लॉकडाउन के बीच जहां कुछ सेलेब्स शादी कर रहे हैं तो वहीं किसी के घर नई खुशी ने दस्तक दी है. इसी बीच सीरियल ‘कुसुम’ (Kkusum) फेम रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi) अपना गोदभराई सेलिब्रेशन एन्जौय करती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल ‘कुसुम’ फेम रुचा गुजराती की गोदभराई की वायरल फोटोज…
रुचा के चेहरे पर ग्लो आया नजर
बीते महीने ही ‘कुसुम’ फेम एक्ट्रेस रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए फैंस को चौंका दिया था. वहीं अब गोदभराई की फोटोज में रुचा की फोटोज को देखकर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस की नई फोटोज में उनके चेहरे पर प्रैग्नेंसी का ग्लो तो देखते ही बन रहा है. गोदभराई की रस्म को पूरा करने के लिए रुचा (Rucha Gujarathi)ने गुलाबी रंग का सूट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ
फैमिली के साथ फोटो खिचवातीं नजर आईं रुचा
रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने अपने पति विशाल जायसवाल के साथ भी कई क्यूट फोटोज क्लिक करवाई. रुचा गुजराती की गोदभराई की रस्म में पति ने तो उन पर खूब प्यार लुटाते दिखें. दरअसल, रुचा इस समय अपने मायके में हैं और गोदभराई की रस्म उनके घर पर ही की गई हैं, इसी बीच रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने अपने माता-पिता और पति का शुक्रिया अदा किया है और उनके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई.
ये भी पढ़ें- #lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल
बता दें, सीरियल ‘कुसुम’ में रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने नौशीन असी सरदार की बेटी का किरदार अदा किया था. इस सीरियल के जरिए रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi)ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद वह कईं सीरियल्स में नजर आईं.