पिछले दस वर्षों में, बौलीवुड ने महिलाओं की मुक्ति पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्में देखी हैं. ऐसी ही एक फिल्म है सांड़ की आंख जो जल्द ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है. एक तरफ आगामी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, तो वहीं अब फ़िल्म का लेकिन इसका संगीत धीरे-धीरे एक पावर-पैक एल्बम के रूप में उभरता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसा ही एक मजेदार और उत्साही गीत है ‘वुमनिया’ जिसे अब रिलीज़ कर दिया गया है. विशाल ददलानी के सुर, विशाल मिश्रा द्वारा रचित और राज शेखर द्वारा लिखित, इस अपबीट नंबर की झलक आपको ट्रेलर में देखने को मिली थी. कोई भी श्रोता जो सांड़ की आंख फ़िल्म के गाने ‘वुमनिया’ को सुनता है, वह इस बात से सहमत होगा कि यह रूढ़ियों को तोड़ने, अनुचित मानदंडों को खारिज करने और नारीत्व का जश्न मनाने की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, जो फिल्म का केंद्रीय विषय हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा
View this post on Instagram
1 more hour before the celebration song drops in! #Womaniya #SaandKiAankh
संगीतकार विशाल मिश्रा कहते हैं, “जब मैंने पहली बार ‘वुमनिया’ की रचना की थी, तो हम जानते थे कि कुछ विशेष हुआ है. मैं अंतिम परिणाम की कल्पना कर सकता हूं. अब जब मैं रिकॉर्ड किए गए ट्रैक को सुनता हूं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मैं लोगों द्वारा इस गाने की एनर्जी, अति उत्साह और शक्ति महसूस करने का और इंतज़ार नही कर सकता. मुझे बहुत खुशी है कि विशाल ददलानी ने इसे इतनी खूबसूरती से गाया है. यह एक सुंदर प्रोसेस है और जब यह गाना प्लेलिस्ट में जाएगा तो मैं श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं. ”
View this post on Instagram
Waiting for your favourite song to arrive be like…. #Womaniya #SaandKiAankh
गीतकार राज शेखर कहते हैं, “यह गीत नारीत्व की महिमा का उत्सव है. यह वो आवाज़ है, जो ज्यादातर पुरुष प्रधान समाज में अनसुनी है. यह हमारी दादी, माताओं और अन्य लोगों के संघर्षों के लिए एक श्रद्धांजलि है.”
ये भी पढ़ें- वैब सीरीज रिव्यू: जानें क्या देखें
ईवीपी और ज़ी म्यूजिक के प्रमुख, अनुराग बेदी कहते हैं, “ज़ी म्यूजिक में हम सभी को इस तरह के एल्बम के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है. ‘वुमनिया’ एक मजेदार गीत है जो स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है और यह एक ही समय में समकालीन और देहाती है. संगीत भागीदारों के रूप में, हमें फिल्म की कहानी को आगे ले जाने का मौका मिलने पर खुशी है. ”
इस दिवाली पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म, ‘सांड की आंख’ भारत की सबसे उम्रदराज़ शार्पशूटर, प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की एक प्रेरणादायक यात्रा है. रिलायंस एंटरटेनमेंट और अनुराग कश्यप और चाक और चीज़ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. इसे प्रशंसित पटकथा लेखके तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है वहीँ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई जी. इस फ़िल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
ये भी पढ़ें- पति निक के बारे में बोलीं प्रियंका, कहा-शादी के बाद शांत हो गई हूं