बिग बौस 14 की ट्रौफी जीतने के बाद से एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे तो वहीं कुछ ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का मौका नही छोड़ रहे. दरअसल, बीते हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के सवालों को नजरअंदाज करती हुई नजर आईं थीं. इस वीडियो के कारण रुबीना दिलैक को ट्रोलिंग का काफी सामना करना पडा था. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें घमंडी भी कह दिया था. लेकिन अब रुबीना ने एक इंटरव्यू में इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.
ये था वायरल वीडियो
फोटोग्राफर्स के कई बार सवाल करने के बाद भी वीडियो में रुबीना बिना कुछ बोले चुपचाप वहां से जाने की वीडियो को देखकर रुबीना को खूब ट्रोलर्स ने ‘घमंडी’, ‘अकड़ वाली मैम’ जैसी कई बातें कहीं थीं. हालांकि अब रुबीना ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘अब जब सभी लोग यह जान गए हैं कि मैं चंडीगढ़ में शूट कर रही हूं. मेरे परिवार के कई लोग चंडीगढ़ में भी रहते हैं. मेरे पिता के भाई और बहन वहां रहते हैं. जब मैं बिग बॉस के घर में थी तभी मेरी बुआ का हार्ट अटैक से जनवरी में निधन हो गया. मेरे परिवार ने मुझे इस बारे में जानकारी नहीं दी थी.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा
Why rubina didn’t stop in airport
1:07:26 pic.twitter.com/AAGOAlaMGf— RUBINA DILAIK FAN 🖤🖤 (@RUBINAF25596827) March 9, 2021
रुबीना से छिपी थी ये बात
Rubina lost her bua during the show which her family didnt tell her
Bt when she got the project n was travelling to chandigarh for it they hd to tell her as her bua stayed there
Thats y she didnt interact with media at airport as she was distrubed
RUBINA HITS 4M ON IG
— Rubiology 💋 (@ItsRubiology) March 8, 2021
शो का हिस्सा होने के कारण रुबीना के परिवार ने यह बात उनसे छुपाई थी, क्योंकि दादी मां नहीं चाहती थीं कि वह दुखी हों. इसी के चलते आगे रुबीना ने कहा, ‘बुआ के निधन से परिवार का गहरा सदमा लगा. लेकिन बिग बॉस-14 में मेरी जीत के जश्न के बीच वह इस दुख को भी झेल रहे थे. ऐसे में जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया कि मैं चंडीगढ़ जा रही हूं, तब उन्होंने मुझे बुआ के निधन की जानकारी दी थी. इसलिए मैं उस वक्त सदमे में थी.’
बता दें, रुबीना दिलैक के दो म्यूजिक वीडियोज में नजर आने वाली हैं, जिसमें से एक में वह अपने पति अभिनव शुक्ला संग दिखेंगे. वहीं इस गानें को गाने वाली बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ होंगी.
ये भी पढे़ं- ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2‘ एक्ट्रेस पूजा गौर को आखिर क्यों लेनी पड़ी अपनी मां से मदद