इस्तेमाल करके रुबीना दिलाइक अपनी जगह निक्की तम्बोली को ‘टिकट टू फिनाले’ दे देंगी, जिसके बाद निक्की तम्बोली पहली फाइनलिस्ट बन जाएंगी. हालांकि कहा जा रहा है कि निक्की तम्बोली पैसों का बैग लेकर घर से वापस आ सकती हैं, जिसका खुलासा वह बिग बौस 14 के एपिसोड में कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial chakkar (@serial_duniya2)

बता दें, वेलेंटाइन डे के मौके पर अभिनव शुक्ला दोबारा घर में एंट्री कर सकते हैं. वहीं खबरे हैं कि दिशा परमार भी शो में राहुल वैद्य का सपोर्ट करने पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद मां बनीं Anita Hassanandani, बेटे को दिया जन्म

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें