स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गया है. वहीं टीआरपी चार्ट में भी यह सीरियल कमाल करता नजर आ रहा है. हालांकि इस कामयाबी के पीछे रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) समेत शो के सभी कलाकारों का हाथ है. लेकिन क्या आपको बता है परिवार के लिए जान छिड़कने वाली अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का ये शो उनका बेटा नही देखता है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस बात की वजह…
बेटे से हो रही हैं दूर
खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए अपने पति के खिलाफ लड़ रही अनुपमा अपने परिवार के हर सुख दुख का ख्याल रखती है. वहीं रियल लाइफ में ‘अनुपमा’ की जर्नी रुपाली गांगुली के लिए बेहद खास है, जिसे लेकर उनका कहना है कि दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रहे है, इंडियन के अलावा विदेशों से भी इस शो को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे लेकर वह बेहद खुश हैं और वह पूरी कोशिश कर रही हैं दर्शकों का ये प्यार बना रहे. लेकिन उनके घर में रुपाली का बेटा इस शो के नहीं देखता. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘जब मेरा बेटा 7 साल का था तो मैं शोज में वापसी कर चुकी थी. ऐसे में वह सोचता है कि मम्मा को वो चीज उससे दूर कर रही है.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- गुस्से में अनुपमा पर हाथ उठाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट
गर्व महसूस करती हैं रुपाली
View this post on Instagram
शो की कामयाबी और कौंसेप्ट को लेकर रुपाली आगे कहती हैं- ‘उसके स्कूल फ्रेंड्स-क्लास फ्रेंड्स और उनकी मम्मा सब अनुपमा शो देखती हैं. लेकिन रुद्रांश शो नहीं देखता . वह कहता है कि वहां दूसरी फैमिली है मम्मा की. वह अभी तक नहीं जानता कि उसकी मम्मी एक एक्ट्रेस है. पर मुझे पता है जब वह बड़ा होगा वह ये शो जरूर देखेगा. मैं इस शो को लेकर बहुत गर्व महसूस करती हूं. मैंने इसपर बहुत मेहनत की है.’
20 साल बाद साथ काम कर रहे हैं राजन और रुपाली
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ रुपाली इस सीरियल से 20 साल पहले शो दिल है कि मानता नहीं में काम कर चुकी हैं, जिसे लेकर वह बताती हैं कि उस वक्त वह काफी इम्मेच्योर थीं और राजन को बहुत परेशान करती थीं. लेकिन वह अब मुझपर बहुत गर्व मेहसूस करते हैं.
View this post on Instagram
बता दें, सीरियल अनुपमा हिट होने के बाद से शो की कास्ट डबल मेहनत कर रही हैं, जिसके कारण वह अपनी फैमिली के साथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं. हालांकि सभी की फैमिली काफी सपोर्टिव हैं, जिसके कारण वह शो को हिट बनाए रखने में कामयाब साबित हो रहे हैं.