बौलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘साहो’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं साउथ के बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ उनकी जोड़ी की तारीफ हर कोई कर रहा है, लेकिन आज हम उनकी फिल्म की नहीं उनके फैशन की बात करेंगे. श्रद्धा फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए नए-नए फैशनेबल आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसे आप चाहें तो किसी पार्टी या क्लब में जाने के लिए ट्राय कर सकती हैं. श्रद्धा के ये आउटफिट फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल भी है जो आपके कम्फर्ट लेवल को बनाए रखेगी.
1. वाइट शर्ट ड्रेस है पार्टी परफेक्ट
अगर आप किसी औफिशयल पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं और फौर्मल के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शर्ट ड्रेस के साथ आप अगर हिल्स ट्राय करें या वाइट जूती तो ये आपके लुक को पार्टी और प्रोफेशनल दोनों लुक देगा. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके फौर्मल दिखाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- Janmashtami के मौके पर पहने ‘नायरा’ के ये खूबसूरत लहंगे
2. श्रद्धा की ये ड्रेस है पार्टी परफेक्ट
अगर आप किसी पार्टी में सेक्सी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. ग्लिटरी पीच और सिल्वर ड्रेस आपके लुक को पार्टी में अलग दिखायेगा. साथ ही डीप नेक वाली ये ड्रेस आपके लुक को हौट भी दिखायेगा. अगर आप हील्स में कम्फरटेबल हैं तो इस ड्रेस के साथ हील्स ट्राय करना न भूलें.
3. पिंक और औरेंज है परफेक्ट
पार्टीज में इन दिनों शाइनी कलर की बजाय लोग नियोन कलर को इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी पार्टिज में ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पिंक और औरेंज कलर की औफशोल्डर ड्रेस के लुक में श्रद्धा जितनी खूबसूरत दिख रही हैं. उतनी ही आप भी ब्यूटीफुल और खूबसूरत अपनी पार्टी में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: पहने गुजराती एप्लिक वर्क वाली ड्रेस और दिखें सबसे अलग
4. वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है श्रद्धा का ये गाउन
View this post on Instagram
अगर आप भी पार्टी में सिंपल और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा का ये स्किन कलर का खूबसूरत औफ शोल्डर गाउन जरूर ट्राय करें. श्रद्धा का ये गाउन आपको पार्टी में सिंपल और खूबसूरत दिखाएगा. आप अगर चाहें तो इसके साथ हैवी इयरिंग्स और सिंपल गोल्डन पेंडेंट गले में डाल सकती हैं.