सांड की आंख: ‘वुमनिया’ सौंग में दिखा तापसी और भूमि का टशन, देखें वीडियो

पिछले दस वर्षों में, बौलीवुड ने महिलाओं की मुक्ति पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्में देखी हैं. ऐसी ही एक फिल्म है सांड़ की आंख जो जल्द ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है. एक तरफ आगामी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, तो वहीं अब फ़िल्म का लेकिन इसका संगीत धीरे-धीरे एक पावर-पैक एल्बम के रूप में उभरता हुआ नजर आ रहा है.

ऐसा ही एक मजेदार और उत्साही गीत है ‘वुमनिया’ जिसे अब रिलीज़ कर दिया गया है. विशाल ददलानी के सुर, विशाल मिश्रा द्वारा रचित और राज शेखर द्वारा लिखित, इस अपबीट नंबर की झलक आपको ट्रेलर में देखने को मिली थी. कोई भी श्रोता जो सांड़ की आंख फ़िल्म के गाने ‘वुमनिया’ को सुनता है, वह इस बात से सहमत होगा कि यह रूढ़ियों को तोड़ने, अनुचित मानदंडों को खारिज करने और नारीत्व का जश्न मनाने की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, जो फिल्म का केंद्रीय विषय हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta New Promo: क्या ‘कार्तिक-नायरा’ को फिर से मिला पाएगा

 

View this post on Instagram

 

1 more hour before the celebration song drops in! #Womaniya #SaandKiAankh

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

संगीतकार विशाल मिश्रा कहते हैं, “जब मैंने पहली बार ‘वुमनिया’ की रचना की थी, तो हम जानते थे कि कुछ विशेष हुआ है. मैं अंतिम परिणाम की कल्पना कर सकता हूं. अब जब मैं रिकॉर्ड किए गए ट्रैक को सुनता हूं, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मैं लोगों द्वारा इस गाने की एनर्जी, अति उत्साह और शक्ति महसूस करने का और इंतज़ार नही कर सकता. मुझे बहुत खुशी है कि विशाल ददलानी ने इसे इतनी खूबसूरती से गाया है. यह एक सुंदर प्रोसेस है और जब यह गाना प्लेलिस्ट में जाएगा तो मैं श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं. ”

 

View this post on Instagram

 

Waiting for your favourite song to arrive be like…. #Womaniya #SaandKiAankh

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

गीतकार राज शेखर कहते हैं, “यह गीत नारीत्व की महिमा का उत्सव है. यह वो आवाज़ है, जो ज्यादातर पुरुष प्रधान समाज में अनसुनी है. यह हमारी दादी, माताओं और अन्य लोगों के संघर्षों के लिए एक श्रद्धांजलि है.”

ये भी पढ़ें- वैब सीरीज रिव्यू: जानें क्या देखें

 

View this post on Instagram

 

Dekhegi yeh duniya ab….. #Womaniya #SaandKiAankh

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ईवीपी और ज़ी म्यूजिक के प्रमुख, अनुराग बेदी कहते हैं, “ज़ी म्यूजिक में हम सभी को इस तरह के एल्बम के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है. ‘वुमनिया’ एक मजेदार गीत है जो स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है और यह एक ही समय में समकालीन और देहाती है.  संगीत भागीदारों के रूप में, हमें फिल्म की कहानी को आगे ले जाने का मौका मिलने पर खुशी है. ”

इस दिवाली पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म, ‘सांड की आंख’ भारत की सबसे उम्रदराज़ शार्पशूटर, प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की एक प्रेरणादायक यात्रा है.  रिलायंस एंटरटेनमेंट और अनुराग कश्यप और चाक और चीज़ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. इसे प्रशंसित पटकथा लेखके तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है वहीँ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई जी. इस फ़िल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

ये भी पढ़ें- पति निक के बारे में बोलीं प्रियंका, कहा-शादी के बाद शांत हो गई हूं

‘सांड की आंख’ की कास्टिंग पर बोलीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, कही ये बात

बौलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख के ट्रेलर की एक तरफ जबरदस्त तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कास्ट को लेकर भी कई कमेंट्स आ रहे हैं. अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने फिल्म के लिए सही उम्र के एक्टर्स ना लेने पर निराशा जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या कहा सोनी राजदान ने…

सोनी राजदान ने कही ये बात

सोनी ने दरअसल, एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, मैं दोनों एक्ट्रेसेस (तापसी और भूमि) से प्यार करती हूं और मुझे पता है कि बौक्स औफिस के बारे में सोचना पड़ता है. लेकिन फिर 60 साल के इंसान की कहानी बनाना ही क्यों? जब आप उसमें असली के 60 साल के लोग नहीं ले सकते. सोनी ने आगे कहा, ‘मैं बस ये कह रही हूं कि ये बौलीवुड के स्टीरियोटाइप तोड़ने की बातें बकवास हैं, अगर हमें आखिर में आकर यही करना है तो.’

 

View this post on Instagram

 

Sometimes it’s good to get the animal in you out of the closet …

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

अनुपम खेर को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

Reflections in black and white …

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

सोनी ने एंड में कहा, ‘मैं ये समझती हूं कि अनुपम खेर को यंग एज में फिल्म ‘सारांश’ में 60 साल के आदमी का किरदार निभाना पड़ा था और ये बात उनके करियर के लिए अच्छी साबित हुई. तो एक डायरेक्टर को फिल्म बनाते समय बांधकर रखना भी सही नहीं है. वैसे ही बड़ी उम्र के एक्टर्स के लिए काम इतना कम हो गया है कि किसी को भी बुरा लगेगा.’

 

View this post on Instagram

 

Laut ke buddhu ghar ko aaye ????? ?: @houseofmasaba ?: @birdhichand

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

बता दें कि सोनी से पहले नीना गुप्ता ने भी कास्ट को लेकर कमेंट किया था. दरअसल, एक फैन ने नीना गुप्ता से ट्विटर पर कहा था कि अगर ‘सांड की आंख’ में नीना गुप्ता और शबाना आजमी को लिया जाता तो कैसा होता? जिस पर नीना ने कहा था, मैं भी वही सोच रही थी. हमारी उम्र के रोल तो कम से हमें करने दो. फिल्म सांड की आंख की बात करें तो ये हरियाणा की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की ज़िंदगी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- Vogue Beauty Award: मलाइका अरोड़ा का ये हौट अवतार देख अर्जुन ने किया ये कमेंट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें