आखिर ‘बाहुबली’ क्यों नहीं करना चाहते शादी, जानें यहां

फिल्म ‘बाहुबली’ से चर्चित होने वाले एक्टर प्रभास हैदराबाद के है. हालांकि उनका परिवार तमिल और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था, पर उन्हें एक्टर बनने का शौक नहीं था. उन्होंने इंजिनियर की पढाई की है और एक व्यवसायी बनने की इच्छा रखते थे. वे शुरू से बहुत शाय स्वभाव के रहे है और बहुत अधिक किसी से घुलना-मिलना पसंद नहीं करते थे, पर उनकी कद–काठी उन्हें इस क्षेत्र की ओर ले आई और आज वे सबसे अधिक रकम लेने वाले एक्टर बन चुके है. उन्हें हिंदी लिखना और पढ़ना अच्छी तरह से आता है. दक्षिण की फिल्मों में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रभास ने हिंदी फिल्म ‘साहो’ में डेब्यू किया है और आगे भी हिंदी फिल्मों में काम करना चाहते है. फिल्म के प्रमोशन पर उनसे बात हुई पेश है कुछ अंश.

सवाल- फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद जिंदगी कितनी बदली है?

अभी करियर की कोई चिंता नहीं है. ‘बाहुबली’ की दोनों फिल्में बौक्स औफिस पर कामयाब रही है. इससे मुझे बहुत खुशी है. मैंने पहले ‘बाहुबली’ को तमिल और तेलगू में किया था. दक्षिण में इस फिल्म ने अच्छा काम किया था, पर ‘बाहुबली’ का दूसरा भाग तो बहुत ही खास था. इसे पूरे देश में लोगों ने देखा और मेरे काम को सराहना मिली. केवल देश में ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को देखी गयी.

ये भी पढ़ें- रियलिटी पर आधारित फिल्में कर रहें हैं आजकल अक्षय कुमार….

सवाल- आप बौक्स औफिस की सफलता को कैसे लेते है?

इसे देखना जरुरी होता है,क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाते है, तो उसमें करोड़ों पैसा लगा होता है, ऐसे में कौन सी फिल्म कहां चलेगी और कितना चलेगी, इसे देखना चाहिए,ताकि फिल्म बनाने वाले को नुकसान न हो.

सवाल- हिंदी फिल्म में आप पहली बार आ रहे है, कितना इसमें सस्टेन कर पायेंगे?

फिल्म ‘साहो’ अगर दर्शकों को पसंद आती है, तो आगे भी काम मिलेगा, लेकिन मुझे तमिल, तेलगू, मलयालम से लेकर हिंदी फिल्में भी करने की इच्छा है. कुछ रिजनल फिल्में भी करना चाहता हूं, लेकिन इन सबमें जरुरी है, सही स्क्रिप्ट का होना. बाहुबली के बाद पता चला है कि फिल्मों में भाषा से अधिक उसकी स्क्रिप्ट अच्छी होने की जरुरत है, क्योंकि ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म मेरे गांव में करीब 150 दिनों तक चली थी. मेरे ग्रैंड फादर ने 10 बार उस फिल्म को देखा था और उन्हें सलमान खान बहुत पसंद था. अच्छी फिल्में हर कोई पसंद करता है.

सवाल- अब आप किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहते है?

मैंने सोचा था कि बाहुबली के बाद मैं एक लव स्टोरी करूँगा, पर मुझे एक्शन फिल्म मिल गयी. ये सही है कि जिस फिल्म से आप सफल होते है, वैसी भूमिका आपको मिलने लगती है. आगे रोमांटिक फिल्में करने की इच्छा है.

सवाल- बाहुबली के बाद आपके महिला प्रसंशको की संख्या बहुत बढ़ गयी है, शादी के प्रस्ताव भी आ रहे है, इसे कैसे लेते है?

मैं बाहुबली के बाद अपने फ्रेंड्स और परिवार के बीच में रहा. मैं फिल्मों के अलावा अधिक पब्लिक पर्सन नहीं हूं. मुझे पता है कि बाहुबली के बाद कई मैरिज प्रपोजल आये है, पर शादी जब होनी होगी, तब होगी. शादी के लिए एक सही लड़की का होना जरुरी है.

सवाल- आप स्टंट करते वक्त किस बात का खास ध्यान रखते है और यूथ को इस बारें में क्या मेसेज देते है?

मैंने बहुत सारे एक्शन फिल्मों में 17 साल की इस जर्नी में किये है. मैंने उन्हें कभी बॉडी डबल का प्रयोग करने भी नहीं दिया. इससे मुझे बहुत सारें इंज्यूरी भी हुए है. इसलिए सभी एक्शन मास्टर मेरे साथ काम करना पसंद करते है, क्योंकि मैं सारे खतरनाक स्टंट खुद करता हूं. रोप वर्क, 40-50 फीट से जम्पिंग आदि सभी स्टंट मैंने किया है, लेकिन अब मैं इतना रिस्की स्टंट नहीं करता, अब मेरे लिए सेफ्टी अधिक जरुरी है.

मैं यूथ से कहना चाहता हूं कि मेरी फिल्म को एन्जौय करें. घर पर एक्शन को फोलो करने की कोशिश कभी न करें. एक्शन चाहे वीडियो गेम्स में हो या कही भी, उसमें मज़ा आता है. इसलिए यूथ इसे पसंद करते है. एक्शन करते वक्त सावधानी जरुरी है और फिल्मों में इसे किया जाता है.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं “तारक मेहता” की ये एक्ट्रेस, मालदीव में दिखाया बेबी बंप

सवाल- आप स्कूल कौलेज के दिनों में कैसे थे? दिल से कितना रोमांटिक है?

मैंने स्कूल कौलेज में कभी भी लडकियों से बात नहीं करता था. मैं बहुत शाय स्वभाव का हूं. शरारती था और कई बार सजा भी मिली है. शरारत करने के लिए बेंच के नीचे छुप जाता था, जिससे टीचर की डांट भी पड़ती थी. मैं दिल से शायद रोमांटिक हूं, नहीं तो रोमांटिक फिल्में करना मुश्किल था. सेट पर रोमांटिक सीन्स करना मुश्किल नहीं होता. मुझे याद आता है कि शुरू-शुरू में एक फिल्म में मैंने रोमांटिक दृश्य को सही तरीके से परफौर्म नहीं कर पाया था, जिसके लिए निर्देशक ने मुझे बाद में समझाया था.

सवाल- अभी आप सलमान की ‘जय हो’ फिल्म के साथ टक्कर देने वाले है,क्योंकि साहो का अर्थ भी जय हो ही है, क्या कहना चाहेंगे?

मैं सलमान का फैन हूं और उनके साथ मेरी कोई प्रतियोगिता नहीं है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक अच्छी मुकाम हासिल की है और कई नए कलाकारों के लिए वे प्रेरणास्त्रोत है. 40 साल से वे काम कर रहे है. उन्होंने बहुत सारी अच्छी फिल्में दी है.

सवाल- किस एक्टर ने आपको प्रेरित किया है?

आमिर खान से मैं बहुत प्रभावित हूं, उन्होंने लगान और दिल चाहता है दोनों फिल्मों को एक साथ किया है और दो इस तरह की अलग कहानी की फिल्मों का सफल होना अपने आपमें काबिले तारीफ है. इसके अलावा एक्टर कमल हासन के अभिनय को भी बहुत पसंद करता हूं.

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना मनाई जन्माष्टमी, देखें फोटोज

हर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं श्रद्धा कपूर की ड्रेसेस

बौलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘साहो’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं साउथ के बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ उनकी जोड़ी की तारीफ हर कोई कर रहा है, लेकिन आज हम उनकी फिल्म की नहीं उनके फैशन की बात करेंगे. श्रद्धा फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए नए-नए फैशनेबल आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसे आप चाहें तो किसी पार्टी या क्लब में जाने के लिए ट्राय कर सकती हैं. श्रद्धा के ये आउटफिट फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल भी है जो आपके कम्फर्ट लेवल को बनाए रखेगी.

1. वाइट शर्ट ड्रेस है पार्टी परफेक्ट

अगर आप किसी औफिशयल पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं और फौर्मल के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शर्ट ड्रेस के साथ आप अगर हिल्स ट्राय करें या वाइट जूती  तो ये आपके लुक को पार्टी और प्रोफेशनल दोनों लुक देगा. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके फौर्मल दिखाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Janmashtami के मौके पर पहने ‘नायरा’ के ये खूबसूरत लहंगे

2. श्रद्धा की ये ड्रेस है पार्टी परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में सेक्सी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. ग्लिटरी पीच और सिल्वर ड्रेस आपके लुक को पार्टी में अलग दिखायेगा. साथ ही डीप नेक वाली ये ड्रेस आपके लुक को हौट भी दिखायेगा. अगर आप हील्स में कम्फरटेबल हैं तो इस ड्रेस के साथ हील्स ट्राय करना न भूलें.

3. पिंक और औरेंज है परफेक्ट

पार्टीज में इन दिनों शाइनी कलर की बजाय लोग नियोन कलर को इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी पार्टिज में ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पिंक और औरेंज कलर की औफशोल्डर ड्रेस के लुक में श्रद्धा जितनी खूबसूरत दिख रही हैं. उतनी ही आप भी ब्यूटीफुल और खूबसूरत अपनी पार्टी में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: पहने गुजराती एप्लिक वर्क वाली ड्रेस और दिखें सबसे अलग

4. वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है श्रद्धा का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on


अगर आप भी पार्टी में सिंपल और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा का ये स्किन कलर का खूबसूरत औफ शोल्डर गाउन जरूर ट्राय करें. श्रद्धा का ये गाउन आपको पार्टी में सिंपल और खूबसूरत दिखाएगा. आप अगर चाहें तो इसके साथ हैवी इयरिंग्स और सिंपल गोल्डन पेंडेंट गले में डाल सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें