सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में ‘किन्नर बहू’ के रोल से फेमस हुईं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के इन दिनों बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आ रही हैं. जहां रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम उनके शो की नही बल्कि उनके साड़ी फैशन के बारे में आपको बताएगे, जिसे आप इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप अपने लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाकर अपने पति और फैमिली का दिल जीत सकती हैं.
1. रेड कलर है परफेक्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को खूबसूरत लेकिन सिंपल रखना चाहती हैं तो रुबीना की ये रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बौयडरी वाला ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक को रौयल बना देगा.
View this post on Instagram
One of my favourite places ………. #my #workplace . . . . #love #what #ido #ido #what #ilove
2. चेक पैटर्न है परफेक्ट
अगर आपकी हाइट छोटी है और लंबा दिखना चाहती हैं तो रुबीना की स्ट्रेट लाइन वाली चैक पैटर्न साड़ी आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आपके लुक को कम्पलीट कर लेगा.
3. पिंक कलर है परफेक्ट
View this post on Instagram
I believe in challenging the status quo…. . . . #challenge #yourself #everyday #to #do #your #best
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और फैस्टिव सीजन में कुछ सिंपल लेकिन आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने वाला कलर ट्राय करना चाहती हैं तो रुबीना ये पिंक कलर की बनारसी साड़ी और उसके साथ स्काई ब्लू कलर का ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है.
4. चैक पैटर्न है खास
इन दिनों चैक पैटर्न की साड़ियां काफी पौपुलर हैं. आप भी रुबीना की तरह इस पैटर्न की साड़ियां खरीद कर अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स
5. यैलो कलर है परफेक्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी फैस्टिव बनाना चाहती हैं तो रुबीना की ये यैलो साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को फैस्टिवल के लिए कम्पलीट करेगी.