पौपुलर सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों खबरे थीं कि उनका हाल ही में उनके सीरियल का दूसरा सीजन औफ एयर होने वाला है. तो वहीं हाल ही में पर्सनल लाइफ में वाइफ रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) के बेबी शॉवर की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…
बेबी शॉवर की फोटोज हुई वायरल
View this post on Instagram
बीते दिनों सोशलमीडिया पर शाहीर शेख की वाइफ रुचिका कपूर अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आईं थीं. हालांकि शाहीर शेख किसी भी प्लैटफौर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र करते नजर नही आते. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर उनकी वाइफ के बेबी शॉवर की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अनुपमा के गलती के कारण काव्या के साथ हुआ शाह परिवार, चढ़ा 40 लाख कर्ज
कपल के चेहरे पर झलकी खुशी
View this post on Instagram
वायरल फोटोज की बात करें तो शाहीर शेख वाइफ रुचिका के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड डेकोरेशन की बात करें तो बेबी शेख लिखे हुए अक्षर के साथ गुब्बारों का पिंक डेकोरेशन बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं रुचिका कपूर के आउटफिट की बात करें तो वह पिंक कलर की लौंग ड्रैस पहने बेबी बंप फ्लांट करती नजर आईं.
एकता कपूर की पार्टी में आईं थी नजर
View this post on Instagram
आखिर बार रुचिका कपूर अपनी खास दोस्त एकता कपूर की बर्थडे पार्टी में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रैग्नेंसी की खबरों पर मोहर लगा दी थीं. हालांकि इस बारे में अभी तक शाहीर शेख ने कोई बयान नही दिया है. लेकिन इन फोटोज के वायरल होने से फैंस बेहद खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो
बता दें, रुचिका कपूर और शाहीर शेख ने बीते साल ही शादी की थी, जिसकी खबर उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी.