टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ शो की जैस्मिन यानी वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वैभवी उपाध्याय की उम्र मात्र 30 साल थी. उनके निधन को लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे सदमे में है. वहीं उनके फैंस काफी दुखी है. आपको बता दें, यह हादसा हिमाचल प्रदेश में हुआ है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ कार ट्रैवल कर रहीं थी. वो तीर्थन घाटी में घूमने जा रही थीं, लेकिन अचानक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके मंगेतर की हालत स्थिर बनी हुई है.
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली ने वैभवी के निधन पर रिएक्शन दिया
वैभवी की को-स्टार रुपाली गांगुली ने उनके निधन पर दुख जताया है और उनके निधन पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. रुपाली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर वैभवी के निधन पर रिएक्शन दिया है. ‘अनुपमा’ (Anupama) एक्ट्रेस ने वैभवी की आखिरी पोस्ट शेयर कर दुख जताया.
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभवी उपाध्याय की फोटो शेयर की और लिखा, “बहुत जल्दी चली गई वैभवी.” उन्होंने वैभवी की आखिरी पोस्ट भी शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ने एक कोट साझा किया था. वैभवी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “मुझे पता है कि अब मुझे क्या करना है. मैं चीजों को तोड़कर आगे बढ़ूंगी, क्योंकि कल सूरज उगेगा और किसे पता कि कल क्या होगा.” वैभवी की इस पोस्ट को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली भावुक हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं हो पा रहा है.”
इसके साथ ही आपको बता दें, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में वैभवी उपाध्याय और रुपाली गांगुली ने साथ में काम किया था. जहां रुपाली गांगुली मोनिशा के किरदार में थीं तो वहीं वैभवी ने जैस्मिन की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा वैभवी उपाध्याय दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘छपाक’ में भी काम कर चुकी हैं.