Bigg Boss 14: नेशनल टीवी पर Sonali Phogat ने दी Rubina Dilaik को गाली, खौला फैंस का खून

बीते दिनों बिग बौस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान के रुबीना दिलाइक को सुनाने को लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच एक बार फिर रुबीना दिलाइक के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुईं सोनाली फोगाट इन दिनों सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही हैं. जहां वह अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं तो वहीं किसी न किसी बात पर उनकी लड़ाई देखने को मिल रही है. इसी बीच सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हो गई. जिसका कारण सोनाली का अभिनव को गाली देना बन गया. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

इस बात पर हुई लड़ाई

दरअसल, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का कहना था कि इस हफ्ते अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के पीछे-पीछे दुम हिलाकर घुमते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर की कैप्टन है. वहीं सोनाली की ये बात सुनने के बाद रुबीना और अभिनव को गुस्सा आ गया, जिसके कारण लड़ाई बढ़ती चली गई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात

सोनाली ने दी गाली

रुबीना-अभिनव से लड़ाई से भड़कीं सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक गाली देते हुए चिल्लाकर ‘हरामजादी’ कहा. वहीं सोनाली फोगाट के मुंह से रुबीना के लिए गाली सुनकर घरवाले जहां हैरान थे तो वहीं रुबीना भी गुस्से में कहा, ‘तुम्हारी एक बेटी है…क्या तुम उसको हरामी कहती हो?’ इसके बाद सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो गए.

फैंस को आया गुस्सा

‘बिग बॉस 14’ के घर में रुबीना और सोनाली की इस लड़ाई और गाली देने की बात पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, फैंस का कहना है कि हर कोई रुबीना को टारगेट कर रहा है. वहीं यूजर का कहना है कि सोनाली फोगाट लाइमलाइट में आने के लिए अपनी असली औकात दिखा रही हैं. वहीं सोशमीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… के 12 साल पूरे होते ही Mohsin Khan ने खरीदा आलीशान फ्लैट, PHOTOS VIRAL

BB 14: अभिनव शुक्ला को ‘रुबीना दिलैक का सामान’ कहने पर सलमान पर भड़के लोग

बिग बौस 14 के फैंस और ट्रोलर्स के बीच इन दिनों सोशलमीडिया पर तकरार देखने को मिल रही है. जहां कुछ फैंस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ ट्रोलर्स शो के मेकर्स और सलमान खान को ट्रोल करने में लग रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों सारा गुरपाल के एलिमनेशन से भड़के लोगों ने इस हफ्ते सलमान खान को लेकर बवाल मचाना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

वीकेंड का वार पर हुआ हंगामा

‘बिग बॉस 14’ के दूसरे हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान ने जहां कुछ कंटेस्टेंट को कुछ एडवाइस बताई तो वहीं रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को उनकी वाइफ का सामान बता दिया, जिसके बाद सलमान के खिलाफ लोगों ने ट्विट करना शुरू कर दिया है.

रुबीना के टास्क लेकर हुई बहस

दरअसल, बिग बॉस के एक वीकेंड टास्क को करने से रुबीना दिलाइक ने मना कर दिया, जिसमें घरवालों को बारी-बारी से ये बात बतानी थी कि आखिर रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली में से किसके दिमाग में ज्यादा कचरा है? हालांकि रुबीना दिलैक को ये टास्क में कन्फ्यूजन के कारण इस टास्क को करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें इसमें उनकी बेइज्जती लगी.

रुबीना को समझाने के लिए सलमान ने कही ये बात

टास्क से मना करने वाली रुबीना को समझाने के लिए सलमान खान ने बहुत कोशिश की और इशारों-इशारों में रुबीना को काफी कुछ कह दिया, जो उनके फैंस को पसंद नही आ रहा. वहीं इन्हीं बातों में सलमान खान ने अभिनव शुक्ला को ‘रुबीना का सामान’ भी कह दिया, जिसके बाद रुबीना दिलैक ने तुरंत अपनी बात सामने रखते हुए सलमान से ऐसा ना कहने की गुजारिश की.

बता दें, सोशलमीडिया पर कई लोग रुबीना दिलैक के सपोर्ट में उतर रहे हैं, जिनमें उनकी को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी हैं. हालांकि कुछ उनके खिलाफ भी बाते कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘इंदू दादी’, 54 साल की उम्र में हुआ निधन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें