क्या माया की इस चाल से अनुज और अनुपमा हमेशा हो जाएंगे हमेशा के लिए अलग!

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन आ रहे उथल-पुथल ने इसकी टीआरपी रेटिंग तो कम की ही है, साथ ही दर्शकों के दिमाग का भी दही कर दिया है. ‘अनुपमा‘ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग हो चुके हैं. जहां अनुज माया के पास पहुंच गया है तो वहीं अनुपमा अपनी मां के घर चली गई. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए माया के पास पहुंच जाता है. माया उसे वहां संभालती है और उसे छोटी से मिलवाती है. दूसरी ओर अनुपमा अपनी मां के घर जाती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

अनुज संग घर बसाने का सपना देखेगी माया

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनुज को दवाइयां पिलाकर सुला देती है. तभी वहां माया आ जाती है और अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखने लगती है. वह कहती है कि 26 साल का प्यार बेटी के प्यार के आगे भारी पड़ ही गया. आप मेरे पास आ ही गए अनुज. इस बार मैंने तो कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की थी और न ही कोई चालें चली थीं. अब जब किस्मत आपको मेरे पास ले ही आई है तो मैं आपको ऐसे वापिस नहीं जाने दूंगी.

 

शाह परिवार को आईना दिखाएंगी कांताबेन

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कांताबेन शाह परिवार पहुंच जाती हैं और वहां सबको आईना दिखाती हैं. वह बा को दोष देती हैं कि अनुपमा का घर तोड़ने में सबसे बड़ा हाथ उनका है. कांताबेन बा पर चिल्लाती हैं कि आपसे कोई काम नहीं होता और हर चीज के लिए आप अनुपमा को याद करती हो. इसके साथ ही वह पाखी, तोषू और बापूजी को भी खरी-खोटी सुनाती हैं. वह बा को पत्थर बताती हैं और कहती हैं, “आप वो पत्थर हो, जिसे गले में बांधकर उसकी गृहस्थी डूब गई. ऐसे होते हैं बुजुर्ग, जो बच्चों को गालियां देते हैं और फिर आंख में आंसू लेकर भले बन जाते हैं.”

अनुपमा से तलाक लेगा अनुज कपाड़िया

रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि कांताबेन माया के घर मुंबई पहुंच जाती हैं. वहां वह अनुज को माया के घर में देखकर हैरान रह जाती हैं. दूसरी ओर अनुपमा प्रार्थना करती है कि सबकुछ ठीक हो जाए. लेकिन अनुज कांताबेन से कहता है, “आप अपनी बेटी से बोलना कि उसकी जिंदगी में जो अनुज नाम का चैप्टर था वो खत्म हो चुका है.” ऐसे में शो को लेकर माना जा रहा है कि दोनों का जल्द ही तलाक हो जाएगा.

Anupamaa: वनराज करेगा साजिश, अनुपमा को हासिल करने के लिए चलेगा नई चाल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो बीते दो साल से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है, लेकिन इन दिनों करंट ट्रैक के लिए ‘अनुपमा‘ दर्शकों के निशाने पर भी आ गया है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुपमा भटकते हुए मंदिर पहुंच जाती है और वहां अनुज के लिए प्रार्थना करती है. इसी बीच वहां वनराज आ जाता है और उसे साथ ले जाने के लिए चाल चलता है. हालांकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

अनुपमा के मन में जहर भरने की कोशिश करेगा वनराज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुपमा के सामने अनुज के बारे में बुरा-भला कहेगा. वह उससे कहेगा कि मैंं तो फिर भी तुम्हारे साथ 26 साल रहा, अनुज तो तुम्हारे साथ 26 महीने भी नहीं रह पाया. चलो मैं तुम्हें अपने साथ अपने घर ले जाने आया हूं, जहां तुम मेहमान नहीं महारानी बनकर रहोगी. हालांकि अनुपमा उसके साथ जाने से साफ मना कर देती है और कहती है कि मेरे पति ने जो कुछ भी किया मेरे साथ किया, उसमें आपको पड़ने की जरूरत नहीं है.

 

वनराज को मुंह तोड़ जवाब देगी अनुपमा

अनुपमा वनराज से कहती है कि मैं किसी अंजान इंसान के साथ क्यों जाऊं. भले ही मेरे पति ने मुझे दुख दिया, लेकिन वो भी मेरे लिए कीमती है और मैं किसी अंजान के साथ उसे क्यों बाटूं. अनुपमा वनराज को अपनी गृहस्थी संभालने की सलाह भी देती है. वनराज गुस्से में आकर अनुपमा से कहता है कि तुम अनुज का मंदिर बनवा लो और उसका नाम जपो.

 

हादसे का शिकार होगा अनुज

गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को अपने मन की आवाज सुनाई देती है, जो कहती है कि वह अपनी जिद के कारण अनुपमा को छोड़कर आया. अनुज की मन की बात कहती है कि तुम्हारे अंदर अनुपमा के लिए गुस्सा नहीं है, बल्कि अपनी हार अपनी लाचारी के लिए गुस्सा है क्योंकि तुम अपनी बेटी के लिए कुछ नहीं कर पाए. हालांकि अनुज फिर भी नहीं मानता और अनुपमा से दूर जाने की बात करता है. वह इन ख्यालों में ही रहता है कि तभी वहां कार आ जाती है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि वह अनुज को टक्कर मार देगी.

भटकते हुए माया के पास पहुंचेगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा जहां अपने मायके पहुंच जाती है और मां के गले लगकर रोती है. वहीं दूसरी ओर अनुज भी भटक रहा होता है कि तभी वह माया की कार से टकरा जाता है. माया उसे संभालने की कोशिश करती है. हालांकि अनुपमा में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुज माया के साथ रहेगा या नहीं.

अनुज के बाद अब अनुपमा ने छोड़ा घर, कपाड़िया एंपायर संभालेंगे पाखी-अधिक!

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रहा है. सीरियल को देखकर अनुपमा और अनुज के फैंस भड़के हुए हैं और इसे बंद करने तक की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर लगातार सीरियल को ट्रोल किया जा रहा है. ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी की बात करें तो इस साल के शुरुआत से इसमें बहुत बदलाव किए गए हैं. एक तरफ जहां नए साल के साथ सभी के रिश्ते अच्छे हुए थे तो वहीं अब ऐसी नौबत आ गई है कि अनुज कपाड़िया को अनुपमा से नफरत हो चुकी है.

माया और छोटी अनु के जाने के बिगड़ी कहानी

बीते दिनों माया की एंट्री और छोटी अनु की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस दौरान शो की टीआरपी भी टॉप पर रही. लेकिन जब से छोटी अनु को लेकर माया गई है तब से दर्शकों को शो पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि सीरियल में एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी दिखाया जा रहा है. दर्शकों का कहना है कि ऐसे कैसे अनुज और अनुपमा बिना किसी कानूनी कार्यवाही के छोटी अनु की कस्टडी माया को दे सकते हैं. वहीं छोटी अनु के जाने के बाद अनुज कपाड़िया का जैसा हाल दिखाया जा रहा है वो भी दर्शकों को रास नहीं आ रहा है.

वनराज से हो रह अनुज कपाड़िया की तुलना

ट्विटर पर एक यूजर ने अनुज कपाड़िया के किरदार को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अनुपमा का अनुज कपाड़िया वनराज शाह के जैसी हरकतें कर रहा है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमें अनुज-अनुपमा का प्यार देखना है, प्लीज इसे वनराज न बनाओ.’ एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अनुपमा को अब अनुज कपाड़िया का घर छोड़कर वापस शाह हाउस चले जाना चाहिए. इस अनुज के घर रहने से अच्छा तो अनुपमा वनराज के साथ रहे.’ कुछ यूजर्स को ये भी लग रहा है कि आने वाले समय में बा के कहने पर अनुज और अनुपमा एक हो सकते हैं और काव्या को शाह परिवार से निकाल दिया जाएगा. अब देखना होगा शो को मिल रही ट्रोलिंग के बाद मेकर्स इसकी कहानी में कुछ बदलाव करते हैं या फिर इसी ट्रैक को आगे बढ़ाते हैं.

अनुज और अनुपमा का प्यार होगा खत्म, दोनों जल्द लेंगे तलाक!

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इनदिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. छोटी अनु के जाने के बाद अनुज और अनुपमा का तलाक हो सकता है. होली पार्टी पर अनुपमा को हंसते देख अनुज को काफी गुस्सा आता है वह सबके सामने अनुपमा पर चिल्ला पड़ता है. यह ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

अनुज से कहेगी ये बात 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज से अपने दिल की सारी बाते जो भी है वह निकाल दें. इसके बाद अनुज सारी भड़ास निकाल देता है, अनुज कहता है कि तुम चाहती तो छोटी अनु को रोक सकती थी लेकिन तुमने तो न खुद ऐसा किया और न ही मुझे ऐसा करने दिया. अनुज से कहेगा कि जब मैं तुम्हें देखता हूं तो लगता है कि मेरी छोटी अनु जा रही है और मेरा दम घुटने लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

अनुपमा और अनुज का रिश्ता टूटेगा 

अनुज की बात सुनने के बाद अनुपमा कहती है कि अपने रिश्ते से भी. इसपर अनुज कहता है कि पता है हमारा रिश्ता नाम का ही रह गया.
अनुज इतना तक कह देता है कि मैं इस नाम के रिश्ते में जरा भी नहीं रहना चाहता हूं. अनुज की ये बात सुनकर अनुपमा टूट जाती है. अनुज की ये बाते सुनकर अंकुश, देविका और धीरज अनुज को काफी सुनाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

अनुज को दिखाएगी आईना 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि देविका अनुज की तुलना वनराज से करेगी. देविका कहती है तुमने छोटी अनु की जिम्मेदारी  उसे लाकर दी और उसने बखूबी निभाई भी. जब वह छोटी अनु के लिए परिवार से लड़ी तब वह सही थी, लेकिन जब आज उसने छोटी अनू को जाने दिया तो वह गलत हो गई.

अनुज ने अनुपमा से तलाक लेने का किया फैसला! घरवालों के पैरों तले खिसकी जमीन

स्टार प्लस (Star Plus) का सुपरहिट धारावाहिक अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में दर्शकों को अनुपमा, अनुज, वनराज और माया की जिंदगी में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. शो के किरदारों की जिंदगी में मची इस उथल-पुथल की वजह से दर्शकों को काफी मजा आ रहा है क्योंकि मेकर्स द्वारा पेश किए जा रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स उनका दिल जीत रहे हैं. टीवी शो अनुपमा में अब तक दिखाया गया है कि होली पार्टी में अनुपमा को हंसता-खेलता देखकर अनुज के तन बदन में आग लग गई है. वो इतना गुस्सा हो जाता है कि सबके सामने अनुपमा पर चिल्ला उठता है. अनुज का ये व्यवहार देखकर समर नाराज हो जाता है. टीवी शो अनुपमा के अगले एपिसोड में दर्शकों को और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

अनुपमा को खूब भला-बुरा कहेगा अनुज कपाड़िया

रूपाली गांगुली ,सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुज कपाड़िया सबके सामने ही अनुपमा पर चिल्लाएगा और अपने दिल की कड़वाहट सामने रख देगा. अनुज अनुपमा पर छोटी को चाहकर भी नहीं रोकने का आरोप लगाएगा. अनुज बोलेगा कि अनुपमा अगर चाहती तो छोटी को रोक सकती थी. अनुज यह तक कह देगा कि अनुपमा को देखकर उसका दम घुटता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

अनुज अनुपमा को देगा रिश्ता खत्म करने की धमकी

अनुज के मुंह से इतनी कड़वी बातें सुनकर अनुपमा उससे पूछेगी कि क्या इस रिश्ते में भी उसका दम घुटता है तो अनुज बोलेगा कि ये रिश्ता अब नाम का रह गया है. अनुज बोलेगा कि वो इस रिश्ते में नहीं रहना चाहता है. ये बात सुनकर अनुपमा जमीन पर गिर जाती है और उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. अनुज की बातें सुनकर देविका, धीरज और अंकुश उसे खरी-खोटी सुनाते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

अनुज के सामने रिश्ता बचाने के लिए गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

टीवी शो अनुपमा में दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में भी धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. शो में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा जल्द ही अनुज के सामने अपना रिश्ता बचाने के लिए गिड़गिड़ाएगी. हालांकि अनुज उसकी एक नहीं सुनेगा और बेटी के लिए रिश्ता खत्म कर देगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌈Manisha🌈 (@anupa_ma5245)

छोटी अनु होगी माया के घर से गायब, अनुज करेगा अनुपमा को मेंटली टॉर्चर

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में फिलहाल अनुपमा अपने परिवार के साथ होली खेलने गई है. शो की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है. पहले यह देखा गया था कि बाबूजी, अनुपमा को शाह हाउस में होली मनाने के लिए बुलाके हैं. क्योंकि पाखी और अधिक की शादी के बाद यह पहली होली है. यहां तक कि परिवार के साथ परी की भी यह पहली होली है इसीलिए बहुत मनाने के बाद अनुपमा यहां आएगी. अनुपमा को यहां छोटी अनु और अनुज की कमी खलेगी लेकिन वह परिवार का मूड खराब नहीं करना चाहेगी और इसलिए उत्सव का हिस्सा बनने का नाटक करेगी.

 

अनुपमा एक बार फिर होगी मेंटल एब्यूज

अब जब होली मनाने के लिए अनुज आएगा और आगबबूला होग. क्योंकि वो अनुपमा को उसके परिवार के साथ खेलता देखेगा और गुस्सा हो जाएगा. अनुज का एक राक्षस रूप देखने को मिलेगा. वह शाह परिवार के सामने अनुपमा के साथ बुरा बर्ताव करेगा. अनुपमा को आंसू बहाते हुए देखा जाएगा, क्योंकि वह अपनी शादी को जहरीला होते देखेगी. अनुज यहां बुरी तरह से अनुपमा को अपमानित करेगा. इतना ही नहीं आगे चलकर अनुज का ऐसी हरकतें बढ़ती ही रहेंगी, वो अब अनुपमा को मेंटली हैरेस करना शुरू कर देगा. वहीं बेचारी अनुपमा एक बार फिर से मेंटल एब्यूज का सामना करेगी. क्या अनुपमा, अनुज को डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद कर पाएगी? क्या अनुज और अनुपमा अपनी शादी बचा पाएंगे?

 

छोटी अनु होगी घर से गायब

पहले यह देखा गया है कि माया ने छोटी अनु के दिमाग के साथ छेड़छाड़ की है और उसे अनुज-अनुपमा को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए राजी कर लिया है. हालांकि छोटी अनु अपने माता-पिता के बिना नहीं रह पाती है क्योंकि वह उन्हें बहुत मिस करती है. अब छोटी अनु एक बहुत बड़ी गलती करती नजर आएगी क्योंकि वह खुद अनुज और अनुपमा के पास वापस जाने का फैसला करेगी. वह माया को बिना बताए घर छोड़ देगी क्योंकि वह नहीं चाहती कि माया उसे वापस जाने से रोके.

 

दूसरी तरफ माया चौंक जाएगी क्योंकि उसे एहसास होगा कि छोटी अनु घर से मिसिंग है. माया पागल हो जाएगी और हर जगह छोटी अनु को खोजने लगेगी. क्या माया छोटी को अपने घर वापस ला पाएगी या नहीं? अब छोटी अनु अनुपमा या माया में से किए चुनेगी?

होली पार्टी में अनुज ने अनुपमा से की बदसलूकी, परिवार हुआ हैरान

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो लगातार बीते कई सप्ताह से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है, लेकिन ‘अनुपमा’ का करंट एपिसोड दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि धीरज और देविका, अनुज और अनुपमा को शादी के बाद की पहली होली मनाने के लिए कहते हैं. वहीं अनुपमा उसे बताती है कि यह परी, अधिक और पाखी की भी पहली होली है. लेकिन उसके मुंह से ये बात सुनते ही अनुज का पारा चढ़ जाता है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

छोटी की याद में गुम होगी अनुपमा

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा‘ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा देविका के साथ होली पार्टी में पहुंच जाती है. वहां पूरा शाह परिवार मौजूद होता है. उसके तीनों बच्चे काफी खुश होते हैं और धूमधाम से होली मनाते हैं.  लेकिन अनुपमा को छोटी की कमी खलती है. यहां तक कि उसे सपने में भी दिखता है कि छोटी अनु वहां पर उनके साथ होली मनाने आई है. वह अनुपमा के गले भी लगती है, लेकिन कुछ ही देर में अनुपमा का यह सपना टूट जाता है.

 

एक्स के साथ डांस करेगी काव्या

‘अनुपमा’ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि होली पार्टी में काव्या वनराज को छोड़कर अनिरुद्ध के साथ डांस करती है. उसे ऐसा करता देख पूरा मोहल्ला बातें बनाने लगता है. ये चीज देखकर वनराज भड़क जाता है और उसे हाथ पकड़कर खींचकर अपने साथ ले जाता है. अनिरुद्ध वनराज का व्यवहार देखकर चेतावनी देता है कि उसके साथ ऐसा व्यवहार मत करो, क्योंकि जब वो मुझे छोड़कर तुम्हारे पास आ सकती है तो तुम्हे छोड़कर मेरे पास भी आ सकती है.

 

होली पर सबके सामने अनुपमा को डांटेगा अनुज

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुज धीरज के साथ होली पार्टी में पहुंच जाएगा. लेकिन वहां अनुज देखता है कि अनुपमा को सब रंग लगा रहे हैं और वह भी सबके साथ होली खेल रही है. अनुपमा को जैसे ही अनुज नजर आता है, वह हाथों में गुलाल लेकर उसके पास पहुंच जाती है. लेकिन अनुज पूरे परिवार और लोगों के सामने अनुपमा पर भड़क जाता है.

 

अनुज के इस बड़े फैसले से अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन

टीवी शो ‘अनुपमा’ में माया अपने चाल में कामयाब हो गई और वह छोटी अनु को हमेशा के लिए अनुज और अनुपमा से दूर ले गई. माया ने एक तीर से दो निशाने लगाए. एक तरफ उसे अपनी बेटी मिल गई और दूसरी ओर अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर ग्रहण भी लगा दिया. छोटी अनु के जाने से अनुज बावला हो गया है और वह अनुपमा से नफरत करने लगा है. वह कहता है कि अनुपमा के साथ उसे घुटन होती है. ये सुन अनुपमा टूट जाती है.

अनुपमा-अनुज के रिश्ते को सुधारने आए उनके दोस्त

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा के दोस्त देविका और धीरज दोनों को समझाते हैं कि जो बीत गया उसे भूल जाओ. अनुपमा अपनी दोस्त को रोते हुए अपना दिल का बताती है, वहीं अनुज भी अपने मन की भड़ास निकालता है. देविका और धीरज अनुपमा और अनुज को अपनी इंस्पिरेशन बताते हैं, लेकिन अपने इंस्पिरेशन को ऐसा टूटता देख उन्हें भी डाउट होने लगा है. हालांकि, वे उन्हें समझाने की पूरी कोशिश करते हैं. देविका अनुपमा से कहती है कि अनुज को अपने अंदर के नफरत को निकालना पड़ेगा, वरना नफरत और रिश्ते में से कोई एक छूट जाएगा.

 

शाह हाउस में होगा होली सेलिब्रेशन

दूसरी ओर शाह हाउस में होली की तैयारियां होती हैं. शाह हाउस में होली सेलिब्रेट की जाएगी. पाखी और परी की पहली होली है, साथ ही तोषू भी ठीक हो रहा है. इस बात से पूरा परिवार बहुत खुश है. वह अनुपमा को होली के मौके पर ये बात बताने की प्लानिंग कर रहे हैं. बापू जी अनुपमा को फोन कर पूरे कपाड़िया परिवार को होली के लिए बुलाते हैं. सभी राजी हो जाते हैं, लेकिन अनुज साफ-साफ मना कर देता है कि वह नहीं जाएगा और कोई उसे फोर्स नहीं करेगा.

 

अनुज ने मारा अनुपमा को ताना

अनुपमा कमरे में जाती है और बताती है कि माया ने फोन किया था कि वह कभी-कभी छोटी अनु से बात कर सकती है. वह हर रोज उससे बात नहीं कर सकती, वरना उसे उनकी याद आएगी. अनुज चुपचाप उसकी बातें सुनता रहता है. इतने में अनुपमा अनुज से एक नई शुरुआत करने की बात कहती है. वह होली और देविका-धीरज की शादी की तैयारियों में शामिल होने के लिए अनुज को मनाने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसे ताना मारता है कि वह इतनी जल्दी कैसे आगे बढ़ सकती है. वह साफ मना कर देता है कि वह देविका-धीरज की शादी में शामिल नहीं होगा.

 

अनुज ने लिया ये फैसला

यही नहीं, अनुज एक और फैसला लेता है कि अब वह अब उस कमरे में नहीं रह सकता है. अनुपमा पूछती है कि क्या वह उसकी वजह से ऐसा कदम उठा रहा है. अनुज बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है. अनुपमा का रो-रोकर बुरा  हाल हो जाता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अकेले शाह हाउस में होली सेलिब्रेट करने जाती है. धीरज अनुज को समझाता है कि उसके बिना अनुपमा की होली बेरंग है. अब देखना होगा कि अनुज होली में शामिल होता है या नहीं.

पति को लेकर परेशान हुई अनुपमा, अनुज ने कही ऐसी बात टूट गई अनु

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर आ गया है, लेकिन दर्शक करंट ट्रैक से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा‘ (Anupama) में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु उन्हें छोड़कर चली गई है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में देखने को मिला कि छोटी अनु मायूस होकर माया के साथ चली जाती है. उसके जाते ही अनुज-अनुपमा की जिंदगी में गृहण लग जाता है, क्योंकि अनुज अपना होश खो बैठता है और बेटी की यादों में ही गुम रहता है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

अनुज-अनुपमा को याद कर फूट-फूटकर रोएगी छोटी अनु

अनुपमा‘ में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा से दूर होकर छोटी अनु जरा भी खुश नहीं रहती है. वह बार-बार उनकी तस्वीरें देखती है. माया उसे समझाती है कि वह उसे इतना प्यार देगी कि छोटी अनुज और अनुपमा को भूल जाएगी. लेकिन छोटी उसकी इस बात पर गुस्सा हो जाती है और रोने लगती है। ऐसे में माया कहती है कि अगर छोटी उनके पास वापिस जाना चाहती है तो वह उसे भेज देगी। लेकिन छोटी कहती है, “मैं आपको अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी

 

छोटी अनु के जाने पर खुद को कोसेगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज खुद को कोसता है. वह कहता है कि उसके मां-बाप की डेथ उसकी वजह से हुई. वह मुक्कू की शादी के लिए भी खुद को जिम्मेदार मानता है और छोटी के जाने के लिए भी खुद को ही दोषी समझता है. वह ऑफिस तक नहीं जाता और छोटी के खिलौनों के आसपास बैठकर ही वक्त बिताता है.

 

अनुपमा की तरफ देखेगा भी नहीं अनुज

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. अनुज के कारण किचन में आग लग जाती है, लेकिन अनुपमा वक्त पर आकर उसे संभाल लेती है. अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश भी करती है, लेकिन वह उसे अनदेखा करके चला जाता है. यहां तक कि छोटी का वीडियो कॉल आने पर भी अनुज बुरी तरह अनुपमा को नजरअंदाज करता है. अनुज की हालत देखकर अनुपमा कहती है, “ऐसे में तो अनुज डिप्रेशन में चले जाएंगे.” वह उससे बात करने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसे जरा भी भाव नहीं देता.

Anupamaa: महान बनने के चक्कर में अनुपमा हुई अनुज से दूर ,क्या खत्म होगा Maan का रिश्ता!

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ की पूरी कहानी इन दिनों छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. शो में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज और अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी. लेकिन उसके जाने के बाद अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ जाएंगी. ये दूरियां इस कदर बढ़ जाएंगी कि अनुज अपना 26 साल का प्यार भुला बैठेगा और अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराएगा. इससे जुड़ा रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का भी दिल तोड़ दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

क्या अनुज- अनुपमा हुए एक दूसरे से दूर!

अनुपमा के इस प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज बिल्कुल बेसुध हो जाता है. अनुपमा उसे संभालने की कोशिश करती है, लेकिन वह उल्टा उसी पर भड़क जाता है. अनुज छोटी अनु की तस्वीरें देखकर आंसू बहाता है. ऐसे में अनुपमा उसके पास आकर कहती है, “सोएंगे नहीं तो नींद कैसे आएगी. छोटी को खोने का दुख मुझे भी है.” इसपर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “क्या खोया है तुमने? तुम्हारे तीनों बच्चे तुम्हारे पास हैं. तुम्हारा पूरा परिवार तुम्हारे पास है. अकेला मैं रह गया हूं मैं. तुम्हारी ये बातें मुझे बार-बार छोटी अनु की याद दिलाती है. तुम्हारा साया मुझे अंधेरों में घेर लेता है. दम घुटता है मेरा तुम्हारे साथ, दम घुटता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा का प्रोमो देखकर भड़के फैंस

अनुज के इस व्यवहार से अनुपमा बिल्कुल टूट जाती है और कांपने लगती है. ‘अनुपमा’ के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस को भी झटका लगा. उन्होंने अनुज के साथ-साथ मेकर्स पर नाराजगी जहिर की, साथ ही अनुज की तुलना वनराज से भी की. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “अनुज क्या पहले अंधा था. पहले उसे पता नहीं था कि अनुपमा के 3 बचे हैं. अनुज पर अब वनराज से भी ज्यादा गुस्सा आ रहा है. बेचारी अनुपमा क्या करे. उसके खुद के बच्चों को फेंक दे क्या अब. बुद्धू अनुज.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

नाराजगी दिखा रहे है दर्शक

‘अनुपमा’ के प्रोमो पर नाराजगी जाहिर करने वाले यहीं नहीं रुके. एक यूजर ने लिखा, “अनुपमा को देखकर लगता है कि सच में इतना अच्छा होना ठीक नहीं है.” एक यूजर ने अनुज पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, “सब के सब एक जैसे ही हैं. वनराज ने भी यही किया था. लेकिन अनुज तुम्हारे ऊपर तो शर्म आ रही है. तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. यही था 25 साल का प्यार, ऐसे व्यवहार कर रहा है कल की आई बच्ची के लिए. खुद की बेटी होती तो पता नहीं क्या करता ये आदमी.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें