रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन आ रहे उथल-पुथल ने इसकी टीआरपी रेटिंग तो कम की ही है, साथ ही दर्शकों के दिमाग का भी दही कर दिया है. ‘अनुपमा‘ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग हो चुके हैं. जहां अनुज माया के पास पहुंच गया है तो वहीं अनुपमा अपनी मां के घर चली गई. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए माया के पास पहुंच जाता है. माया उसे वहां संभालती है और उसे छोटी से मिलवाती है. दूसरी ओर अनुपमा अपनी मां के घर जाती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
अनुज संग घर बसाने का सपना देखेगी माया
‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनुज को दवाइयां पिलाकर सुला देती है. तभी वहां माया आ जाती है और अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखने लगती है. वह कहती है कि 26 साल का प्यार बेटी के प्यार के आगे भारी पड़ ही गया. आप मेरे पास आ ही गए अनुज. इस बार मैंने तो कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की थी और न ही कोई चालें चली थीं. अब जब किस्मत आपको मेरे पास ले ही आई है तो मैं आपको ऐसे वापिस नहीं जाने दूंगी.
View this post on Instagram
शाह परिवार को आईना दिखाएंगी कांताबेन
रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कांताबेन शाह परिवार पहुंच जाती हैं और वहां सबको आईना दिखाती हैं. वह बा को दोष देती हैं कि अनुपमा का घर तोड़ने में सबसे बड़ा हाथ उनका है. कांताबेन बा पर चिल्लाती हैं कि आपसे कोई काम नहीं होता और हर चीज के लिए आप अनुपमा को याद करती हो. इसके साथ ही वह पाखी, तोषू और बापूजी को भी खरी-खोटी सुनाती हैं. वह बा को पत्थर बताती हैं और कहती हैं, “आप वो पत्थर हो, जिसे गले में बांधकर उसकी गृहस्थी डूब गई. ऐसे होते हैं बुजुर्ग, जो बच्चों को गालियां देते हैं और फिर आंख में आंसू लेकर भले बन जाते हैं.”
View this post on Instagram
अनुपमा से तलाक लेगा अनुज कपाड़िया
रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि कांताबेन माया के घर मुंबई पहुंच जाती हैं. वहां वह अनुज को माया के घर में देखकर हैरान रह जाती हैं. दूसरी ओर अनुपमा प्रार्थना करती है कि सबकुछ ठीक हो जाए. लेकिन अनुज कांताबेन से कहता है, “आप अपनी बेटी से बोलना कि उसकी जिंदगी में जो अनुज नाम का चैप्टर था वो खत्म हो चुका है.” ऐसे में शो को लेकर माना जा रहा है कि दोनों का जल्द ही तलाक हो जाएगा.