Rubina Dilaik एक्सीडेंट के बाद किस हालत में है, पति अभिनव शुक्ला ने बताया

टीवी सीरियल एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 सीजन की विनर रुबीना दिलैक हाल ही में एक बुरे कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है. जिसकी जानकारी रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अभिनव शुक्ला ने बताया कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का गंभीर एक्सीडेंट 10 जून को उस समय हुआ जब वो मुंबई में दोपहर से कार से जा रही थी.

इसके बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी हालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल वो ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है.  रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट में लिखा है कि, हमारे साथ ‘हमारे साथ हुआ है, आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. फोन पर ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें. ऊपर से ऐसा करने के बाद वहां खड़े होकर मुस्कुराते हुए. अधिक जानकारी बाद में दूंगा. रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं.’ ये घटना 10 जून के दिन हुई थी.


रुबीना ने ट्वीट कर बताया अपना हाल

अभिनव शुक्ला के ट्वीट के बाद खुद ही टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी तबियत की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. रुबीना ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा, ‘एक्सीडेंट के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में काफी चोट लगी है. इस वक्त में गहरे सदमे में हूं. मैंने मेडिकल टेस्ट करवाया है. फिलहाल सब ठीक है. हमने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमारा नुकसान हुआ है. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि हमारी और आप अपनी सभी की सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों का पूरा पालन करें.’

रुबीना दिलैक टीवी की स्टार एक्ट्रेस है. वह टीवी सीरियल छोटी बहू नजर आई थी. इसके बाद रुबीना कलर्स के टीवी सीरियल शाक्ति में लीड रोल में नजर आई थी. उसके बाद रुबीना बिग बॉस 14 सीजन में नजर आई और बिग बॉस 14 की विनर बनी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें