Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki में लंबे लीप के बाद होगी Rubina Dilaik की एंट्री! पढ़ें खबर

बिग बौस 14 के विनर का खिताब अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां उनका हाल ही में पति अभिनव शुक्ला संग गाना रिलीज हो चुका है तो वहीं सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में एंट्री के चलते वह सुर्खियों बटोरतीं नजर आ रही हैं. इसी बीच रुबीना ने अपने फैंस को अपनी शो में एंट्री को लेकर नया खुलासा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर…

शो में आएगा लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

दरअसल, हाल ही में रुबीना दिलैक ने सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर कहा है कि  ‘शक्ति बाकी डेली शोप्स से काफी अलग है. मैं हमेशा अपनी टीम से कहती आई हूं कि ऐसे कॉन्सेप्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करना एक रिस्क ही है. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं इस बात की टेंशन नहीं लेती हूं कि मैं लोगों के बनाए रस्ते पर चल रही हूं या फिर एक नया रास्ता ढूढ़ रही हूं. मैं हमेशा यही सोचती हूं कि मैं अपने दर्शकों को क्या दे सकती हूं? यही वजह है कि मैं शक्ति मैं दोबारा लौट रही हूं. छोटी बहू के बाद इसी सीरियल ने मेरे करियर की किक दी थी. इस सीरियल ने मुझे काफी कुछ दिया है और अगर बदले में मैं इसके लिए कुछ कर पाऊं तो ये मेरे लिए एक ऑनर ही है.’ वहीं शो में लीप को लेकर रुबीना ने खुलासा किया कि जल्द ही ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में लम्बा लीप भी आने वाला है, जिसके साथ रुबीना की एंट्री होगी.  दर्शकों को इस सीरियल में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा

होली पर आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो जल्द ही शो होली का जश्न मनाया जाएगा, जिस दौरान विराट को गोली लग जाएगी. वहीं कहानी में इस ट्रैक से नया मोड़ आएगा. इसी बीच कलर्स के होली के जश्न में रुबीना भी एंट्री करती नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें