दुनिया में कोरोनावायरस महामारी के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. जहां भारत में लौकडाउन के चलते आम आदमी परेशान है तो वहीं कईं लोग ऐसे हैं जो विदेश में फंस गए हैं. वहीं इस लिस्ट में फंसी ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’ यानी एक्ट्रेस अदिति भाटिया ( Aditi Bhatia) का नाम भी शामिल है. लेकिन इसी बीच वह अपने फैंस के लिए अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं अदिति भाटिया की खास फोटोज…
अमेरिका में फंसी ये ये है मोहब्बतें‘ एक्ट्रेस
‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ( Aditi Bhatia) इस समय भारत से दूर अमेरिका में फंसी हुई हैं. इसी बीच घर में अदिति भाटिया ( Aditi Bhatia) ने अपनी बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ की नई फोटो आई सामने, आदित्य को छोड़ इस शख्स के साथ कर रही है मस्ती
वायरल हुईं खूबसूरत फोटोज
फोटोज में अदिति भाटिया ( Aditi Bhatia) सुनहरी धूप खाती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करने के बाद अदिति भाटिया ( Aditi Bhatia) की सेल्फी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं Aditi Bhatia
View this post on Instagram
Quarantine and chill with BAE, he loves to trouble me #couplegoals? #oops
अमेरिका में फंसी अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज या फिर वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस के करीब रहने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL
रूही के किरदार में हुई थी फेमस
फैंस के दिलों में राज करने वाला शो ‘ये है मोहब्बतें’ काफी पौपुलर है, वहीं उनके किरदार की बात करें तो रूही के रोल में नजर आने वाली अदिति भाटिया ( Aditi Bhatia) भी इस किरदार से फेमस हुई थीं, जिसके बाद वह कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह ‘ये है मोहब्बतें’ के बाद टीवी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में बतौर सेलिब्रिटी अपिरीयंस के तौर पर नजर आ चुकीं हैं.