Rubina Dilaik एक्सीडेंट के बाद किस हालत में है, पति अभिनव शुक्ला ने बताया

टीवी सीरियल एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 सीजन की विनर रुबीना दिलैक हाल ही में एक बुरे कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है. जिसकी जानकारी रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अभिनव शुक्ला ने बताया कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का गंभीर एक्सीडेंट 10 जून को उस समय हुआ जब वो मुंबई में दोपहर से कार से जा रही थी.

इसके बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी हालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल वो ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है.  रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट में लिखा है कि, हमारे साथ ‘हमारे साथ हुआ है, आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. फोन पर ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें. ऊपर से ऐसा करने के बाद वहां खड़े होकर मुस्कुराते हुए. अधिक जानकारी बाद में दूंगा. रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं.’ ये घटना 10 जून के दिन हुई थी.


रुबीना ने ट्वीट कर बताया अपना हाल

अभिनव शुक्ला के ट्वीट के बाद खुद ही टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी तबियत की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. रुबीना ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा, ‘एक्सीडेंट के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में काफी चोट लगी है. इस वक्त में गहरे सदमे में हूं. मैंने मेडिकल टेस्ट करवाया है. फिलहाल सब ठीक है. हमने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमारा नुकसान हुआ है. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि हमारी और आप अपनी सभी की सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों का पूरा पालन करें.’

रुबीना दिलैक टीवी की स्टार एक्ट्रेस है. वह टीवी सीरियल छोटी बहू नजर आई थी. इसके बाद रुबीना कलर्स के टीवी सीरियल शाक्ति में लीड रोल में नजर आई थी. उसके बाद रुबीना बिग बॉस 14 सीजन में नजर आई और बिग बॉस 14 की विनर बनी.

क्यों Rubina Dilaik से नहीं मिलना चाहते पति Abhinav Shukla! पढ़ें पूरी खबर

बिग बौस 14 में अपने तलाक को लेकर खुलासा कर चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में कोरोना पौजीटिव होने के चलते वह इन दिनों अपनी फैमिली और पति अभिनव शुक्ला से दूर हैं. इस बीच अभिनव शुक्ला के एक बयान ने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपनी पत्नी रुबीना दिलैक को लेकर बात कही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शिमला में हैं रुबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बीते दिनों शूटिंग में बिजी रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने होमटाउन शिमला में हैं. वहीं इस दौरान उनकी कोरोना की रिपोर्ट पौजिटिव आई है, जिसके चलते वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं. हालांकि पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) उनके साथ इस समय मौजूद नहीं हैं. वहीं इस मामले को लेकर अभिनव (Abhinav Shukla) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यहीं रहूंगा. रूबीना अपने घर शिमला में क्वारंटीन हैं. मैं वहां जाता भी हूं तो परिवार वाले मुझे उससे फिलहाल मिलने नहीं देंगे. इसलिए अभी वहां जाने का कोई मतलब नहीं है. वहीं लोगों से पैनिक न करने की अपील करते हुए अभिनल शुक्ला ने कहा समझदारी से इस बीमारी से लड़ने की जरूरत है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

ये भी पढ़ें- पाखी की नई चाल, विराट से कभी न मिलने का वादा करेगी सई

अभिनव शुक्ला ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

एक्टर ने कहा,‘पैनिक होने से कुछ नहीं होगा. हमें इस वक्त संयम के साथ इस बीमारी को हराना चाहिए. अगर हम घबराएंगे तो हमारे आस-पास वाले लोग भी घबराने लग जाएंगे. हम सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि रुबीना बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी.’ वहीं रुबीना को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए हाल ही में एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके जरिए साफ दिख रहा था कि वह अपनी वाइफ को कितना मिस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

बता दें, बिग बौस 14 के दौरान अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने अपने दिसंबर 2020 में होने वाले तलाक का खुलासा किया था. हालांकि इस शो के अंत में इस कपल ने जिंदगी भर साथ रहने का वादा भी किया था. साथ ही दोबारा शादी का फैसला भी किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की बीमारी के बीच धूमधाम से होगी समर और नंदिनी की सगाई, फोटोज वायरल

वायरल वीडियो पर ट्रोलर्स ने रुबीना दिलैक को कहा ‘घमंडी’ तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बिग बौस 14 की ट्रौफी जीतने के बाद से एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे तो वहीं कुछ ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का मौका नही छोड़ रहे. दरअसल, बीते हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के सवालों को नजरअंदाज करती हुई नजर आईं थीं. इस वीडियो के कारण रुबीना दिलैक को ट्रोलिंग का काफी सामना करना पडा था. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें घमंडी भी कह दिया था. लेकिन अब रुबीना ने एक इंटरव्यू में इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

ये था वायरल वीडियो

फोटोग्राफर्स के कई बार सवाल करने के बाद भी वीडियो में रुबीना बिना कुछ बोले चुपचाप वहां से जाने की वीडियो को देखकर रुबीना को खूब ट्रोलर्स ने ‘घमंडी’, ‘अकड़ वाली मैम’ जैसी कई बातें कहीं थीं. हालांकि अब रुबीना ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘अब जब सभी लोग यह जान गए हैं कि मैं चंडीगढ़ में शूट कर रही हूं. मेरे परिवार के कई लोग चंडीगढ़ में भी रहते हैं. मेरे पिता के भाई और बहन वहां रहते हैं. जब मैं बिग बॉस के घर में थी तभी मेरी बुआ का हार्ट अटैक से जनवरी में निधन हो गया. मेरे परिवार ने मुझे इस बारे में जानकारी नहीं दी थी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

रुबीना से छिपी थी ये बात

शो का हिस्सा होने के कारण रुबीना के परिवार ने यह बात उनसे छुपाई थी, क्‍योंकि दादी मां नहीं चाहती थीं कि वह दुखी हों. इसी के चलते आगे रुबीना ने कहा, ‘बुआ के निधन से परिवार का गहरा सदमा लगा. लेकिन बिग बॉस-14 में मेरी जीत के जश्‍न के बीच वह इस दुख को भी झेल रहे थे. ऐसे में जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया कि मैं चंडीगढ़ जा रही हूं, तब उन्‍होंने मुझे बुआ के निधन की जानकारी दी थी. इसलिए मैं उस वक्‍त सदमे में थी.’

बता दें, रुबीना दिलैक के दो म्‍यूजिक वीडियोज में नजर आने वाली हैं, जिसमें से एक में वह अपने पति अभिनव शुक्ला संग दिखेंगे. वहीं इस गानें को गाने वाली बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ होंगी.

ये भी पढे़ं- ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2‘  एक्ट्रेस पूजा गौर को आखिर क्यों लेनी पड़ी अपनी मां से मदद

Bigg Boss 14: रुबीना संग पार्टी करती दिखीं निक्की तम्बोली, अर्शी खान ने समेत नजर आए ये सितारे

‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन खत्म हो चुका है, जिसके बाद शो के कंटेस्टेंट पार्टी और वेकेशन का लुत्फ उठाने में बिजी हैं. जहां अली गोनी और जैस्मिन भसीन फैमिली संग कश्मीर की वादियों में अपना वेकेशन मना रहे हैं तो वहीं रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पार्टी करने में बिजी हैं. दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें रुबीना दिलैक को बड़ी बहन कहने वालीं और को कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली नजर आईं थीं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

रुबीना ने होस्ट की पार्टी

हाल ही में BB14 की विजेता रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर शो में अपनी को कंटेस्टेंट रह चुकीं निक्की तम्बोली, राहुल महाजन और अर्शी खान को अपने घर पार्टी में बुलाया था, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना को मिला किन्नर समाज का आर्शीवाद, देखें वीडियो

निक्की तम्बोली ने लिखी खास बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

निक्की तम्बोली ने भी अपनी कुछ फोटोज रुबीना के साथ शेयर करते हुए लिखा बहन के साथ शेयर की गई खुशी. वहीं इन फोटोज को शेयर करने के बाद फैंस दोनों की बौंडिंग की तारीफें करते नही थक रहे हैं.

पार्टी में पहुंचे ये सितारे

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की इस पार्टी में राहुल महाजन और उनकी वाइफ, अर्शी खान, जान सानू, निक्की तम्बोली, नैना सिंह, ज्योतिका दिलैक नजर आए थे, जहां सभी ने जमकर मस्ती और डांस किया.

वेकेशन का मन बना रही हैं रुबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

जहां शो के कई फाइनलिस्ट वेकेशन पर हैं तो वहीं अब रुबीना दिलैक भी वेकेशन पर जाने का मन बना रही हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया है. दरअसल, रुबीना ने अपनी बिकिनी में एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, Craving for a #vacation.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- बापूजी के साथ डांस करती नजर आईं काव्या तो अनुपमा ने की #Pawri, देखें वीडियो

बता दें, बीते दिन रुबीना के घर में किन्नर समाज की गुरुमां आईं थीं, जहां उन्होंने रुबीना और उनके पति अभिनव को अपना आर्शीवाद दिया था. वहीं रुबीना ने गुरुमां के साथ अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की थी.

BIGG BOSS 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना को मिला किन्नर समाज का आर्शीवाद, देखें वीडियो

बिग बौस 14 का खिताब अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी जीत का जश्न मनाने में बिजी हैं, जिसकी वीडियो वह लगातार अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर शेयर कर रही हैं. इसी बीच रुबीना दिलैक ने अपनी जीत के जश्न की खुशी किन्नर समाज के साथ भी शेयर की हैं, जिसके वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

घर पर किया स्वागत

दोस्तों और परिवार के साथ अपनी जीत का जश्न मनाने के बाद रुबीना दिलैक ने अपने घर पर किन्नर समाज की गुरु का स्वागत किया है. दरअसल, रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किन्नर समाज की गुरु का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही काफी सारी फोटोज भी क्लिक करवाती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- बापूजी के साथ डांस करती नजर आईं काव्या तो अनुपमा ने की #Pawri, देखें वीडियो

अभिनव से मिलना चाहतीं थीं गुरु मां

रुबीना के घर पहुंची गुरु मां की वीडियो सोशलमीडिया पर शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा कि , “अन्नूजी हमें आशीर्वाद देने के लिए आई थीं. वह किन्नर समाज में गुरुमा हैं और वह सक्रिय रूप से मेरे शो #shakti का हिस्सा रही हैं. और खास तौर पर गुरु मा अभिनव से मिलना चाहता था क्योंकि वह उन्हें एक अच्छे इंसान लगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

तलाक को लेकर किए कई खुलासे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

हाल ही सोशलमीडिया के जरिए फैंस से के सवालों का जवाब देते हुए कुछ दिनों पहले रुबीना दिलैक से अभिनव शुक्ला से तलाक की नौबत आने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि ये असल में इसलिए शुरू हुआ था क्योंकि वो रुबीना के लिए कॉफी लाना भूल गए थे.

ये भी पढ़ें- बेटी पाखी के लिए फिर साथ आएंगे अनुपमा-वनराज, क्या करेगी काव्या

बता दें, बिग बौस 14 में रुबीना दिलैक अपनी शादी टूटने का खुलासा कर चुकी हैं. साथ ही इसी शो में वह अपनी शादी को दूसरा मौका देने की बात भी कह चुकी हैं.

Bigg Boss 14 विनर बनने के बाद परेशान हैं Rubina Dilaik, Video Viral

बिग बौस 14 का खिताब अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां एक तरफ रुबीना अपने फैंस का शुक्रिया अदा करती रहती हैं तो वहीं अब उन्होंने बिग बौस 14 के घर से निकलने के बाद आए बदलाव पर अपनी परेशानी जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

इस कारण परेशान हैं रुबीना

हाल ही में अपने फैंस के लिए वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने बताया कि अब वो इन दिनों मास्क पहनने की आदत डाल रही हैं. जो कि वह पूरी तरह भूल ही चुकी थी. दरअसल, शो का हिस्सा होने के दौरान वह बिना मास्क के ही रहते थे, जिसके कारण वह मास्क लगाना इन 3 महीनों में पूरी तरह भूल गई थीं. हालांकि शो के मेकर्स ने इस कोरोना से सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- क्या 2020 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कर चुके हैं शादी, पढ़ें खबर

पति संग बिजी हैं रुबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

फैंस के साथ अपनी डेली लाइफ को शेयर कर रही रुबीना ने एक नई वीडियो में पति अभिनव संग ट्रैडिशनल पहाड़ी डांस करती दिख रही हैं. वीडियो की बात करें तो जहां रुबीना ब्लैक ड्रेस में मस्ती के साथ डांस कर रही हैं तो वहीं उनके पति अभिनय ब्लू शॉट्स और ग्रे टी-शर्ट में उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.

जीत के बाद की थी पार्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

बीते दिनों बिग बौस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला और दोस्तों संग जमकर पार्टी करती नजर आईं थीं. जहां उनके घर पर फैमिली और फ्रैंड्स ने ग्रैंड वेलकम की पूरी तैयारी की थी. वहीं इस सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज सोशलमीडिया पर छाई हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढे़ं- Aly Goni ने जैस्मीन संग किया 30वां बर्थडे सेलिब्रेट, फैमिली के सामने किया Kiss

बता दें, एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में पति अभिनव शुक्ला संग एंट्री की थीं. वहीं एक टास्क के दौरान एक्ट्रेस रुबीना ने अभिनव संग अपने तलाक की खबर को लेकर बात कही थी. हालांकि शो के अंत में अपने तलाक के फैसले को रोकते हुए दोबारा शादी करने का फैसला किया था.

Bigg Boss 14: Rahul और Rubina ने संग किया रोमांस तो गर्लफ्रेंड दिशा ने दिया ये रिएक्शन

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद मेकर्स शो में नए टास्क की तैयारी करने में लगे हैं. वहीं शो के कंटेस्टेंटस भी महीनों की अपनी लड़ाइयों को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में महीनों से चल रही राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक अपनी सारी दुश्मनी भुलाते नजर आने वाले हैं, जिस पर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रुबीना संग डांस करेंगे राहुल

हाल ही मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में  कई RJ की एंट्री होगी जो घरवालों से सवाल पूछते नजर आएंगे, जिसका जवाब घरवालों को देने होंगे. वहीं इन सवालों में राहुल और रुबीना की दुश्मी पर भी सवाल उठेगा. लेकिन अपनी दुश्मनी को दोस्ती में बदलने इच्छा जाहिर करते हुए राहुल, रुबीना के लिए  गाना भी गाएंगे, जिसके जवाब में रुबीना उनके साथ डांस करने की इच्छा जाहिर करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की कास्ट को बड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया ये एक्टर

गर्लफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन

राहुल वैद्य के रुबीना के डांस के प्रोमो को देखते ही गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है. दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कल का एपिसोड आइकॉनिक होने वाला है…हाहाहाहाहा…ये सिर्फ मुझे ही लग रहा है कि या फिर वाकई में रुबीना जूही चावला की तरह ही लग रही हैं?’

बता दें, बीते रविवार यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर ‘बिग बॉस 14’ के घर में दिशा परमार की धमाकेदार एंट्री हुई थी, जहां वह रेड कलर की रफ्फल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं राहुल वैद्य के नेशनल टीवी पर पूछे गए शादी के सवाल का जवाब देते हुए शादी के लिए हां भी कहा था. वहीं सभी घरवालों और सलमान खान को शादी में आने का न्योता भी दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Nikki के बाद दूसरी फाइनलिस्ट बनीं ये कंटेस्टेंट, एजाज खान को लगेगा झटका

Bigg Boss 14: नेशनल टीवी पर Sonali Phogat ने दी Rubina Dilaik को गाली, खौला फैंस का खून

बीते दिनों बिग बौस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान के रुबीना दिलाइक को सुनाने को लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच एक बार फिर रुबीना दिलाइक के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुईं सोनाली फोगाट इन दिनों सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही हैं. जहां वह अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं तो वहीं किसी न किसी बात पर उनकी लड़ाई देखने को मिल रही है. इसी बीच सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हो गई. जिसका कारण सोनाली का अभिनव को गाली देना बन गया. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

इस बात पर हुई लड़ाई

दरअसल, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का कहना था कि इस हफ्ते अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के पीछे-पीछे दुम हिलाकर घुमते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर की कैप्टन है. वहीं सोनाली की ये बात सुनने के बाद रुबीना और अभिनव को गुस्सा आ गया, जिसके कारण लड़ाई बढ़ती चली गई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

सोनाली ने दी गाली

रुबीना-अभिनव से लड़ाई से भड़कीं सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक गाली देते हुए चिल्लाकर ‘हरामजादी’ कहा. वहीं सोनाली फोगाट के मुंह से रुबीना के लिए गाली सुनकर घरवाले जहां हैरान थे तो वहीं रुबीना भी गुस्से में कहा, ‘तुम्हारी एक बेटी है…क्या तुम उसको हरामी कहती हो?’ इसके बाद सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो गए.

फैंस को आया गुस्सा

‘बिग बॉस 14’ के घर में रुबीना और सोनाली की इस लड़ाई और गाली देने की बात पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, फैंस का कहना है कि हर कोई रुबीना को टारगेट कर रहा है. वहीं यूजर का कहना है कि सोनाली फोगाट लाइमलाइट में आने के लिए अपनी असली औकात दिखा रही हैं. वहीं सोशमीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… के 12 साल पूरे होते ही Mohsin Khan ने खरीदा आलीशान फ्लैट, PHOTOS VIRAL

BIGG BOSS 14: नवम्बर में तलाक लेने वाले थे रुबीना-अभिनव, फैंस को लगेगा झटका

कलर्स के पौपुलर रियलटी शो ‘बिग बॉस 14’ इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में खास कमाल नही दिखा पा रहा है, जिसके चलते मेकर्स शो में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, वीकेंड का वार पर सलमान खान ने फिनाले का ऐलान करते हुए चौंका दिया है, जिसके बाद फैंस हैरान हो गए हैं. इसी बीच शो के नए प्रोमो ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

रुबीना को इम्यूनिटी स्टोन होगा खतरे में

खबरों की मानें तो, इस हफ्ते के आखिर में सिर्फ चार सदस्य ही घर में बचेंगे, जिसके बाद घर में कुछ नए सदस्यों की एंट्री होती नजर आएगी. लेकिन इससे पहले शो के मेकर्स घरवालों को नया टास्क देते नजर आने वाले हैं. दरअसल, बिग बॉस घरवालों को एक मुश्किल भरा टास्क देने वाले हैं, जिसमें घर के सदस्यों को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को मिली इम्यूनिटी स्टोन को पाने का मौका मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

ये भी पढ़ें- पिता के अफेयर का पता लगने से पाखी होगी घर से लापता! अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

तलाक का राज खोलेंगी रुबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बौस द्वारा दिए टास्क में घरवालों को अपना एक ऐसा सच बताना है, जिसे कोई भी नहीं जानता है. एक-एक करके सभी घरवाले अपने सच से दुनिया के सामने रखते नजर आएंगे तो वहीं रुबीना अपना एक ऐसा सच बताती नजर आएंगी, जिससे जानकर फैंस हैरान होने वाले हैं. इस टास्क में रुबीना दिलाइक कहेंगी कि वह और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करने वाले थे, जिसके लिए दोनों ने ही एक-दूसरे को नवम्बर तक का समय दिया था. हालांकति बिग बौस में आने की वजह बताते हुए रुबीना कहेंगी कि बिग बॉस करने का सबसे बड़ी वजह यही थी कि दोनों एक-दूसरे को एक मौका देना चाहते थे.

बता दें, एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने दो साल पहले जून, 2018 में शादी की थी. शिमला में शादी करने के बाद इस सेलिब्रिटी कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड ए मम्मा’ ने रचा इतिहासः पहले कलेक्शन के 70% कपड़े बिके

Festive Special: बहुओं के लिए परफेक्ट है रुबीना दिलैक की ये साड़ियां

सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में ‘किन्नर बहू’ के रोल से फेमस हुईं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के इन दिनों बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आ रही हैं. जहां रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम उनके शो की नही बल्कि उनके साड़ी फैशन के बारे में आपको बताएगे, जिसे आप इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप अपने लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाकर अपने पति और फैमिली का दिल जीत सकती हैं.

1. रेड कलर है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को खूबसूरत लेकिन सिंपल रखना चाहती हैं तो रुबीना की ये रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बौयडरी वाला ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक को रौयल बना देगा.

 

View this post on Instagram

 

One of my favourite places ………. #my #workplace . . . . #love #what #ido #ido #what #ilove

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

2. चेक पैटर्न है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Work within, reflect without

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आपकी हाइट छोटी है और लंबा दिखना चाहती हैं तो रुबीना की स्ट्रेट लाइन वाली चैक पैटर्न साड़ी आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आपके लुक को कम्पलीट कर लेगा.

3. पिंक कलर है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

I believe in challenging the status quo…. . . . #challenge #yourself #everyday #to #do #your #best

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और फैस्टिव सीजन में कुछ सिंपल लेकिन आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने वाला कलर ट्राय करना चाहती हैं तो रुबीना ये पिंक कलर की बनारसी साड़ी और उसके साथ स्काई ब्लू कलर का ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है.

4. चैक पैटर्न है खास

इन दिनों चैक पैटर्न की साड़ियां काफी पौपुलर हैं. आप भी रुबीना की तरह इस पैटर्न की साड़ियां खरीद कर अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

5. यैलो कलर है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी फैस्टिव बनाना चाहती हैं तो रुबीना की ये यैलो साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को फैस्टिवल के लिए कम्पलीट करेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें