साराभाई वर्सेज साराभाई की मोनिशा से अनुपमा के रोल में पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली का शो इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में छाया हुआ है. वहीं सीरियल के कलाकार भी सेट मस्ती करते नजर आते रहते हैं. लेकिन हाल ही में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने डाइटिंग का दर्द बयां कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो…
डाइट की वीडियो की शेयर
View this post on Instagram
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर सोशलमीडिया पर नई-नई वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह डाइटिंग का दर्द फैंस के साथ बांटती नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में पिज्जा, पुडिंग और मिठाई सामने होने के बावजूद डाइटिंग के चलते सलाद खाती दिख रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में ‘कभी कभी तो लगे जिन्दगी में रही ना खुशी और ना मजा’ गाना बज रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- किंजल के बौस के खिलाफ आवाज उठाएगी अनुपमा तो काव्या मारेगी ये ताना
सीरियल में दिखेगा अनुपमा का दमदार अंदाज
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली के सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का दमदार अंदाज काव्या को हैरान कर देगा. दरअसल, किंजल के बौस के छेड़छाड़ मामले में अनुपमा बड़ा कदम उठाएगी. वहीं किंजल के बौस को पूरे स्टाफ के सामने जहां बेइज्जत करती नजर आएगी तो वहीं एक जोरदार तमाचा लगाती नजर आएगी, जिसे देखकर काव्या हैरान रह जाएगी. दूसरी तरफ पूरा शाह परिवार उसके इस कदम की तारीफ करेगा.
View this post on Instagram
बता दें, हाल ही में सीरियल अनुपमा के सितारे अवौर्ड से सम्मानित किए गए हैं. वहीं काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) को इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स द्वारा बेस्ट खलनायिका के खिताब मिला है. इसी के साथ सीरियल से दूसरे सितारों को भी अवौर्ड मिला है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- शादी के 2 दिन बाद Rhea Kapoor ने दिखाई ब्राइडल लुक की झलक, Celebs ने दिए ये रिएक्शन