बीते दिनों बिग बौस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान के रुबीना दिलाइक को सुनाने को लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच एक बार फिर रुबीना दिलाइक के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुईं सोनाली फोगाट इन दिनों सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही हैं. जहां वह अली गोनी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं तो वहीं किसी न किसी बात पर उनकी लड़ाई देखने को मिल रही है. इसी बीच सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हो गई. जिसका कारण सोनाली का अभिनव को गाली देना बन गया. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…
इस बात पर हुई लड़ाई
दरअसल, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का कहना था कि इस हफ्ते अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के पीछे-पीछे दुम हिलाकर घुमते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर की कैप्टन है. वहीं सोनाली की ये बात सुनने के बाद रुबीना और अभिनव को गुस्सा आ गया, जिसके कारण लड़ाई बढ़ती चली गई.
#RubinaDilaik said Apni beti bol, Haraa* ki beti ha eopic.twitter.com/SojKH2HYCl
— The Khabri (@TheRealKhabri) January 13, 2021
ये भी पढ़ें- Anupamaa: इस बात से डरी काव्या, वनराज को बताई दिल की बात
सोनाली ने दी गाली
#bb14livefeeds #RubinaDilaik I watched 2 Times Rubina never said teri beti haram ki even rahol validated that she dint say teri beti haram ki fake khabri she said teri beti ko boli kya humare parents ko bolti hai tu b ma hai apne beti ko aisa bolegi kya?
— NIA.😌 (@stanningrubi) January 13, 2021
रुबीना-अभिनव से लड़ाई से भड़कीं सोनाली फोगाट ने रुबीना दिलाइक गाली देते हुए चिल्लाकर ‘हरामजादी’ कहा. वहीं सोनाली फोगाट के मुंह से रुबीना के लिए गाली सुनकर घरवाले जहां हैरान थे तो वहीं रुबीना भी गुस्से में कहा, ‘तुम्हारी एक बेटी है…क्या तुम उसको हरामी कहती हो?’ इसके बाद सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो गए.
now, let’s see what she said in real instead of believing what this paid khabri says.
Sonali – haramzadi
Rubina – aap apne beti se bhi bologe kya?(haramzadi means haram ki beti. so sonali ne family related gaali di. toh family layi ka gyaan mat bantna)
| #BiggBoss14 | #BB14 |
— 𝐫𝐮𝐛𝐢𝐧𝐚𝐯 𝑓𝑎𝑛𝘨𝘪𝘳𝘭 (@Rubina_queen23) January 13, 2021
फैंस को आया गुस्सा
Sonali become batmeez now
Kitna girogi
Aap haram**di kaise bol sakte ho rubina ko apko koi aisa bole ya apki beti ko to kaisa lagega#RubinaDilaik #RubiNav #RubiHolics— #Worship (@Worship98431705) January 13, 2021
‘बिग बॉस 14’ के घर में रुबीना और सोनाली की इस लड़ाई और गाली देने की बात पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. दरअसल, फैंस का कहना है कि हर कोई रुबीना को टारगेट कर रहा है. वहीं यूजर का कहना है कि सोनाली फोगाट लाइमलाइट में आने के लिए अपनी असली औकात दिखा रही हैं. वहीं सोशमीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… के 12 साल पूरे होते ही Mohsin Khan ने खरीदा आलीशान फ्लैट, PHOTOS VIRAL