कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत

कोरोनावायरस के कारण पूरा देश पिछले 3 महीनों से लौकडाउन की मार झेल रहा है. जहां एक तरफ लोग घर पर बैठने को मजबूर हैं, तो वहीं सीरियल्स की दुनिया भी रूक गई थी. लेकिन अब अनलौक 1.0 के बाद सीरियल्स की शूटिंग भी कुछ नियमों और शर्तों के तहत शुरू हो गई है, जिसके चलते कलर्स आपके पसंदीदा सीरियल्स के नए एपिसोड्स लेकर दोबारा आ रहा है. आइए आपको बताते हैं इन सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट के बारे में…

शक्ति-अस्तित्व के एहसास की: क्या होगा जब विराट को पता चलेगा हीर के किन्नर होने का सच?

shakti

इस शो में अब तक आपने देखा कि, हीर और विराट एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन प्रीतो और हरक, जो हीर के किन्नर होने का सच जानते हैं, वह परेशान हैं कि हीर का ये प्यार उसके लिए केवल दर्द का कारण बनकर रह जाएगा. इसलिए वह हर कोशिश करते हैं कि विराट और हीर को अलग कर सकें. पर परिवार की सहमति के बिना दोनों भागकर मंदिर में शादी कर लेते हैं और शादी के बाद अपने परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं.

घरवालों की रजामंदी ना मिलने पर जब हीर और विराट अपनी जान देने की कोशिश करते हैं तो घरवाले हां करने पर मजबूर हो जाते हैं और दोनों परिवार पूरे रस्मों रिवाज के साथ इनकी शादी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं. इन्हीं रस्मों के बीच प्रीतो, विराट को हीर के किन्नर होने का सच बता देती है. अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हीर के किन्नर होने का सच जानने के बावजूद विराट उसे अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा? जानने के लिए देखिए ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ के एकदम नए एपिसोड्स आज से, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे.

 

ये भी पढ़ें- शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में आएगा लीप, अपने अस्तित्व से अनजान, हीर बढ़ा रही है नई उम्मीदों की ओर कदम

बैरिस्टर बाबू: बोंदिता से जुड़ा कौनसा बड़ा फैसला लेगा अनिरूद्ध

anirudh

अब तक आपने देखा कि, लंदन से वकालत की पढ़ाई करके लौटा अनिरूद्ध, समाज की कुरीतियों के खिलाफ खड़े होते हुए 8 साल की बोंदिता से शादी कर लेता है. रॉयचौधुरी परिवार इस रिश्ते से खुश नही होता, लेकिन इसके बावजूद अनिरूद्ध, अपने परिवार के खिलाफ जाकर बोंदिता की हर तरह से मदद करता है. अनिरूद्ध, बोंदिता की तरफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, जिसके चलते वह लेने जा रहा है बोंदिता के लिए एक बड़ा फैसला. आखिर क्या होगा ये फैसला और इससे दोनों के रिश्तों में कौनसा नया मोड़ आने वाला है? जानने के लिए देखना ना भूलें, आज से, ‘बैरिस्टर बाबू’ के नए एपिसोड्स, सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

ये भी पढ़ें- बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

छोटी सरदारनी: क्या मौत का सामना कर पाएगी मेहर?

sarab

अब तक आपने देखा कि निडर और अपने दिल की सुनने वाली मेहर की जिंदगी में ढेरों मुश्किलें आई, जिनसे लड़कर मेहर ने अपने कोख में पल रहे पहले प्यार की निशानी को बचाए रखा. इन सभी हालातों में मेहर का साथ सरब और परम ने दिया. लेकिन आज मेहर ऐसे दोहराहे पर खड़ी हैं जहां एक तरफ उसका बच्चा है और एक तरफ उसकी खुद की जान. वहीं सरब के सामने भी आज मेहर और उसके कोख में पल रहे बच्चे में से किसी एक को चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है. अब देखना ये है कि मेहर और बच्चे में से किसे चुनेगा सरब? आखिर कौनसा नया मोड़ लेने वाली है मेहर की जिंदगी? जानने के लिए देखिए, ‘छोटी सरदारनी’, 13 जुलाई से, सोमवार से शुक्रवार, 7.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

इसी के साथ कलर्स के कुछ और सीरियल्स 13 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें रात 9 बजे ‘शुभारंभ’, 9.30 बजे ‘नाटी पंकी की लंबी लव स्टोरी’ और 10 बजे ‘पवित्र भाग्य’ सीरियल्स शामिल हैं.

जिन्हें आपने इतना सराहा, फिर से आ रहे हैं वो अपनी अधूरी कहानी को पूरा करने. तो देखना ना भूलें कलर्स, आज रात 8 बजे से.

शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में आएगा लीप, अपने अस्तित्व से अनजान, हीर बढ़ा रही है नई उम्मीदों की ओर कदम

कलर्स के शो, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की ‘ में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती सौम्या की कहानी में जल्द नया अध्याय जुड़ने वाला है. जहाँ किन्नर होने के कारण सौम्या का पूरा बचपन पिता की नफरत में बीता तो वहीं शादी के बाद भी ससुराल वालों की नफरत को झेलना पड़ा. इन सब कठिनाइयों के बीच, उसका सबसे बड़ा सहारा बना उसका पति हरमन.  उसने अपने संघर्ष और नेक इरादों से उसने ना सिर्फ अपने पति का समर्थन जीता, बल्कि दुनिया की नजरों में अपना अस्तित्व कायम किया. सौम्या की ही तरह, हीर भी एक किन्नर है और शुरू होने जा रहा है कहानी का एक नया अध्याय. आइए आपको बताते हैं क्या है हीर की कहानी…

सौम्या की तरह किन्नर है हीर

हरमन और माही की बेटी है हीर, जिसे सौम्या ने हमेशा अपनी बेटी की तरह माना है. हीर भी सौम्या की ही तरह किन्नर है, जिसे दुनिया की नजरों से बचाने की सौम्या और प्रीतो ने कसम खायी है. यही कारण है कि हीर को प्रीतो की निगरानी और भरोसे पर छोड़कर, सौम्या ने उससे दूर जाने का फैसला किया. ये कठोर निर्णय सौम्या के लिए भी आसान नही था, लेकिन हीर को किन्नरों की दुनिया से दूर रखना ज्यादा जरूरी था.

heer

अपने अस्तित्व से अनजान है हीर

heer-in-show

सौम्या की तरह, हीर एक बेहद खूबसूरत और प्यारी लड़की है, पर स्वभाव से बिल्कुल अपने पिता हरमन की तरह है. हीर अब बड़ी हो गई है, लेकिन उसे अपने किन्नर होने का एहसास नही है. हर आम लड़की की तरह वो भी अपने सपनों के राजकुमार से मिलने की ख्वाहिश में जीती है.

 

View this post on Instagram

 

Miliye #Heer se aur dekhiye uski kahani ka har roop 20 Jan se raat 8 baje sirf #Shakti par! @jigyasa_07 Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

हीर को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है प्रीतो

हीर के सपनों से अलग प्रीतो चाहती है कि हीर अपना भविष्य बनाने पर ध्यान दे ताकि जब उसे अपने अस्तित्व का पता चले तो वो इस सच का डटकर सामना कर सके. इस वजह से प्रीतो, हीर के नजदीक किसी लड़के की परछाई तक नही पड़ने देती, यहाँ तक की फोन, टीवी और इंटरनेट से भी दूर ही रखा जाता है हीर को. लेकिन हीर की जिद है, अपने सपनों के राजकुमार से मिलने की और एक नई लव स्टोरी लिखने की.

क्या हीर की जिद, उसे अपने राजकुमार से मिला पाएगी? क्या प्रीतो, हीर को अपने तरीके से जिंदगी जीने पर मजबूर कर सकेगी? क्या होगा जब हीर को होगा अपनी असलियत का एहसास? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा-रानी के बीच बढ़ती गलतफहमियाँ, क्या तोड़ देंगी दोनों के शादी के बंधन को

शूटिंग के आखिरी दिन इमोशनल हुईं टीवी की किन्नर बहू रुबीना, लिखा ये मैसेज

टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में किन्नर बहू के रोल में नजर आने वाली रुबीना दिलाइक ने शो को अलविदा कह दिया है, जिसके कारण उनके फैंस को झटका लगा है. वहीं रूबीना आखिरी एपिसोड की शूटिंग के बाद फेयरवेल करती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं फेयरवेल के दौरान रूबीना की वायरल फोटोज…

इमोशनल हुईं रूबीना

रुबीना दिलाइक ने अपने फेयरवेल की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह शो के कास्ट के साथ मस्ती करती हुई नजर आई. इसी के साथ रूबीना नें फोटोज के साथ इमोशनल कैप्शन लिखा कि ‘शक्ति-अस्तिव के एहसास की’ की सफलता के पीछे मेरी पूरी टीम का हाथ है. मैं इस लाइफचेंजिंग एक्सपीरियंस के लिए हमेशा ही आभारी रहूंगी.’

 

View this post on Instagram

 

Thank you abundantly @colorstv ??

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- हिना खान के नक्शे कदम पर चली शिवांगी, कांस में बिखेरेंगी जलवा

शो से बटोर चुकी हैं सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

All of me ……… is grateful to all of you?

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

रुबीना दिलाइक अपने सीरियल शक्ति से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं क्योंकि इस सीरियल में वह ट्रांसजेंडर का रोल अदा कर चुकी हैं. इस किरदार को रुबीना दिलाइक ने बड़ी ही बेबाकी और संजीदगी  के साथ निभाया, जिसके कारण फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं.

शादीशुदा जिंदगी को कर रही है इन्जौय

 

View this post on Instagram

 

I believe whatever intentions you set at the beginning of a new year, you will experience almost the same kind throughout the year. And with this intention, I spent my day consciously focusing all my energy on the things that matter the most ! To name a few, spending time with @ashukla09 and my family , practicing mindfulness, co-creating memories with my friends, being out in nature, exploring , meditating and reading ?……….. Its the beginning of a new decade and I wish that all of us find our purpose and Live Life to our fullest potentials ?……. Have a Trailblazing #2020 . . . . #happy #newyear #2020 #love #gratitude #abundance #family #friends #progress #peace #mindfulness

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

रुबीना ने अपने बौयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ साल 2018 में शादी की और अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जौय कर रहे है. इसी के साथ अक्सर वह अपने हस्बैंड के साथ कई फोटोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा-रानी के बीच बढ़ती गलतफहमियाँ, क्या तोड़ देंगी दोनों के शादी के बंधन को

शो का नया अध्याय होगा शुरू

 

View this post on Instagram

 

Miliye #Heer se aur dekhiye uski kahani ka har roop 20 Jan se raat 8 baje sirf #Shakti par! @jigyasa_07 Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें, जल्द ही शक्ति-अस्तित्व के एहसास की शो का नया अध्याय शुरू होने वाला है, जिसमें जिग्यासा सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं कहा जा रहा है कि लीड एक्टर के लिए शरद मल्होत्रा को भी अप्रोच किया गया है. अब देखते हैं कि क्या जिज्ञासा सिंह अपनी फैंस के दिल में जगह बना पाती हैं या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें