कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच जहां स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो वहीं कुछ स्टार्स के घर नन्हा मेहमानआने की खुशी दिख रही है. हाल ही में लौकडाउन के बीच कुछ टीवी स्टार्स पेरेंट्स बन हैं. वहीं अब इस लिस्ट में सीरियल कुसुम में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रुचा गुजराती का नाम भी शामिल हो गया है, जिसका खुलासा उनके पति विशाल जयसवाल ने किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
बेटी को दिया जन्म
रुचा गुजराती ने कुछ समय पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. वहीं रुचा गुजराती और अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए विशाल जयसवाल ने बताया कि, मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ ही बेटी के घर पर दस्तक देने के बाद विशाल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का भी इजहार किया, जिससके बाद फैंस और दोस्त लगातार रुचा गुजराती और विशाल जयसवाल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच साउथ स्टार नितिन ने की धूमधाम से शादी, Photos Viral
प्रैग्नेंसी का किया था ऐलान
रुचा गुजराती ने साल 2016 में विशाल जयसवाल से शादी की थी, जिसके बाद कुछ समय पहले ही रुचा गुजराती ने इस बात का ऐलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं.
प्रैग्नेंसी फोटोशूट से सुर्खियों में छाई थीं रुचा
रुचा गुजराती का प्रेग्नेंसी के दौरान शानदार फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचाया था.वहीं इन फोटोज में रुचा गुजराती अपने पति विशाल जयसवाल के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आई थीं. साथ ही रुचा गुजराती के बेबी बंप की फोटोज ने फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस
बता दें,कुसुम भाभी और गंगा जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी रुचा गुजराती शादी के बाद से ही टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं रुचा गुजराती से पहले स्मृति खन्ना, शिखा सिंह एकता कौल और डिंपी गांगुली जैसी एक्ट्रेसेस भी कोरोनावायरस के बीच मां बन चुकी हैं.