सलमान खान के पौपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में कंटेस्टेंट राखी सावंत का ड्रामा खत्म नही हो रहा है. जहां बीते दिनों राखी के चलते अभिनव शो छोड़ने को मजबूर हो गए थे तो वहीं अब रुबीना का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, शो के नए प्रोमो राखी की हरकतों को देखकर रुबीना एक बड़ा कदम देखने को मजबूर हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….
राखी कहेंगी ये बात
हाल ही मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को भड़काने की पूरी प्लानिंग करती हुई नजर आएंगी. दरअसल, राखी सावंत वाशरूम के पास अभिनव शुक्ला से बात कर रही होंगी और बातों ही बातों में वह गुस्से में उन्हें ठरकी बोल देंगी, जिसके बाद अभिनव शुक्ला गुस्से में राखी पर बरसते नजर आएंगे.
रुबीना को आया गुस्सा
अभिनव और राखी की इस लड़ाई का मामला इतना बढ़ जाएगी कि राखी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के सामने अभिनव शुक्ला की कमियां गिनाती हुई नजर आएंगी और कहेंगी कि अभिनव शुक्ला सिर्फ और सिर्फ अपनी बीबी के इशारों पर ही नाचता है. रुबीना चुपचाप राखी सावंत की हर एक बात सुनती दिखेंगी. लेकिन एक पल ऐसा आएगा कि रुबीना, राखी पर गुस्सा दिखाते हुए बाल्टी भर पानी उनपर फेंकती हुई दिखेंगी. वहीं खबर है कि इन सब के बाद बिग बौस कड़ा कदम उठाते हुए रुबीना को पूरे सीजन के लिए नौमिनेट कर देंगे.
View this post on Instagram
बता दें, बीते वीकेंड का वार पर राखी सावंत के बिहेवियर से परेशान अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक को शो के होस्ट सलमान खान से खरी खोटी सुननी पड़ी थी, जिसके बाद शो से बाहर सेलेब्स इस बात से काफी नाखुश नजर आए थे और अभिनव और रुबीना का सपोर्ट करते हुए दिखे थे.
ये भी पढ़ें- सीरत ने पहली मुलाकात पर कार्तिक को मारा मुक्का, देखें प्रोमो