बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता अशीष विद्यार्थी को लेकर बड़ी खबर आई है. खबरों के मुताबिक अशीष विद्यार्थी ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है. आपको बता दें, अभिनेता ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ शादी के रिश्ते में बंध गए हैं. आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ ने 25 मई को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की. इन दोनों कपल की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. जिसमें दूल्हा बने आशीष अपनी दुल्हनियां के साथ पोज दे रहे हैं.
View this post on Instagram
पहली पत्नी ने दिया रिएक्शन
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ने राजोशी ने इंस्टाग्राम पर 4 घंटे के करीब दो पोस्ट शेयर की है. पहली स्टोरी में लिखा है, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं. वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी. इसे याद रखें.’
वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा है, ‘हो सकता है ज्यादा विचार करना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो. यह भी संभव है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो. हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे. आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले. क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं.’
आशीष और रुपाली ने अपनी शादी में किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आशीष और रुपाली अपनी शादी को एन्जॉय करते हुए दोनों साथ में डांस कर रहे है.